- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
मनीला:उत्तरी फिलीपींस में पर्यटकों को ले जा रही वैन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण पांच यात्रियों की मौत हो गई,वहीँ नौ अन्य लोग घायल हो गए।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार को रात करीब 10 बजे मनीला के उत्तर में माउंटेन प्रांत के एक कस्बे सदांगा में हुई।जहाँ पर वैन सड़क से घिसट गई और नदी में गिर गई , जिसके चलते घटनास्थल पर ही तीन पुरुष और दो महिला यात्रियों की मौत हो गई।जानकारी होने पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे बचाव दल ने तत्काल रस्सियों का उपयोग कर खड्ड से नीचे उतकर जीवित बचे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दुर्घटना में घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।