LUCKNOW: फर्जी निस्तारण से डीएम खफा,नायब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण,क्लिक करें और भी खबरें

-नगर पंचायत की करोड़ो कीमत की एक बीघे जमीन पर प्लाटिंग किये जाने की ढाई माह पहले हुयी शिकायत के फर्जी निस्तारण पर डीएम ने नायब तहसीलदार को स्पष्टीकरण जारी करते हुये वेतन रोकने के दिये निर्देश

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज नगर पंचायत में तीन करोड़ रूपये कीमत की हाइवे से सटी एक बीघे आबादी की जमीन को फर्जी प्रपत्रो के सहारे बाहरी व्यक्ति के नाम दर्ज कर नगर पंचायत के सविंदाकर्मी व लेखपाल की मिलीभगत से प्लाटिंग कराये जाने का आरोप लगाये हुये आधा दर्जन सभासदो ने ढाई माह पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।डीएम ने पूरे मामले की जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व व ए आईजी स्टांप को सौंपी थी,लेकिन तत्कालीन अधिकारियों  ने पूरे मामले में खेल करते हुये तहसील स्तर पर नायाब तहसील से शिकायत का फर्जी निस्तारण करा दिया था।

इसको लेकर शनिवार को तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी से सभासद हिमांशु तिवारी समेत अन्य सभासदो ने पूरे मामले की दोबारा शिकायत कर कार्यवाही ना होने की बात कही तो डीएम का पारा सातवे आसमान पर चढ गया, उन्होने नाराजगी जताते हुये नायाब तहसीलदार प्रियंवदा मिश्रा को स्पष्टीकरण जारी करते हुये वेतन बांधित करने के निर्देश दिये।

दूसरी शिकायत जिलाधिकारी से मऊ गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने करते हुये बताया राधास्वामी सत्संग स्थल के सामने से मऊ गांव जाने वाले पीडब्लूडी से बने मुख्य मार्ग की चौड़ाई तीन मीटर है उक्त मार्ग के किनारे ही यूपीएएल फैक्ट्री द्वारा तीन बड़े वेयरहाउस का निर्माण किया जा रहा है,मार्ग के एक तरफ यूपीएएल की बाउड्री व दूसरी तरफ वेयर हाउसो की बाउड्री का निर्माण किया जा रहा है.सड़क पहले से पतली होने व दोनो तरफ बाउड्रीवाल होने से ग्रामीणो का निकलना मुश्किल हो जायेगा।भविष्य में फायर बिग्रेड,स्कूली वाहन,एम्बुलेंस भी नहीं  निकल पायेगी।जबकि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्रधिकरण को हल्का लेखपाल सुशील गुप्ता द्वारा जांच कर भेजी गयी रिपोर्ट में वेयर हाउसो का 6 मीटर पक्की सड़क पर होना दिखाया गया है।ग्रामीणो ने बाउड्री वाल के निर्माण को तत्काल रूकवाये जाने के साथ मार्ग का चौड़ीकरण कराये जाने की मांग की‌।

डीएम ने मौके पर मौजूद अधिशाषी अभियंता खण्ड 2 राजेश कुमार व नायब तहसीलदार भानू त्रिपाठी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये जिसके बाद सम्बंधित अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे तो मौके पर तीन मीटर ही पक्की सड़क बनी हुयी मिली।जिसके बाद अधिकारियो ने बाउड्री वाल का निर्माण तत्काल रूकवा दिया।वही  आगे की कार्यवाही के लिये डीएम को रिपोर्ट भेजी है।तीसरी शिकायत मोहनलालगंज के गौरा निवासी मीना ने करते हुये बताया अपनी कृषि योग्य भूमि की मेड़बंदी कराये जाने के लिये एसडीएम न्यायालय में धारा-24के अन्तर्गत वाद डाला था,एसडीएम ने 11सितम्बर2023 को मेड़बंदी कराये जाने का आदेश भी दिया था लेकिन अब तक जमीन की मेड़बंदी नही हो सकी।डीएम ने तहसीलदार को राजस्व टीम मौके पर भेजकर जमीन की तत्काल मेड़बंदी कराये जाने के आदेश दिये।सम्पूर्ण समाधा‌न दिवस में सीडीओ अजय जैन,एडीएम पूर्वी अमित कुमार,एसडीएम अंकित शुक्ला,एसीपी रजनीश वर्मा,तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

बिल्डर पर जमीन की रजिस्ट्री का बकाया 9लाख रूपये ना देने का लगा आरोप…

मोहनलालगंज के भावाखेड़ा निवासी महिला किसान पदमावती सिंह ने डीएम से शिकायत करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य जमीन गांटा स०-277रकबा 0.922हेक्टेयर से रकबा 0.416 हेक्टेयर की रजिस्ट्री पदमजा इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पदमजा सिंह निवासी वृदावंन योजना थाना पीजीआई के नाम 27सितम्बर2023 को की थी बैनामें में अंकित 9लाख रूपये की चेको का भुगतान अब तक उसे नही मिला है।पीड़िता ने बताया पैसे मांगने पर निदेशक व उसके लोग धमकाते है अब पैसे नही देगे जो करना हो कर लो मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।डीएम ने महिला किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुय मोहनलालगंज पुलिस को जांच कर कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।

आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी की चार बीघे जमीन जालसाजो ने फर्जी किसान खड़ा कर बेची
-निगोहां के पुरहिया गांव में आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी की साढे तीन करोड़ रूपये कीमत की चार बीघे जमीन जालसाजो ने फर्जी किसान खड़ा कर बेची,पीड़ित ने एसीपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में सक्रिय जालसाजो द्वारा फर्जी तरीके से किसानो की जमीने बेचने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है,एक बार फिर जालसाजो ने आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी की निगोहां के पुरहिया गांव में स्थित साढे तीन करोड़ रूपये कीमत की चार बीघे जमीन की फर्जी किसान व गवाह खड़ा कर रजिस्ट्री कर दी।रिटायर्ड बुजुर्ग अधिकारी को फर्जीवाड़े का पता चला तो उसके पैरो ताले जमीन खिसक गयी‌।पीड़ित ने शनिवार को पूरे मामले की एसीपी मोहनलालगंज से लिखित शिकायत कर जालसाजो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज पुलिस को जांच कर जालसाजो पर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट मांगी है।निगोहां के पुरहिया गांव निवासी बुजुर्ग चंद्र किशोर ने एसीपी रजनीश वर्मा से सम्पूर्ण समाधान दिवस मे मिलकर लिखित शिकायत करते हुये बताया वो आईटीआई विभाग में मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त है ओर परिवार के साथ रायबरेली शहर में रहते है,उनकी चार बीघे के करीब कृषि योग्य जमीन जिसकी कीमत तीन करोड़ रूपये के आस-पास है पैतृक गांव पुरहिया में है उक्त जमीन पर नजर गड़ाये जालसाजो ने फर्जी प्रपत्रो व कूटरचित दस्तावेजो के सहारे उनकी पूरी जमीन को मोहनलालगंज सब रजिस्टार कार्यालय में 26अप्रैल2025 को फर्जी किसान व गवाह खड़ा कर मात्र 20लाख रूपये में क्रेता ईशा त्यागी निवासी जावित्री हास्पिटल तेलीबाग थाना पीजीआई को बेच दी।पूरे फर्जीवाड़े में राजू मिश्रा निवासी पुरहिया व अमित शर्मा निवासी अमीनाबाद को गवाह बनाया गया।बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी चंद्र किशोर ने बताया जब उसे अपनी पैतृक जमीन फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री होने का पता चला तो उसके होश उड़ गये।बुजुर्ग ने एसीपी से की गयी शिकायत में आरोप लगाया है क्रेता ईशा त्यागी ने ही फर्जी किसान व गवाह खड़ाकर उसकी बेशकीमती जमीन को कुछ लाख रूपये बैनामें में दर्शाकर अपने नाम रजिस्ट्री करा ली।एसीपी रजनीश वर्मा ने पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज इंस्पेक्टर को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी है।

नवगठित ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने की बैठक
-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांवो में एक बार फिर सक्रिय हुयी ग्राम सुरक्षा समितियां,एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने बैठक कर सदस्यो को बताये उनके कार्य

कानून व्यवस्था बनाए रखने में मददगार ग्राम सुरक्षा समितियां मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांवो में एक बार फिर जीवित हो गयी.शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने नवगठित ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यो समेत प्रधानो व संभ्रांत लोगो के साथ बैठक की।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा अपराध रोकने के लिये गांवो में समितियां बनाई गयी है। जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिए पहले भी गांवो में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती। गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिले। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने कहा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठक होगी, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल रहेगा। प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय सुरक्षा समिति गठित की गयी है।समितियो के सदस्यो को वाटस एप ग्रुप बनाकर उससे जोड़ा जायेगा जिससे गांवो की हर गतिविधि की जानकारी पुलिस को मिलेगी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद लोगो को महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कहा इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने चौपाल में मौजूद युवाओ को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थित नुकसान के बारे में बताते हुये नशा शरीर के लिये बेहद खतरनाक है ओर अपराध का मुख्य कारण है इस लिए नशे से बिल्कुल दूर रहें।ग्रामीणो से सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की अपील की।वही गांवो में अवैध शराब बनने व तस्करी समेत किसी भी तरह के मादक पदार्थो की बिक्री की सूचना भी तत्काल पुलिस को देने की अपील की।बैठक में अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,प्रधा‌न ललित शुक्ला समेत सभी उपनिरीक्षक व संभ्रांत लोग मौजूद रहें।

 पेंटर ने फांसी लगाकर दी जान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा पदमिनखेड़ा निवासी करन रावत(20)पुत्र रामआसरे रावत पेंटिग का काम करता था,बीते
कई दिनो से गांव में ही करन अपने भाईयो के साथ पेंटिग का काम कर रहा था,दोपहर सवा बारह बजे के करीब भाईयो से बिना कुछ बताये वो काम अधूरा छोड़कर घर जाने की बात कहकर निकला था ओर चुपचाप अपनी बाग में लगे आम के पेड़ की डाल में मफलर के फंदे के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी।खेतो में काम रहे लोगो ने जब आम के पेड़ में युवक करन का शव लटकता देखा तो आनन-फानन मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतारकर परिजनो को सूचना दी‌।सूचना के बाद पिता समेत परिजन मौके पर पहुंचे‌ तो कोहराम मच गया।जानकारी पाकर चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पुलिस को मौके से मृतक की चप्पले व मोबाइल फोन मिला है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया युवक के आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है,शव को पीएम के लिये भेजा है रिपोट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *