रायबरेली:अवैध संबंधो के चलते हुई पूर्व बीडीसी मनीष सैनी की हत्या,प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम

-पुलिस ने खोला 24 घंटे में राज,पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

रायबरेली:रायबरेली के शिवगढ़ थाना इलाके के मालिन के पुरवा के पूर्व बीडीसी मनीष सैनी की हत्या का पुलिस ने पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर हत्या करने वाले पत्नी प्रेमी सुनील कोरी और पत्नी रूबी को गिरफ्तार किया है।पकडे गये प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसने अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है,मृतक की पत्नी रूबी ने ही अपने पति पूर्व बीडीसी मनीष सैनी की हत्या कराई थी।पुलिस की माने तो पूर्व बीडीसी मनीष सैनी की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है,पत्नी रूबी ने ही इस घटना को अपने प्रेमी से अंजाम दिलवाया है।

बतादे कि बीते दिनों शिवगढ़ थाना के मालिन के पुरवा के रहने वाले पूर्व बीडीसी मनीष सैनी का शव गेहूं के खेत में मिला था,महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला मनीष सैनी मालिन के पुरवा अपनी ससुराल में आयोजित भंडारे में शामिल होने आया था।उसी दौरान मनीष की पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी सुनील कोरी और पति मनीष सैनी को एक प्लान के तहत एक साथ बुला कर इस घटना को अंजाम दिला दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि रूबी ने पति की हत्या का प्लान बनाकर अपने प्रेमी सुनील कोरी को वहां बुला लिया।इस दौरान प्रेमी सुनील और रूबी पास के खेत में संबंध बनाने चले गए,मनीष को शक हुआ तो वह भी दोनों को ढूंढते हुए खेत में पहुंच गया।जहाँ सुनील ने पहले से अपने पास मौजूद असलहे से दो गोली मारकर मनीष की हत्या कर दी।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील कोरी बिहार से एक पिस्टल लाया था,उसी से मनीष की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।सुनील का रूबी के साथ कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था।दोनों काफी पहले से मनीष की हत्या का प्लान बना रखा था।

जागरण के कार्यक्रम में आमंत्रित था सुनील,पहुंचा था ससुराल

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि रूबी के मायके में जागरण का कार्यक्रम था,जिसमें मनीष को भंडारे में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। रूबी ने प्रेमी सुनील को भी वहां बुला लिया,सुनील जल्दी पहुंच गया तो दोनों एक खेत में संबंध बनाने लगे ।इस दौरान मनीष दोनों को खोजते हुए वहां पहुंच गया,दोनों के बीच कहासुनी हुई उसके बाद रूबी और सुनील ने मिलकर मनीष की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपी का पहले भी कई बार हो चुका झगड़ा,आपत्तिजनक हालत में पकड़ा भी गया

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका उसके साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है।मृतक के घर वालों ने उसे एक बार आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ लिया था।लेकिन उसके बाद भी वह रूबी के संपर्क में बना रहा उसे किसी बात की कोई चिंता नहीं थी।जिसके बाद इसने रूबी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *