-मोहनलालगंज के मऊ व मोहरीकला उपमंडी में खुले गेंहू क्रय केन्द्रो का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। मंडलायुक्त डाॅ० रोशन जैकब ने मगंलवार को मोहनलालगंज के मऊ में कृषक सेवा केन्द्र व मोहरीकला उपमंडी उपमंडी में खुले गेहूं क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया।मंडलायुक्त ने केंद्र प्रभारियों से खरीद की जानकारी ली और कहा कि वारदाना की उपलब्धता के साथ किसानो को समय से पेमेंट सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपकरणों व इलेक्ट्रॉनिक काँटा, बोरो की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित रहे साथ ही उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापरक गेहू क्रय एवं कृषकों को त्वरित भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गेहू क्रय केंद्रों पर होल्डिंग व बैनर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये साथ ही उन्होंने कहा कि गेहू क्रय का संबंधित अधिकारी द्वारा स्वयं समीक्षा की जाये।उन गेहू खरीद केंद्रों पर विशेष फोकस किया जाए, जिन केंद्रों कि पिछले वर्ष लक्ष्य के सापेक्ष खरीद अच्छी नहीं हुई ।उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 का गेहूं समर्थन मूल 2425 रुपया प्रति कुंतल है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मार्केटिंग वाले सेंटर के लिए गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाए साथ ही सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा होना चाहिए। मौके पर गेहूं विक्रय कर रहे किसानों से वार्ता करके जानकारी लिया कि गेहूं विक्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं आ रही है। किसानों द्वारा बताया गया कि संबंधित केन्द्रों पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं है।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियो से कहा कि सभी केन्द्रों पर किसानों के लिए गुड़ व पेयजल की व्यवस्था भी रखी जाये।निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंकित शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सांड से टकरायी बाइक माँ की मौत,बेटा घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के राजाखेड़ा गांव निवासी रामू ने बताया अपनी मां राजरानी(60वर्ष) के साथ रविवार को दुर्घटना में घायल जीजा शिवबालक व उनकी मां गुड्डी को देखने निगोहां के नारायणखेड़ा गांव गया था जहां से रात नौ बजे के करीब अपनी मां राजरानी के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था जैसे ही मोहनलालगंज के पचौरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक से सड़क पर आये सांड से बाइक टकरा गयी,दुर्घटना में रामू व उसकी मां राजरानी गम्भीर रूप से घायल हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल मां-बेटे को इलाज के लिये संजीवनी हास्पिटल लेकर गये।जहां इलाज के दौरान मगंलवार को बुजुर्ग राजरानी की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर रेफर किया,परिजन एम्बुलेंस से बुजुर्ग को गम्भीर हालत में ट्रामा लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज की बजाय डाक्टरो ने वेंटीलेटर खाली ना होने की बात कहकर वापस कर दिया।जिसके बाद दूसरे अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग राजरानी ने रास्ते में दम तोड़ दिया।जिसके बाद परिजनो ने मृतका के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार किया।
दो बाइके आपस में टकरायी,दम्पति समेत चार घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ नहर पुल के पास मगंलवार को दो बाइके आपस में टकरा गयी।दुर्घटना में एक बाइक सवार दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दम्पत्ति की हालत गम्भीर देख एपेक्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के रायभानखेड़ा गांव निवासी जागेश्वर(45वर्ष) अपनी पत्नी रामप्यारी के साथ बाइक से खुजौली बाजार से सब्जी खरीदकर वापस अपने घर जा रहे थे,जैसे ही दोनो बाइक से मऊ नहर पुल के पास पहुंचे ही थे की तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से दम्पत्ति की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में दम्पत्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये।वही दुर्घटना करने वाली बाइक सवार संजय व पृथ्वी निवासी कल्ली घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चारो घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।जहां मौजूद डाक्टर ने दम्पत्ति की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा टू रेफर कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस से घायल दम्पत्ति को इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर गये,जहां भर्ती कर दोनो का इलाज जारी है।
शराब के नशे में धुत भाईयो ने गृहप्रवेश कार्यक्रम में पहुंचकर जीजा साली को पीटा
निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव में सोमवार की शाम शराब के नशे में धुत होकर गृहप्रवेश पार्टी में पहुंचे सगे भाईयो ने जीजा-साली की लात घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपी सगे भाईयो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां के कुशमौरा गांव निवासी देवी प्रसाद ने बताया उनके नये मकान का सोमवार को गृहप्रवेश था.देर शाम पार्टी चल रही थी तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी रामगोपाल अपने भाई देशराज के साथ शराब के नशे में धुत होकर कार्यक्रम में आ धमके ओर गाली गालौज करने लगे,विरोध करने पर दोनो ने ईट पत्थर चलाने लगे जिसमें साली पूनम घायल हो गयी,विरोध करने पर उसकी भी दोनो ने लात घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी है।
सरकारी योजनाओ का लाभ ना मिलने से नाराज दिव्यांगो ने तहसील के मुख्य गेट पर जड़ा ताला,एसडीएम के समझाने पर माने दिव्यांग,सौंपा ज्ञापन
दिव्यांगो को सरकारी योजनाओ का लाभ ना मिलने समेत उनकी समस्याओ का निस्तारण ना होने से आक्रोशित दिव्यांगो ने सैकड़ो की संख्या में मगंलवार को मोहनलालगंज तहसील तहसील पहुंचकर मुख्य गेट पर जंजीर डालकर ताला बंद कर दिया ओर गेट पर ही दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार आजाद व मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत के नेतृत्व में धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।दिव्यांगो के धरने पर बैठने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम अंकित शुक्ला ने आक्रोशित दिव्यांगो को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ तहसील के मुख्य गेट पर जड़ा ताला खुलवाया।मंडल अध्यक्ष मनोज राजपूत ने दिव्यांगो की सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाये जाने समेत उनकी समस्याओ से जुड़ा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।एसडीएम ने दिव्यांगो को जल्द से जल्द से उनकी मांगो को पुरा कराये जाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद दिव्यांगो ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,तहसील अध्यक्ष छोटेलाल रावत,उपाध्यक्ष कन्हैयालाल,महिला मंच ब्लाक अध्यक्ष तारावती,ब्लाक उपाध्यक्ष पिंटू समेत सैकड़ो दिव्यांग मौजूद रहे।
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जैतीखेड़ा गांव मे किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।पड़ोसियो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी विंदा प्रसाद की बेटी अंजली(17वर्ष)की मगंलवार की शाम चार बजे के करीब अपनी बुआ के यहा से वापस घर आयी थी,जिसके बाद उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे की छत में लगे कुंडे में रूपट्टे का फंदा डालकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।शाम तक दरवाजा ना खुलने पर पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।