राशिफल 21 अप्रैल:बारह राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? पढ़ें सोमवार का राशिफल

REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह  | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK Updated at : 19 अप्रैल 2025

Aaj Ka Rashifal 19 April: 21 अप्रैल सोमवार को आज  के दिन कई राशि वालों के सितारे गर्दिश में रहेंगे तो तो किसी को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।इसके अलावा कुछ राशि वालों का दिन सामान्य और मिलाजुला रहने वाला होगा। व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहेगा।राशिफल की गणना के समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज का राशिफल आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों से संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है।इसे पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।इस दैनिक राशिफल को पढ़कर आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रह सकते है । एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बता रहे हैं 21 अप्रैल का राशिफल।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

( अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, आ )

मेष

हमेशा की तरह जब आवश्यक सावधानी बरतने की बात आती है तो कोई गलती न करें। आप अपने ज़ोन से बाहर आने और कुछ जोखिम लेने के लिए मजबूर महसूस कर सकते हैं। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )

वृषभ

किसी पार्टी या मौज-मस्ती भरी शाम के लिए बाहर जाएँ। आज का दिन आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे भूरे रंग का प्रयोग करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

( क, घ, छ, के, को, ह, ड )

मिथुन

चीज़ों को बहुत ज़्यादा न पकड़ें। बस प्रवाह का अनुसरण करें और उसके साथ आगे बढ़ें। किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करें, जो आपको असमर्थ महसूस करा सकता है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )

कर्क

कुछ ऐसी चीजें जिनका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, आज पूरी होने की संभावना है। आज आपके घर कुछ मेहमान आ सकते हैं। आपके काम में कुछ परेशानी आ सकती है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से लेकर 1 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह

व्यस्त कार्यक्रम के बीच अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना न भूलें। आपको उन लोगों का आंकलन करने की आवश्यकता है जो आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक रखें, इसके जरिए आप किसी भी प्रकार की बाधा को दूर कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 6 बजकर 10 मिनट से लेकर 6 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

( प, ष, ण, पे, पो, प )

कन्या

यह बड़ा सोचने और ऊँचाइयों तक पहुँचने का दिन है। आज आपके सामने कोई बड़ा विचार आने की संभावना है। कार्य करने से पहले चीजों के बारे में सोचना काफी महत्वपूर्ण है क्‍योंकि हो सकता है जैसा आपने सोचा हो आपको वैसा परिणाम न मिले। आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 50 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्‍के पीले रंग का प्रयोग करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

( रे, रो, रा, ता, ते, तू )

तुला

अगर आप किसी स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं तो उसे कुछ समय के लिए छोड़ दें, न कि उसे ज़्यादा बढ़ाएँ। आज आपको विदेश यात्रा का अवसर भी मिल सकता है। यह विदेश यात्रा अवकाश हेतु या व्यवसाय हेतु भी हो सकती है। तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

( लो, ने, नी, नू, या, यी )

वृश्चिक

थोड़े से अवलोकन से आप दूसरों से बहुत कुछ सीख पाएंगे। अपनी राय और विचारों को साझा करें। आज का दिन यात्रा करने के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज का दिन आनंद और उल्लास का दिन रहेगा। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 9 बजकर 45 मिनट से लेकर 10 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )

धनु

अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और आपसे जो भी सवाल पूछे जा रहे हैं, उन्हें स्पष्ट करने के लिए तैयार रहें। काम अधूरा न छोड़ें। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में डार्क ग्रे रंग का प्रयोग करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )

मकर

आज आपका अहंकार आपको अपनी गिरफ़्त में ले सकता है। आज अपने दिमाग की सुनें, चतुर और कूटनीतिक बनें। आप थोड़ा निराश और आत्मविश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट से लेकर 11 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )

कुंभ

बिना किसी हिचकिचाहट के मदद की पेशकश करने और स्वीकार करने के लिए तैयार रहें। अच्छे काम को जारी रखने की जरूरत है। किसी काम में आपके निस्वार्थ कार्य को पहचाना जाएगा। आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

( दी, चा, ची, झ, दो, दू )

मीन

सब कुछ भाग्य पर न छोड़ें। अपने विकल्पों पर विचार करें, आत्मविश्वास महसूस करें और फिर उसके अनुसार कार्य करें। आप बहुत असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं। आपको धैर्य रखने की जरूरत है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 10 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।

आज सोमवार का पंचाग

दिनांक – 21 अप्रैल 2025 मास – बैशाख, दिन – सोमवार पक्ष – कृष्‍ण,शक संवत – 1947 विश्वावसु विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – अष्‍टमी (06.58 PM तक) नवमी (06.58 PM से),सूर्योदय – 6.04 AM सूर्यास्त – 6.46 PM,नक्षत्र – उत्‍तराषाढ़ा – (12.37 PM तक) श्रवण (12.37 PM से),त्योहार/व्रत – नहीं दिशाशूल – पूर्व,अभिजीत मुहूर्त – 12.00 PM से 12.50 PM अमृत काल – 05.59 AM से 07.38 AM
राहू काल – 07.40 AM से 09.15 AM यम गण्ड – 10.50 AM से 12.25 PM,भद्रा – नहीं पंचक – नहीं

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *