- REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 18 अप्रैल 2025
Aaj Ka Rashifal 18 April:18 अप्रैल, शुक्रवार को आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है।आज के दिन कई राशि वालों को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।इसके अलावा कुछ के लिए दिन सामान्य और मिलाजुला रहने वाला होगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहेगा।राशिफल की गणना के दौरान समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।इसे पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रह सकते है । एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बता रहे हैं 18 अप्रैल का राशिफल।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
अपनी संवेदनशीलता को नियंत्रण में रखें। आप अपने परिवार और प्रियजनों के साथ कुछ समय बितायें। आज आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां निभानी पड़ेगीं। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
शांत रहें और धैर्य रखें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। आपके आत्मविश्वास में आज वृद्धि होगी जिससे आप अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करेगें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
( क, घ, छ, के, को, ह, ड )
आज आप ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज आप किसी महत्वपूर्ण बातचीत का सामना करेगें। आप कुशलता से ऑफिस और घर में काम कर सकते हैं। वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। अगर संभव हो तो इससे बचें। मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 55 मिनट से लेकर 6 बजकर 35 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
आज आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की जरूरत है। आप यह निर्णय ले सकेगें कि कौन सी चीजें आप नियंत्रित कर सकते हैं और कौन सी नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बरगंडी लाल रंग का प्रयोग करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )
आज आपको किसी दूसरे व्यक्ति पर भरोसा करना होगा जो किसी महत्वपूर्ण कार्य में आपकी मदद करेगा। आज आपकी किस्मत थोड़ी बेहतर है, इसलिए इसका फायदा उठाएं। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में फिरोजी रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
( प, ष, ण, पे, पो, प )
आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में भी आ सकते हैं जिसकी नकारात्मक टिप्पणियाँ आपके अंदर निराशा की भावना को जन्म दे सकती हैं। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आज का दिन अच्छा है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के गुलाबी-बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
( रे, रो, रा, ता, ते, तू )
आप अपने आस-पास के लोगों से काफी हद तक समर्थन और मान्यता की उम्मीद कर सकते हैं। अपने प्रियजनों और परिवार के साथ समय बितायें। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में जैतूनी हरे रंग का प्रयोग करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
( लो, ने, नी, नू, या, यी )
कोई भी मुद्दा आपको परेशान नहीं कर सकता और आप हर परिस्थिति का सामना अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ करेंगे। अपने आप पर नियंत्रण रखें। आज भावनात्मक रूप से शांत रहें। सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )
मुश्किल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मुस्कुराकर अपना रास्ता बनाएँ। पारिवारिक मूल्य आपकी सफलता की सीढ़ी हैं। अपने घर को एक नया रूप देने से आप अंदर से थोड़ा तरोताजा और नवीकृत महसूस कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )
यदि आप थोड़ा सा भी झुकने में कामयाब हो जाते हैं, तो स्थिति का समाधान तेज़ी से हो सकता है। बहुत कोशिश करने के बाद भी आज आप अपने खर्चों में बचत नहीं कर पाएंगे। अपनी भावनाओं को काबू में रखें। लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )
आपका मन किसी छोटी-मोटी समस्या को लेकर चिंतित रहेगा लेकिन आपको कोई व्यावहारिक समाधान मिलने की संभावना नहीं है। उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आज किए गए प्रयास विशेष रूप से लाभदायक होंगे। आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के गुलाबी-बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
( दी, चा, ची, झ, दो, दू )
जब निर्णय लेने की बात आती है, तो आप दिल और दिमाग के बीच उलझे रह सकते हैं। परिवार और प्रियजनों के साथ कुछ समय बिताएँ। सुबह उठने के बाद सबसे पहले आप ये सोच लें कि आपको आज करना क्या हैं ताकि आज के दिन का आप लाभ उठा सकें। अपने जीवनसाथी के साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर 9 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में काले रंग का प्रयोग करें।
आज 18 अप्रैल शुक्रवार का पंचाग
दिनांक – 18 अप्रैल 2025 मास – बैशाख दिन – शुक्रवार, पक्ष – कृष्ण शक संवत – 1947 विश्वावसु विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त
तिथि – पंचमी (05.07 PM तक) षष्ठी (05.07 PM से) ,सूर्योदय – 6.07 AM सूर्यास्त – 6.45 PM,नक्षत्र – ज्येष्ठा – (08.21 AM तक) मूल (08.21 AM से),त्योहार/व्रत – नहीं दिशाशूल – पश्चिम,अभिजीत मुहूर्त – 12.00 PM से 12.51 PM अमृत काल – 03.30 AM से 05.14 AM
राहू काल – 10.51 AM से 12.26 PM यम गण्ड – 03.35 PM से 05.10 PM,भद्रा – नहीं पंचक – नहीं