LUCKNOW:लापरवाही हुई तो खैर नहीं,रामनवमी पर हों सुरक्षा के बेहतर प्रबंध

-यूपी डीजीपी ने प्रदेश भर के पुलिस अफसरों को किया अलर्ट, कहा इस वर्ष और भी बेहतर हो सुरक्षा प्रबन्ध

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें चैत्र रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध और यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए है।डीजीपी नें कहा कि इसमेँ कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नही है, लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई होंगी।डीजीपी प्रशान्त कुमार नें सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को चैत्र से कहा है कि नवरात्र पर कहा कि कमिश्नरेट और जिलों के प्रसिद्ध देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को लेकर पुख्ता प्रबंध को कहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यद्वार पर प्रवेश नियन्त्रण एवं एण्टीसोबोटॉज चेकिंग की व्यवस्था की जाय तथा पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यिूटी लगायी जाये। जुलूस व शोभा यात्रा के साथ बाक्स फार्मेट में पुलिस कर्मियों की ड्यिूटी लगायी जाये।

सभी धार्मिक स्थलों पर लगे पर्याप्त पुलिस बल,चिन्हित हो हॉट स्पॉट

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि अयोध्या जिले में अत्यधिक भीड़ की सम्भावना को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैरिकेटिंग एवं पार्किंग की व्यवस्था की जाये। सभी धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाये। सभी थाना क्षेत्रों में त्यौहार को लेकर हॉट स्पॉट चिन्हित किये जायें तथा प्रत्येक पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी और मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहकर समस्याओं का समाधान कराये।डीजीपी नें कहा कि बीते वर्षों की संवेदनशीलता का आंकलन कर इस बार कड़े प्रबंध किये जाये। शान्ति समितियों, कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ बैठकें कर सभी अपर जिला मजिस्ट्रेट व उप जिला मजिस्ट्रेट तथा अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी संबंधित विभागों से समन्वयक बनाकर हर व्यवस्था पूरी कर ले। मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई, प्रकाश, बिजली आदि की व्यवस्था करा ली जाये। किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरु करने हेतु अनुमति कदापि न दी जाये।

शरारती एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की जाये कड़ी कार्रवाई

डीजीपी नें कहा कि सभी थानों के त्यौहार रजिस्टरों व अन्य सूचनाओं का वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परीक्षण कर ले जिससे इस त्यौहार पर कहीं कोई समस्या तनाव उत्पन्न न हों। यदि इस त्यौहार को लेकर इस वर्ष कोई समस्या तनाव है तो उसका पहले ही समाधान कर ले।जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूस एवं शोभा यात्राओं के मार्गों सहित सभी संवेदनशील स्थानों का संयुक्त भ्रमण किया जाये। दंगा नियंत्रण योजना का पुनः अभ्यास कर उपकरणों का निरीक्षण कर सभी तैयारी पूर्ण कर ले। सभी कर्मचारियों की एण्टी राइट इक्यूपमेंट के साथ ड्यिूटी लगायी जाये।शरारती एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।डीजीपी नें कहा कि यूपी-112 के वाहनों का संवेदनशील मार्गो व स्थलों पर व्यवस्थापन कर अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त एवं पेट्रोलिंग करायी जाये।

घाटों पर हों बेहतर व्यवस्था, भीड़ भाड़ वाले स्थानों की कराई जाये चेकिंग

डीजीपी नें कहा कि श्रद्धांलुओं के नदी व जलाशयों में स्नान को लेकर घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध किये जाये। जरूरत के मुताबिक नाव एवं गोताखोरों की तैनाती की जाये।अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आपात चिकित्सा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था की जाये।अग्निशमन यंत्रों व अग्निशमन वाहनों को लगाया जाये। सीसीटीवी कैमरों, वीडियोंग्राफी टीम एवं ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाये।रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध किये जाय और चेकिंग, फ्रिस्किंग, डॉग स्क्वाड, एण्टी सोबोटॉज तथा बम डिस्पोजल स्क्वायड की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान व यातायात के सुगम संचालन हेतु रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाये।सभी जिलों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाये।

नियमित रूप से हों प्रातः कालीन चेकिंग

डीजीपी नें कहा कि प्रातः काल नियमित रूप से चेेकिंग की जाये।छोटी से छोटी सूचनाओं को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाये।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की चौबीसों घंटे निगरानी की जाये। आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *