-मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग व्यास में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सत्संग में लाखो श्रद्वालुओ के आने की भनक लगने के बाद प्रशासन एलर्ट,डीएम व जेसीपी ने किया तैयारियों का बारिकी से निरीक्षण
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ।मोहनलालगंज के राधास्वामी सत्संग व्यास में शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सत्संग में लाखो श्रद्वालुओं के आने की जानकारी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरूवार को सत्संग व्यास पहुंचकर डीएम विशाख जी व जेसीपी बबलू कुमार ने आयोजको द्वारा की गयी तैयारियों का बारिकी से निरीक्षण किया।दोनो ही अधिकारियो ने आयोजन स्थल पर पार्किंग, पंडाल, साफ-सफाई, चिकित्सा एवं पेयजल आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।डीएम ने आयोजकों एवं अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु पूर्व से ही सुदृढ़ निकासी योजना तैयार रखी जाए। उन्होंने स्ट्रक्चरल सेफ्टी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एवं फायर सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के निर्देश एक्सीएन पीडब्ल्यूडी एवं सीएफओको दिए।डीएम ने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन एवं कार्यक्रम स्थल के समीप पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती हेतु भी निर्देश दिए गए। चारबाग स्टेशन एवं कार्यक्रम स्थल के निकट स्थापित पार्किंग पर मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की व्यवस्था हेतु नगर निगम को निर्देश दिये गे।जेसीपी बब्लू कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आयोजकगण एवं वालण्टियर्स के साथ आपसी समन्वय समय रहते सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से पीजीआई आने-जाने वाले मरीजों के सुगम आवागमन में कोई समस्या न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बेहतर समन्वय हेतु डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल व एडीसीपी अमित कुमावत व एसडीएम अंकित शुक्ला व एसीपी रजनीश वर्मा को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए।श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने एवं किसी भी मेडिकल आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु सीएचसी मोहनलालगंज एवं पीजीआई से समन्वय स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गये।डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।
डीएम व जेसीपी ने हुलासखेड़ा उत्खनन स्थल का किया निरीक्षण..
डीएम विशाख जी व जेसीपी बब्लू कुमार ने मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में स्थित पुरातत्व विभाग के उत्खनन स्थल का निरीक्षण किया।जिसके बाद हुलासखेड़ा गांव में जाकर बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल में हुए प्रभाव एवं हानि के सम्बन्ध में जानकारी ली।डीएम ने एसडीएम अंकित शुक्ला को राजस्व टीम बनाकर फसल नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश भी दिये।डीएम ने जनपद की सभी तहसीलों में राजस्व टीम के माध्यम से सर्वे के निर्देश एडीएम एफआर को दिये गये।
केन्द्रीय मंत्री ने मोहनलालगंज मंडी पहुंचकर गेंहू क्रय केन्द्रो का निरीक्षण
-केन्द्रीय मंत्री ने गेंहू क्रय केन्द्रो पर आये किसानो से किया सवांद
भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी गुरूवार को उ०प्र० सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा के साथ मोहनलालगंज मंडी पहुंचकर यहां पर राज्य सरकार व खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया।जहाँ उन्होंने गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया को देखा। ई पाॅश मशीन के माध्यम से हो रही गेंहू खरीद व सफाई व माप की प्रक्रिया को देखा।
इस दौरान राजकीय गेंहू क्रय केंद्र पर आए किसानो ने मंत्री जी के समक्ष अपना गेहूं बेचा व आधार नंबर से जुड़ी डिजिटल मशीन पर अंगूठा लगाकर सीधे अपने बैंक खाते में एमएसपी के अनुसार धनराशि प्राप्त की।केन्द्रीय मंत्री ने क्रय केंद्र पर गेंहू बेचने आये किसान अजंनी अवस्थी निवासी उदयपुर व रामनरेश निवासी सल्लीखेड़ा समेत अन्य किसानो बातचीत की तथा उनके सुझाव भी सुने।उन्होने किसान अजंनी अवस्थी व रामनरेश से क्रय केंद्र और बाहर बाजार का रेट और किसी तरीके की समस्या व परेशानी के बारे में भी पूछा।तो दोनो किसानो ने क्रय केंद्रो पर गेहूं का सही मूल्य मिलने की बात कही।मंत्री ने किसानो को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।केंद्रीयमंत्री ने राज्य सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम के गेहूं उपार्जन के प्रयासों की सराहना की तथा प्रदेश में गेहूं खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने की कामना की।इस मौके पर भारत सरकार के खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा,भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक प्रशांत शर्मा,डीजीएम वी सेंथिल,डिविजनल मैनेजर भानु प्रताप,मंडी परिषद के उपनिदेशक चंदन पटेल,उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अनियंत्रित प्राइवेट बस बिजली के खम्भे से टकरायी,एक दर्जन यात्री घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा पुल के पास गुरूवार की तड़के हाइवे पर बने कट से अचानक राग साइड मुड़े ट्रक को बचाने के चक्कर में लुधियाना से प्रतापगढ जा रही यात्रियो से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर एक दुकान व आफिस की बाउंड्री को तोड़ते हुये बिजली के खम्भे से टकरा गयी।दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये।रायबरेली जनपद के परशेदपुर निवासी 40 वर्षीय गोलू ने बताया कि वह लुधियाना में अपने भाई के घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिये परिवार के एक दर्जन लोगो के साथ गये थे,जहां से राजकमल बस सर्विस की निजी बस से वापस घर आने के लिये निकले थे,बस में करीब 60यात्री सवार थे गुरुवार की सुबह साढे पांच बजे के करीब जैसे ही बस मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा पुल के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक से हाइवे पर बने कट से रांग साइड मुंडे ट्रक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक पक्की दुकान व आफिस की बाउड्री वाल को तोड़ते हुए बिजली के खम्भे से टकरा गयी।जिसके बाद बस में सो रहे यात्री जाग गये ओर चीख पड़े।दुर्घटना के बाद चालक व हेल्पर मौके से भाग निकला।चीख पुकार ग्रामीण मौके पर पहुंचे ओर घायल यात्रियो को बस से निकालकर अस्पताल भेजा।दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये।दुर्घटना में घायल लक्ष्मी व उसके बेटे अर्पित का ट्रामा टू में इलाज चल रहा है।दुर्घटना के बाद यात्री दूसरे वाहनो से अपने गंतव्यो को रवाना हुये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया दुर्घटना के सम्बंध में किसी तरह की कोई तहरीर नही मिली है।