सरोजनीनगर:बंथरा के ऐन गांव से 40 वीं रामरथ से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ।सोमवार बंथरा के ऐन गांव से 40 वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा निःशुल्क बस सेवा का संचालन कर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रामभक्तों को अयोध्या दर्शन कराया गया। सुबह तडके ही गांव की महिलाए, बुजुर्ग और बच्चे विधायक की फ्री बस सेवा से अयोध्या जाने के लिए इकट्ठे हो गए। विधायक की टीम ने सभी को पटका पहनाकर बस पर बिठाया।

जय श्रीराम के उद्घोष और विधायक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए करीब 200 किलोमीटर की यात्रा कर तीर्थयात्री अयोध्या पहुंचे। यात्रा के दौरान विधायक की टीम चाय, नाश्ते से लेकर भोजन, प्रसाद सहित यात्रियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखती नजर आई। तेज धूप में किसी श्रद्धालु को समस्या न हो इसके लिए अयोध्या धाम में विभिन्न स्थलों के दर्शन के लिए बैटरी रिक्शा का प्रबंध किया गया। श्रद्धालुओं को समय – समय पर जूस, शीतल पेय, शिकंजी आदि उपलब्ध कराई गयी।श्रद्धालुओं ने हनुमान गढ़ी, राम मंदिर, दशरथ महल, कनक भवन, राम की पैडी आदि धार्मिक महत्व के स्थलों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। अधिकाँश यात्रों के लिए भव्य राम मंदिर के दर्शन का यह पहला अनुभव था। राम जन्मोत्सव के श्रृंगार और कार्यक्रमों के मौके पर राम मंदिर के दर्शन कर भावुक नजर आ रहे श्रद्धलुओं ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस सम्बन्ध में डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है, ”हर वृद्धजन को आराध्य प्रभु श्रीराम के दिव्य आशीर्वाद का अनुभव कराकर उनके जीवन में आनंद और संतोष के पल जोड़ने के उद्देश्य से यह बस सेवा अनवरत जारी रहेगी।

‘ज्ञात हो कि सितम्बर 2022 में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी इस निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से अब तक वृद्धाश्रम के वृद्धजन, रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्ति केन्द्रों के प्रशिनार्थी, स्कूली बच्चों सहित करीब 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराया जा चुका है।

 बिजनौर में एक गाय ने तीन बच्चों को एक साथ दिया जन्म,दो बछिया एक बछड़े तीनों पूरी तरह स्वस्थ

इंसानों की तरह गाय भी एक से अधिक बच्चों को जन्म दे सकती है, हालांकि, यह काफी दुलर्भ है और ऐसी तस्वीरें बहुत कम दिखाई देती हैं।बहुत कम ऐसा होता है कि गाय एक से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया जाता, बीती रविवार को बिजनौर में एक गाय ने तीन बच्चों को जन्म दिया, जिसमें दो बछिया और एक बछड़ा है। सरोजनीनगर के बिजनौर से एक अनोखा मामला देखने को मिला है, जिसे सुनकर और देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जायेंगे। यहां पर एक गाय ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। जिसमें दो बछिया और एक बछड़ा है, तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं, एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खबर आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।यह अनोखा मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के औरा बैली कॉलोनी का हैं, यहां के निवासी महेंद्र सिंह के यहां एक गाय ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें दो बछिया और एक बछड़ा है। तीनो एक ही समान है, सबसे बड़ी बात, तीनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि एक से अधिक बछड़ों के जन्म में कई बार वो पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं रहते, एक साथ तीन बच्चों के जन्म से महेंद्र सिंह के घर में खुशी का माहौल है, महेंद्र सिंह ने बताया कि सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है कि गाय के तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है और दूध पी रहे हैं जो अपने आप में बड़ी बात है। महेंद्र सिंह जब से गाय नहीं बच्चों को जन्म है उनको हाथों से सहला रहे हैं सबसे बड़ी बात तीनों बच्चे बहुत तंदुरुस्त है तो कहीं से कमजोर नजर नहीं आते।

कार पर गिरी लोहे की प्लेट बाल-बाल बचे गाड़ी मालिक

-बंथरा थाना क्षेत्र की घटना,पीएनसी कंपनी लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते बचा

सोमवार की सुबह बंथरा थाना क्षेत्र में एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे सड़क का निर्माण कार्य कर रही पीएनसी कंपनी की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बंथरा थाना क्षेत्र के जुनाबगंज स्थित प्रसाद हॉस्पिटल के सामने से गाड़ी मालिक कुणाल राज पुत्र सुरेश चंद्र राज उम्र लगभग 35 वर्ष किदवई नगर कानपुर, लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क से लखनऊ की तरफ जा रहें थे कि पीएनसी कंपनी की भारी लापरवाही से करीब 50 किलो वजन की लोहे की प्लेट सीधे गाड़ी के आगे शीशे के पास गिर गयी। गाड़ी मालिक स्वयं गाड़ी चला रहे रहे थे कि पिलर नंबर 167 प्रसाद हॉस्पिटल के सामने यह अनहोनी जैसी घटना घटते घटते रहे गई। पीएनसी कंपनी के द्वारा की गई लापरवाहियों की वजह से अब तक कई घटनाएं इस प्रकार की घट चुकी है। उसके बावजूद रवैया में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला है।यहां तक लोहे की चादर अन्य चीज गिरने से कई लोग लहूलुहान हो चुके हैं। जिनके मामले भी थाने तक पहुंचे कुछ में सुलह समझौता हो गया और कई मुकदमे भी दर्ज हुए। बिना सुरक्षा उपकरण अपनाएं किए जा रहे कार्य से इस प्रकार की घटनाएं घटते हुए अक्सर देखा जाता है। फिर भी लापरवाही और मनमानी का आलम यह है कि पीएनसी के अधिकारी और कर्मचारी अपनी हरकतों में सुधार नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले की किसी प्रकार की कोई शिकायत थाने पर नहीं आई हैं।

 डिप्टी सीएम के साथ फोटो डाल डिप्टी रेंजर दिखा रहा दबदबा,कद्दावर भाजपा नेता को फूफा बता क्षेत्र में जमा रखी है धमक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ काला चश्मा लगाए में लाल गोल घेरे में डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान

शासन में मेरी पहुंच जिले से लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक है। मेरे फूफा भाजपा के कद्दावर नेता हैं व लखनऊ जिला के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उनकी पकड़ उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार के नेताओं से है।मेरा सीधा परिचय उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से है, इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। यह किसी फिल्मी की कहनी नहीं है बल्कि सरोजनीनगर के वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान की है,जो तैनाती के समय से ही घूसखोरी, भ्रष्टाचार, सरकारी पेड़ों को चोरी से कटवाकर बेचे जाने जैसे तमाम गंभीर आरोपों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं।

इस डिप्टी रेंजर के द्वारा अपने विभाग में अधिकारियों एवं आम लोगों पर दबाव बनाने के लिए कहा जाता है कि मेरे फूफा राजेन्द्र सिंह राजू अमावां के रहने वाले हैं, भारतीय जनता पार्टी में लखनऊ जिले के उपाध्यक्ष रहे चुकें हैं और उन्होंने ने ही मेरी नियुक्ति बंथरा थाना क्षेत्र के अमावां बीट में करवाई है, जिसके चलते मैं बेझिझक होकर अपने तरीके से नौकरी कर रहा हूं। इतना ही नहीं इस  डिप्टी रेंजर के द्वारा अपना परिचय सीधे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बताया जाता है और इसने अभी बीते होली के पर्व पर रंग में रंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर कई मीडिया के लोगों के अलावा अन्य अनेक लोगों में पोस्ट शेयर की थी। इसके द्वारा यह फोटो इसलिए भेजी गई जिससे इसकी गलत हरकतों को लेकर विभागीय कोई अधिकारी कुछ न बोल सके और मीडियाकर्मी इसके द्वारा की जा रही खुले आम अनाप-शनाप अवैध धनउगाही सरकारी लकड़ी को लकड़ी माफियाओं के हाथ बिक्री करने जैसी तमाम गलत हरकतों को उजागर ना किया जा सके।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ की फोटो को डिप्टी रेंजर ए.के. सिंह चौहान ने कई मीडिया कर्मियों को व्यक्तिगत सोशल मीडिया पर दबाव बनाने के लिए भी शेयर किया गया था। यहां पर भी सवाल यह खड़ा होता है की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से इसकी कोई जान पहचान है कि नहीं या फिर होली जैसे महान पर्व के दौरान किसी अपने परिचित व्यक्ति के साथ यह उपमुख्यमंत्री से मिला था और  फोटो खींचकर शेयर की गई थी,लेकिन इतना जरूर है जिस तरीके से इसके द्वारा उस फोटो को सोशल मडिया पर शेयर कर दबाव बनाया जा रहा है, उससे डिप्टी सीएम की साख पर भी बट्टा लगा रहा है।इस संबंध डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात करने के लिए मोबाइल फोन नं 7007842947 मिलाया अरुण नामक व्यक्ति ने मोबाइल फोन उठाया गया और कहा मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है यह डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान कौन है, फोटो के बारे में पूछा तो बताया कौन-सी फोटो किसने कहां डाली है कोई जानकारी नहीं है।अब सच्चाई क्या है कोई नहीं जानता परन्तु इतना जरूर है किसी की भी फोटो किसी अपराधी,चोर, लुटेरे, डकैत,दलाल, भ्रष्ट व्यक्ति के साथ अगर देखीं जाती है तो लोग इसका आंकलन नाना प्रकार से लगाते हैं। डिप्टी रेंजर ए के सिंह चौहान द्वारा डाली गई डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ फोटो भी कुछ उसी प्रकार आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा लखनऊ ने कहा कि डिप्टी रेंजर हमारे रिलेशन में है लेकिन इनके गलत कार्यों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, अगर इनके द्वारा विभाग के नियमों के विपरीत कोई कार्य किया जाता है तो यह इनके और विभाग के बीच का मामला है, जिससे मेरा कुछ मतलब नहीं है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *