-सीतापुर में आबकारी निरीक्षक की संदिग्ध मौत,पुलिस जाँच में जुटी
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के बदायूं में दबंगो ने जहाँ पुलिस टीम पर हमला कर दिया वहीं प्रतापगढ़ में एक वकील पर भी जानलेवा हमला हो गया।वहीं सीतापुर में आबकारी निरीक्षक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है,हलांकि पुलिस सभी मामलों की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है ।
बदायूं में एक सिपाही को कुछ दबंगों ने घर में भीतर खींच कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी । हमलावरों ने साथी होमगार्ड को भी घेर लिया लेकिन वो किसी तरह बचकर मौके से भाग निकला।मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हमलावरों से छुड़ाया। जिसके बाद घायल सिपाही का जिला अस्पताल में कराया गया। उसहैत थाना क्षेत्र के किसनी खेड़ा गांव के रहने वाले कल्लू व रानी ठाकुर आदि ने पिछले दिनों थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी जमीन पर गांव के ही अब्दुल ने गोबर के उपले बनाना शुरू कर दिए हैं। विरोध करने पर झगड़े को उतारू हो जाते है।इस पर थाने में तैनात सिपाही ब्रजेश सिंह एक होमगार्ड को लेकर गांव पहुंचा और दोनों पक्षों को थाने आने को कहा।मौके पर मौजूद अब्दुल से कहा कि जमीन पर उपले न थोपे और उन्हें कल तक हटा ले। वहां से लौटते वक्त सिपाही पुनः अब्दुल के घर पहुंचा और उपले निर्धारित समय में हटाने को कहा।उसी समय अब्दुल और उसके परिवार के लोगों और समर्थकों ने सिपाही व होमगार्ड को घर के भीतर खींचना शुरू कर दिया। होमगार्ड मौके से बचकर भाग निकला लेकिन सिपाही को घर में बंधक बनाकर लाठी-डंडा समेत धारदार हथियार से प्रहार शुरू कर दिए।होमगार्ड ने यूपी 112 समेत थाना व चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद वहां थाने की पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई।जहाँ पर इलाज कराया गया है।एसएचओ उसहैत विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल घायल का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।