-विधायक प्रतिनिधि सहित काफी तादाद में उपस्थित रहे लोग
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र की ग्राम सभा हसन खेड़ा मजरा भटगांव में डाल भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का निर्माण कराया गया।इस अवसर कार्यक्रम आयोजित करके जन्मोत्सव भव्य रुप से मनाया गया तथा इस मौके पर भंडारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।डा. भीम राव अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण मंगलवार को किया गया और जन्मोत्सव बुधवार की देर शाम को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डा राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि रमाशंकर त्रिपाठी, के एन सिंह, कृपा शंकर द्विवेदी, प्रांतीय संयोजक अवध प्रांत भाजपा गंगा राम भारतीय के अतिरिक्त पूर्व प्रधान बेचा लाल, राजेश गौतम व अन्य समस्त कमेटी व गांव के लोग काफी तादाद में उपस्थित रहे।
पति नंद पर विवाहिता ने गंभीर आरोपों में लिखाया मुकदमा,बंथरा थाने का मामला
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना लखनऊ में एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ गाली गलौज करने मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रुप से परेशान करने व मारपीट के साथ अप्रकृतिक संबंध बनाया जा रहा हें। लक्ष्मी पुत्री स्व बन्नो निवासी ग्राम लोनहा थाना बन्थरा ने बताया कि मेरी शादी विनोद पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम रानीपुर कोटवा थाना असोहा उन्नाव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ आज से लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी, शादी के कुछ माह बाद से ही विनोद मानसिक रुप से परेशान करने लगा और मारपीट करने के साथ गाली गलौज प्रतिदिन करने लगा मैं किसी तरह से जीवन पार कर रही थी। लक्ष्मी कहना है कि मेरे पिता कि जब तीन वर्ष पहले मौत हो गई तब से विनोद द्वारा बहुत ज्यादा परेशान किया जाने लगा और मैं अपने मायके लोनहा आ गयी और 6 माह तक रुकी और सम्भ्रांत लोगो द्वारा फैसला कर मुझे विनोद के साथ भेज दिया गया, लेकिन कुछ माह बीत जाने के बाद विनोद द्वारा मुझे अन्य लड़के (अभिषेक) के साथ बात चीत करने सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाकर मुझे मार पीट कर अप्रकृतिक सम्बन्ध जबरन बनाया और कहा की तेरे गर्मी शान्त करुंगा की दवा खा कर मेरे साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाना और घर से मेरी पर्स से रुपये निकाल कर दारु पीकर पूरे गाव मे मेरी बेइज्जती करने जिससे मुझे मानसिक तनाव है। पीड़िता लक्ष्मी का आरोप है कि नन्द राजकुमारी ने भी मुझे मारा और घर से भगा दिया, विनोद ने मुझे सबके सामने कपडे उतारने को कहा जिससे मैं शर्मसार हो गयी। बंथरा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेखपाल ने सरकारी जमीन कब्जाने वालों पर लिखवाया मुकदमा
लेखपाल मृदुल मिश्रा ने बिजनौर थाने पर अतिक्रमणियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि ग्राम बिजनौर तहसील सरोजनीनगर के खसरा संख्या-103/0.101 हे व खसरा संख्या-219मि0/0.193 हे राजस्व अभिलेखों में ऊसर के खाते में दर्ज है, जो नगर निगम में निहित भूमि है। लेखपाल का कहना है कि खसरा संख्या-219मि नगर निगम में निहित भूमि पर समय-समय पर अवैध कब्जा किये जाने के कारण अवैध अतिक्रमणियों के विरुद्ध थाना-बिजनौर में प्राथमिकी संख्या-0312/2024 तथा 0031/2025 दर्ज करायी जा चुकी है, परन्तु इसके बावजूद भी उक्त नगर निगम में निहित भूमि पर अवैध कब्जेदारों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने का प्रयास किया जाता है। लेखपाल मृदुल मिश्रा बताते हैं कि संज्ञान में आया है कि संकल्प श्रीवास्तव व अन्य द्वारा दिनांक 06.04.2025 को अवैध रूप से मिट्टी पाटकर उपरोक्त शासकीय भूमियों पर अवैध कब्जा कर भूमि को खुर्द-बुर्द कर अपूर्णीय क्षति पहुंचायी गयी है।
फार्म हाउस सोलर पैनल चोरी , रिपोर्ट दर्ज
एक किसान ने बिजनौर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि लगभग डेढ़ करीब फार्म हाउस पर लगे सोलर पैनल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये थे जिसको काफी ढूंढा लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है रमेश कुमार जायसवाल पुत्र स्व राम किशुन निवासी ग्राम सभा परवर पश्चिम थाना बिजनौर ने बताया कि 5-03-2025 को रात में हमारे फार्म से सोलर पैनल 17 लगे थे, जिसमें से 10 चोरी हो गये और साथ में ट्यूबल में लगा स्टार्टर भी चोरी हो गया, अभी तक मै खोजबीन कर रहा था, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है।
पर्यावरणीय चिंताएं आज की कठोर वास्तविकता – डॉ. राजेश्वर सिंह
-जलवायु संकट पर इन्तजार की सीमा समाप्त, अब कार्यवाही अनिवार्य,
साझा किया हरित भविष्य का विजन जलवायु परिवर्तन से निपटने का स्मार्ट रोडमैप
जलवायु परिवर्तन कोई दूर का खतरा नहीं, बल्कि डेडलाइन पर पहुँच चुका है। सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बढ़ते जलवायु संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एक वैश्विक चेतावनी को रेखांकित किया है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर विधायक ने पोस्ट कर बढ़ते वैश्विक तापमान पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, उन्होंने जलवायु संकट की तात्कालिकता और इसके समाधान के लिए ठोस कदमों की आवश्यकता पर बल दिया।डॉ. सिंह ने बताया कि 2024 भारत का सबसे गर्म वर्ष रहा, जिसमें औसत वार्षिक तापमान 25.75 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसने 2016 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 1991-2020 के औसत की तुलना में 2024 में तापमान विसंगति 0.65 डिग्री सेल्सियस थी, जबकि 2016 में यह 0.54 डिग्री सेल्सियस थी। विशेष रूप से, अक्टूबर 2024 पिछले 123 वर्षों में सबसे गर्म अक्टूबर साबित हुआ। वैश्विक स्तर पर भी 2024 ने रिकॉर्ड तोड़ा, जब तापमान ने पहली बार पेरिस समझौते की 1.5 डिग्री सेल्सियस की सीमा को पार किया।ये आंकड़े केवल संख्याएँ नहीं, बल्कि एक वैश्विक रेड अलर्ट हैं। पिघलते ग्लेशियर, फसल चक्रों का बिगड़ना, जल स्तर का गिरना, विनाशकारी जंगल की आग और जलवायु प्रवास अब भविष्य की चिंताएं नहीं, बल्कि आज की कठोर वास्तविकताएं हैं। डॉ. सिंह ने इस संकट को केवल चिंता से नहीं, बल्कि स्मार्ट और व्यवस्थित कार्रवाई से निपटने का आह्वान किया।
श्री सिंह ने उपायों पर जोर दिया और कहां कि सोलर रूफटॉप, स्मार्ट ग्रिड और हरित इमारतों को बढ़ावा देना, पूर्ण नियोजित शहर, सार्वजनिक परिवहन और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देना,टिकाऊ कृषि और सटीक सिंचाई तकनीकों को प्रोत्साहन देना,स्कूली पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक प्रशिक्षण में पर्यावरण साक्षरता को शामिल करना, औद्योगिक अपशिष्ट कम करने के लिए परिपत्र अर्थव्यवस्था मॉडल अपनाना,वर्षा जल संचयन, ग्रेवाटर रीसाइक्लिंग और वाटरशेड बहाली के माध्यम से जल-सुरक्षित भविष्य को बढ़ावा देना, एआई-संचालित जलवायु पूर्वानुमान और प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों में निवेश करना,समुदाय और कॉर्पोरेट स्तरों पर शून्य-अपशिष्ट नीतियों को लागू करना,अंतर्राष्ट्रीय जलवायु कूटनीति और कार्बन ट्रेडिंग ढांचे को मजबूत करना,स्थानीय जलवायु नवाचारों और हरित उद्यमिता को समर्थन देना,वनों, आर्द्रभूमि और जैव विविधता गलियारों को प्राकृतिक जलवायु बफर के रूप में संरक्षित करना।