- REPORT BY:RAM YADAV || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सोमवार देर शाम भारतीय किसान यूनियन के लखनऊ जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने चिनहट थाने में प्रभारी निरीक्षक चिनहट को अपने लेटर पैड पर एक मांग पत्र देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग एवं भद्दी टिप्पणी करने वाले तथा राकेश टिकट का सर कलम करने पर लख रुपए का इनाम देने की बात करने वाले अमित चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के मुताबिक चौधरी राकेश टिकैत किसानों के मसीहा हैं और उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी किसान समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी विषय को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर उनके साथ किसान यूनियन के विकास यादव समेत दर्जनों समर्थक मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा के मुताबिक राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से किसानों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सोते समय महिला की गला रेत कर हत्या गांव में फैली सनसनी
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी के अंतर्गत सेमरा गांव निवासी 40 वर्षीय ऊषा सिंह का शव उन्हीं के घर में मिला। धारदार हथियार से ऊषा का गला रेता गया है, जबकि शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान भी बताए जा रहे हैं। महिला की हुई निर्मम हत्या की खबर मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ मौके पर छानबीन की। हत्या का शक करीबियों पर गहरा रहा है।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि कातिलों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही हत्यारे पकड़ लिए जाएंगे।चिनहट क्षेत्र स्थित सेमरा गांव निवासी 40 ऊषा सिंह पति की मौत के बाद अपनी बेटी के साथ रहती थीं। रोज की तरह शुक्रवार की रात ऊषा बेटी के साथ घर में सो रही थीं कि देर रात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से कत्ल कर दिया खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की।बताया जा रहा है कि पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक धारदार शीशा मिला है। आंशका जताई जा रही है कि कातिलों ने सोते समय इसी धारदार हथियार शीशे गला रेत कर मौत की नींद सुलाया गया है। जानकारों की मानें तो इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर चिनहट थाना क्षेत्र कि मटियारी चौकी के अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय शाहिद पुत्र इब्राहिम नाम के युवक व एक लड़की को हिरासत में ले लिया और गहनता से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 में मृतका के बेटी शाहिद नाम के युवक के साथ कहीं चली गई थी, जिसका मुकदमा चिनहट थाने में दर्ज है। यह भी बताया जा रहा है कि यह बात ऊषा सिंह को नागवार गुजर रही थी और इसका विरोध भी कर रही थी। इससे आंशका जताई जा रही है कि बीच में रोड़ा बनी ऊषा सिंह की हत्या किसी पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि किसी करीबी ने है मौत की नींद सुला दिया।सेमरा गांव निवासी ऊषा सिंह की हत्या की मिलते ही मानो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बयान देते हुए कहा कि कातिलों की खोज में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन और मीडिया 11 के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन
एस आर इलेवन ने मीडिया इलेवन को दी शिकस्त
बी.के.टी स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के प्रांगण में रविवार को एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें एस आर इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस विशेष आयोजन में मीडिया जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों और एस आर ग्रुप के शिक्षकों ने मिलकर खेल भावना को बढ़ावा दिया।मैच की शुरुआत मीडिया इलेवन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के फैसले के साथ हुई। शुरुआती झटकों के बावजूद, प्रहलाद सिंह (43 गेंदों में 36 रन) और अर्पित यादव (33 गेंदों में 41 रन) की बेहतरीन पारियों के दम पर मीडिया इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।दूसरी पारी में, एस आर इलेवन ने संयम और समझदारी से लक्ष्य का पीछा किया और तीन गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की जीत में रौनक खान, आशीष यादव, और पीयूष सिंह चौहान की पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा, “मीडिया के साथ खेला गया यह दोस्ताना मैच अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक रहा। मीडिया जगत के प्रतिनिधियों ने यह साबित कर दिया कि कलम के साथ-साथ वे बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाएगा, जिससे आपसी सहयोग, सौहार्द और खेल भावना को और बल मिले।इस आयोजन ने शिक्षा और मीडिया जगत के बीच एक नए प्रकार की सहभागिता और आपसी संबंधों को मज़बूती प्रदान की है।