- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
टोक्यो:शुक्रवार को जापान के नागानो प्रान्त में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गयी एवं भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहरायी पर था।भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत का महौल बन गया ।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को करीब रात 8:19 बजे भूकंप के झटके आये,इन झटको के महसूश होते ही लोगों में हड़कम्प मच गया।भूकंप के झटको की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गयी है। भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहरायी पर था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओमाची, चिकुहोकू गांव और ओगावा गांव के शहरों में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता पांच से कम दर्ज की गयी है।इन झटको से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।ओगावा गांव के कुछ हिस्सों में बिजली गुल होने की सूचना मिली है लेकिन स्थानीय अग्निशमन विभागों ने रात 9:00 बजे तक किसी के भी हताहत होने की पुष्टि नहीं की है।
जानकारों की माने तो इस भूकंप से परिवहन प्रभावित हुआ है। भूकंप के झटके महसूश होते ही करुइज़ावा और इटोइगावा स्टेशनों के बीच होकुरिकु शिंकानसेन परिचालन को अग्रिम निर्देशों तक रोका गया है।