- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
मेक्सिको: मेक्सिको के दक्षिणी प्रांत गुएरेरो में आपराधिक समूहों के बीच गोलीबारी में 11 लोग मारे गए हैं।यह आपराधिक समूह के दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोस्टा चिका क्षेत्र स्थित टेकोनापा नगरपालिका के रैंचो विएजो इलाके में मंगलवार की देर रात ग्यारह पुरुषों के शव पाए गए।
जानकारी पर पहुंची सरकारी एजेंसिया मामले की पड़ताल कर रही है ।मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह हिंसा आपराधिक संगठनों के बीच क्षेत्रीय नियंत्रण को लेकर हुए संघर्ष से उत्पन्न हुई।इसके विभिन्न श्रोतो का पता लगाया जा रहा है।इस सम्पूर्ण जाँच के लिए जाँच अधिकारी और फॉरेंसिक टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया।वह मौके पर अपनी जाँच पड़ताल कर रही है ।