सरोजनीनगर:हरौनी चौकी की पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,क्लिक करें और भी खबरें

-पुलिस का सघन चेकिंग अभियान में 20 वाहनों की जांच, तीन के खिलाफ चालान, रात में भी जारी रही कार्यवाही

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ। गुरुवार को बंथरा थाना क्षेत्र की हरौनी पुलिस ने एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना जाना है। अभियान में हरौनी चौकी प्रभारी अर्जुन राजपूत के नेतृत्व में एक टीम तैनात की गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर अरविंद यादव, उपनिरीक्षक हरिशंकर पाठक, मुख्य आरक्षी उदय प्रताप सिंह, आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी देवेंद्र कुमार, महिला आरक्षी राम गुड़िया और सावित्री शामिल रहीं।

इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 20 वाहनों की गहन जांच की। जांच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। चौकी प्रभारी अर्जुन राजपूत ने बताया कि यह अभियान केवल दिन के समय तक सीमित नहीं है, बल्कि रात्रि में भी नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम रात के समय भी गश्त और चेकिंग अभियान को लगातार जारी रखे हुए हैं। संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी पूरी जांच की जा रही है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही हो सके।यह अभियान स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि हरौनी और आसपास के क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था कायम रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की है और इसे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और नियम पालन के लिए एक प्रभावी कदम बताया है।

डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल

बंथरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक डंपर के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलते हुए मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक श सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और मोटरसाइकिल बुरी तरीके से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायल युवक का इलाज ट्रामा सेंटर मेडिकल कालेज में चल रहा है, जिनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।उमाशंकर पुत्र राम विशुन प्रजापति में बनी थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि बीती 2/4/25 को मेरा पुत्र अमन प्रजापति उम्र करीब 24 वर्ष मेरे नाम रजिस्टर्ड मोटर साइ‌किल यूपी 32 यूके 6367 को चलते हुए एयरटेल गोदाम में काम करने हेतु घर से मोहनलालगंज की तरफ जा रहा था, तभी समय करीब 11 पूर्वाह्न मोहनलालगंज की तरफ से चले आ रहे हैं डंपर संख्या यूपी 91 टी 4344 के अज्ञात नाम के चालक ने अपनी डंफर को लापरवाही एवं तेज रफ्तार से चलते हुए स्थान जुनाबगंज मोहनलालगंज रोड पर धावापुर में स्थित इंडियन आयल की पेट्रोल टंकी के पास उपरोक्त डम्फर के चालक ने दूसरी साइड मे जोरदार टक्कर मार दी। उमाशंकर ने बताया कि जिसमें मेरा पुत्र अमन प्रजापति गंभीर रूप से चोटिल हो गया तथा मेरी मोटर साइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, घटना को वहां मौजूद लोगों ने देखा और मेरे पुत्र अमन को इलाज हेतु प्रसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से रेफर के पश्चात मेरे पुत्र अमन प्रजापति का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, अमन की हालत गंभीर बनी हुई है।

पड़ोसी पर मार-पीट करने गर्दन काटने का आरोप, मुकदमा दर्ज

एक महिला ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि पड़ोसी द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर मुझे मारा पीटा गया और गर्दन काट लेने की धमकी दी गई।पीड़ित महिला की तहरीर पर सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।बीना गुप्ता पत्नी सदानन्द निवासी रामनगर कालोनी नादरगंज थाना सरोजनीनगर ने बताया कि किसी बात को लेकर ऊषा सिंह के पति ठाकुर बगल में रहता है। जो कि मेरे साथ मारपीट किया और ठाकुर का लडका मंजीत व संगीता व मन्तो इन सभी लोग मारपीट किया गया।बीना का आरोप है कि मन्तोष ने कहा तुम्हारी गर्दन काट लेंगे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *