स्टॉकहोम:एम्ब्रेयर से सैन्य परिवहन विमान खरीदेगा स्वीडन

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

स्टॉकहोम: ब्राजील की विमान निर्माता कंपनी एम्ब्रेयर से स्वीडन चार सी-390 सैन्य परिवहन विमान खरीदेगा।एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि स्वीडन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्वीडन चार नए सामरिक परिवहन विमानों की खरीद में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है। नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया के साथ मिलकर स्वीडन ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर से सी-390 विमान खरीद रहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  विमान की डिलीवरी की तारीखों के बारे में नीदरलैंड और एम्ब्रेयर के बीच अंतिम बातचीत चल रही है। सेवा में मौजूद टीपी 84 (सी-130एच) विमान पहली बार 1960 के दशक में खरीदे गए थे और उन्हें बदलने की आवश्यकता है।इस परिवहन विमान खरीद से स्वीडन सैन्य क्षमता और मजबूत होगी ।

बतादे कि एम्ब्रेयर सी-390 मिलेनियम एक मध्यम आकार का, ट्विन-इंजन , जेट-संचालित सैन्य परिवहन विमान है जिसे ब्राजील केएयरोस्पेस निर्माता एम्ब्रेयर द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह कंपनी द्वारा अब तक निर्मित सबसे भारी विमान है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *