- REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 08 अप्रैल 2025
*Aaj ka Rashifal :मंगलवार 08 अप्रैल 2025 का दिन सभी 12 राशियों के लिए कुछ खास संदेश लेकर आया
है।आज के दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी असर डाल सकती है। नौकरीपेशा व बिजनेस करने वालों को नए अवसर मिल सकते हैं।अगर आपको भी जानना हैं कि मंगलवार का दिन आपके लिए कितना शुभ रहेगा तो एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है कि आप का विस्तृत दैनिक राशिफल ।*
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आप अपने सभी अच्छे इरादों के बावजूद टकराव की राह पर जा सकते हैं। आज बिना किसी झिझक के आगे बढ़ें और पहला कदम उठाएं। लोगों को अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में भूरे रंग का प्रयोग करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आपको यह समझने की ज़रूरत है कि अपनी जिद पर अड़े रहने से कोई समस्या हल नहीं होने वाली है। अपने विचारों को व्यक्त करते समय बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर -20 मिनट से लेकर 2 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
कोई आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश कर सकता है। अपनी बुद्धि और अपनी इच्छाशक्ति के बल पर किसी भी बाधा को दूर करने में सक्षम होंगे। आज के महत्वपूर्ण काम कल के लिए टाल दें। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पर्ल ग्रे रंग का प्रयोग करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें जो यह दिखाते हों कि मानो उनमें कोई कमी ही न हो। आज आप बहुत ज्यादा खुशी महसूस करेंगे और इसे दूसरों के साथ साझा करना चाहेंगे। बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
अपने अंदर की सर्वश्रेष्ठता को बाहर लाने के लिए कुछ नया प्रयोग करें। आप आज कॉम्पटेटिव मूड में रहेंगे। पर्सनल और प्रोफेशनल संबंधों में अपनी योग्यता और क्षमता का अच्छा उपयोग करें। समस्याओं को हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपके सामने आने वाले नए उपक्रमों और अपने आस-पास के लोगों का मूल्यांकन करने का एक अच्छा समय है। फिजूलखर्च करने से बचें। पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाएं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा।आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
दूसरे क्या सोचेंगे और क्या कहेंगे, इसका एक बहुत बड़ा डर आपको पीछे खींच सकता है। काम पर अपनी वैल्यू बढ़ाने का यह सही समय है। तनाव से बचने की जरूरत है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के हरे रंग का प्रयोग करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
यह समय है कि आप जो करना चाहते हैं, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। आप अपने आप को एक चैलेंजिंग सिचुएशन पा सकते हैं जिसमें आपको अपनी डिप्लोमेटिक एबिलिटीज और स्किल का का प्रयोग करना चाहिए। अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट से लेकर 11 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में मैरून रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
पिछले कुछ दिनों से जो चीज़ें निराशाजनक लग रही थीं, अब उतनी निराशाजनक नहीं लगेगीं। आज का दिन आपके लिए बहुत सारी निराशा लेकर आएगा। किसी भी तरह की गलतफहमी से बचें। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के हरे रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
अपने जीवन को थोड़ा रोमांचकारी बनाने की कोशिश करें। इस समय अपने आप को निराशा और तनाव न देने दें। खुद को ऐसे चीज़ों में शामिल करें जिनसे आपको खुशी मिलती हो। अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 1 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आपको कुछ पारिवारिक दायित्व पूरे करने पड़ सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। आप थोड़ा बिजी हो सकते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 6 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
यह समय है कि आप अपनी सारी नकारात्मकता और शिकायतों को दूर कर दें। वही कार्य करें जिससे आपको आराम महसूस हो। अधिक महत्वाकांक्षी भी महसूस कर सकते हैं। थोड़ी कोशिश और करें तो आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में समुद्री हरे रंग का प्रयोग करें।
आज मंगलवार का पंचाग
दिनांक -08 अप्रैल 2025 मास – चैत्र,दिन – मंगलवार,पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – शुक्ल पक्ष एकादशी (09.13 PM तक),शुक्ल पक्ष द्वादशी (09.13 PM से),सूर्योदय – 6.16 AM,सूर्यास्त – 6.41 PM,नक्षत्र – आश्लेषा (07.55 AM तक),मघा (07.55 AM से),त्योहार/व्रत – कामदा एकादशी,दिशाशूल – उत्तर,अभिजीत मुहूर्त –12.03 PM से 12.53 PM तक,अमृत काल – 05.29 AM से 07.11 AM,राहू काल – 03.34 PM से 05.07 PM,यम गण्ड – 09.22 AM से 10.55 AM,भद्रा – 11.42 AM तक,पंचक – नहीं