– यूपी एसटीएफ ने छिवकी रेलवे स्टेशन से दबोचा
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने विकासनगर में बुलियन कारोबारी के मुनीम से 6.80 लाख रुपये लूटकाण्ड में शामिल एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सुशील मिश्रा उर्फ रज्जन को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। हालांकि इससे पहले एसटीएफ मास्टरमाइंड समेत कई लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही के मुताबिक, विकास नगर में मुनीम से लूट में शामिल एक लाख रुपये का इनामी बदमाश प्रतापगढ़ के जेठवारा निवासी सुशील मिश्रा उर्फ रज्जन को छिवकी रेलवे स्टेशन से टीम ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सुशील ने बताया कि उसका साथी प्रेम बहादुर सिंह वर्ष 2023 में पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर था। कुछ दिन काम करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी। एक महीने से वह फिर से ड्राइवरी करने लगा। उसने बताया कि बुलियन कारोबारी पंकज अग्रवाल अक्सर बड़ी रकम लेकर आते हैं। यह बात प्रेम बहादुर को पता थी। वह भी कई बार कारोबारी के साथ अलग-अलग जगहों पर गया था। काराबारी के अलावा उनका मुनीम अमित सैनी सर्राफा कारोबारियों के यहां से तकादा करने के लिए जाता था। उसके पास भी बड़ी रकम होती थी। ऐसे में प्रेम ने अमित को निशाना बनाने का प्लान बनाया।
नैनी जेल में हुई थी मुलाकात
सुशील ने पूछताछ में बताया कि लूट करने के लिए कई लोगों की जरूरत थी। लिहाजा, प्रेम बहादुर सिंह ने सोनेन्द्र सिंह को रुपये लाने वाले शख्स की बाइक का नम्बर और अन्य बातें बताई। इसके बाद उन लोगों ने लूट की साजिश रची। उसने बताया कि वह प्रतापगढ़ व नैनी जेल में रहा। वहीं पर उसकी मुलाकात अनुज मौर्या, सतीश सिंह और अन्य अपराधियों से हुई।