- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के मगटईया गांव में एक नौकर ने मालिक के घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।गुरूवार की सुबह मालिक ने छत पर जाने पर नौकर का शव लटकता देख पुलिस व परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक नौकर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां के दयालपुर नजरा अंघेमऊ निवासी मनोज शर्मा ने बताया उनका बेटा सुजीत शर्मा(19वर्ष)बीते तीन साल से रामविलास साहू निवासी मगटईया की दुकान में काम करता था ओर मालिक के घर पर ही रहता था,बीते बुद्ववार की शाम बेटा सुजीत घर आया था जिसके बाद वापस मालिक के घर चला गया ओर देर रात मालिक के घर के प्रथम तल की छत पर टीनशेड में लगे लोहे के पाइप में प्लास्टिक की रस्सी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गुरूवार की सुबह छत पर जाने पर मालिक ने नौकर सुजीत का शव फांसी के फंदे से लटकता देखा तो पुलिस समेत परिजनो को सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला था मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदी था,जिसके चलते ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी।पीएम रिपोट में भी मौत का कारण हैंगिग आयी है।
अवैध मिट्टी खनन मामले में तीन के विरूद्व मुकदमा दर्ज,खान अधिकारी की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात साथियो के विरूद्व दर्ज कराया मुकदमा
निगोहां थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में वन विभाग के जगंल में रात के अधेरे में चोरी छुपे अवैध मिट्टी खनन के मामले में खान अधिकारी ने तीन खनन माफियाओ समेत अज्ञात साथियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया है।बीते मगंलवार की देर रात निगोहां पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर मौके पर छापेमारी कर एक मिट्टी लदा डम्फर व जेसीबी पकड़कर सीज किया था।खान अधिकारी दिनेश कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते बताया बक्तौरीखेड़ा में वनविभाग के जगंल से चोरी छुपे अवैध रूप से खनन कर 480घनमीटर मिट्टी निकलकर बेच दी थी।लेखपाल की सूचना के बाद मौके पर जाकर जांच के दौरान प्रदीप यादव उर्फ कल्लू यादव निवासी बदनखेड़ा थाना निगोहां व कुंदन सिंह उर्फ अभिषेक सिंह निवासी भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज व कमलेश यादव द्वारा अपने अज्ञात साथियो के साथ मिलकर खनन किया जाना पाया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया खान अधिकारी की तहरीर पर अवैध खनन के मामले में तीन नामजद आरोपियो समेत अज्ञात साथियो पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
अफवाहों पर ध्यान न दें फायदेमंद है वक्फ बिल:एसीपी
लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने बाद गुरुवार को मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने पुलिस बल के साथ सर्किल के सभी थाना क्षेत्रो के संवेदनशील स्थलों पर भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।मोहनलालगंज के मऊ गांव में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह के साथ जनता के बीच चौपाल लगाई। लोगों से कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, वक्फ बिल आम जन समेत पूरे देश के लिए फायदेमंद है। समय के अनुसार नियम कायदों और एक्ट आदि में संशोधन किया जाता है। पहले हमारे पुलिस विभाग में ही अंग्रेजों के समय की आईपीसी की धाराएं चलती हैं। अब समय बीएनएस और बीएनएसएस लागू की गई है। उसी तरह वक्फ बिल में संशोधन किया गया है। फिर भी किसी ने अगर अफवाह फैलाई और तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अराजकता और उपद्रव करने की कोशिश की तो सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके बाद तमाम लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की शपथ और बिल का समर्थन करने का दावा किया।इस मौके पर एसएसआई यशवंत सिंह,चौकी इंचार्ज बीर बहादुर दुबे मौजूद रहें।
कनकहा में 32बीघे चारागाह की जमीन से प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कनकहा में गुरूवार को प्रशासन ने अभियान चलाकर 32बीघे के करीब चारागाह की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।पुलिस ने अवैध रूप से चारागाह की जमीन पर बोई गयी गेंहू की पकी फसल को मशीन से कटवाकर गेंहू क्रय केन्द्र में जमा कराया।उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया तहसील क्षेत्र के कनकहा गांव में गांटा स०-1856,1875,1869 जो कि सरकारी अभिलेखो में चारागाह दर्ज है जो कि 32बीघे के करीब थी, उक्त भूमि कर स्थानीय लोग अवैध रूप से कब्जा कर खेती कर रहे थे ओर मौजूदा समय में गेंहू की फसल बो रखी थी,राजस्व परिषद के आदेश के क्रम में गुरूवार को चारागाह की जमीन से कब्जा हटाने के लिये तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी, कानूनगो शिव नारायन सिंह,लेखपाल सत्येंद्र सिंह समेत राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया था,टीम ने मौके जाकर चारागाह की जमीन पर पकी खड़ी गेहूं की फसल को मशीन से कटवाकर गेहूं को क्रय केन्द्र मऊ में जमा कराया गया।एसडीएम ने बताया सरकारी जमीन पर बटाई के रूप में खेती करने वाले गरीब परिवारो को चिंहित कर गेंहू का कुछ भाग उन्हे वापस किया जायेगा।