मोहनलालगंज:ACP रजनीश वर्मा की पहल, सुरक्षा समितियों का गठन करेंगे नवनियुक्त SHO,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के इन्द्रजीतखेड़ा में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को किया जागरूक,पांच सदस्यीय ग्राम सुरक्षा समितियो का होगा गठन

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। कानून व्यवस्था बनाए रखने में मददगार ग्राम सुरक्षा समितियां एक बार फिर जीवित होंगी।मोहनलालगंज कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने मोहनलालगंज के इन्द्रजीतखेड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरुक किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो से कहा अपराध रोकने के लिये गांवो में समितियां बनाई जायेगी। जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिए कई साल पहले ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया गया था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती। गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिले। इससे जहां एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी। इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल रहेगा।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया प्रत्येक गांव में पांच सदस्यीय सुरक्षा समिति गठित की जायेगी।एसीपी रजनीश वर्मा ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही कहा इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने चौपाल में मौजूद युवाओ को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थित नुकसान के बारे में बताते हुये नशा शरीर के लिये बेहद खतरनाक है ओर अपराध का मुख्य कारण है इस लिए नशे से बिल्कुल दूर रहें।ग्रामीणो से सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की अपील की।इस मौके पर चौकी प्रभारी संजय वर्मा समेत ग्रामीण व महिलाये मौजूद रही।

प्लाट पर कब्जा ना देने वाले बिल्डर भाईयो पर दो मुकदमें दर्ज

मोहनलालगंज कस्बे में कांहा उपवन वैली के नाम से प्लाटिंग कर बिल्डर भाईयो ने कई साल पहले सैकड़ो प्लाट बेचे थे,लेकिन सालो बीत जाने के बाद भी काफी खरीददारो को प्लाटो पर कब्जा नही दिया‌।गुरूवार को दो पीड़ित खरीददारो की शिकायत पर पुलिस आरोपी बिल्डर भाईयो पर पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।पहली शिकायत पुलिस से करते हुये रिटायर्ड सैन्यकर्मी निलाम्बर झा ने करते हुये बताया एच के इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद कुमार उपाध्याय निवासी 11बी/25 सेक्टर तीन आवास विकास योजना से मोहनलालगंज कस्बे में कान्हा उपवन के नाम से की गयी प्लाटिंग में 2019 में 1500वर्गफिट प्लाट खरीदा था लेकिन अब तक बिल्डर भाईयो ने प्लाट पर कब्जा नही दिया।दूसरी शिकायत सहजानंद पांडे निवासी कैलाशपुर आलमबाग ने पुलिस से करते हुये कांहा उपवन प्लाटिंग साइड में 2021 में 1250वर्गफिट खरीदा था लेकिन काफी कहने के बाद भी प्लाट पर अब तक कब्जा नही दिया ओर फोन उठाना बंद कर दिया बिल्डर के आफिस जाने पर कर्मचारी अभद्रता कर भगा देते है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ितो की शिकायतो पर आरोपी बिल्डर भाईयो पर पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में दो मुकदमें दर्ज किये गये है।बीते एक सप्ताह में भी प्लाट पर कब्जा ना देने के सात मुकदमें दर्ज हुये है।

 कीटनाशक दवा खाने से युवक से मौत

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के केसरीखेड़ा गांव मे गुरूवार को युवक ने कीटनाशक दवा खा ली‌। हालत बिगडने पर परिजन इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां पर मौजूद डाक्टर ने उसकी हालत गम्भी देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।लेकिन ट्रामा पहुंचने से पहले युवक की रास्ते में मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी मजरा केसरीखेडा गांव निवासी युवक प्रदीप उर्फ छंगा ने गुरूवार को कीटनाशक दवा खा ली.तबीयत बिगडने पर परिजन उसे इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये।जहां उसकी हालत गम्भीर देख डाक्टरो ने इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिये रवाना हुये लेकिन ट्रामा पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *