- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी सरकार नें देर रात यूपी सरकार ने यूपी की नौकर शाही में बड़ा फेरबदल किया है। निदेशक सूचना सहित कई जिलो के डीएम के साथ कुल 33 आईएएस अफसर व 3 आइपीएस अफसर व 24 पीपीएस अफसर बदले गये है।जिन आईएएस अफसर बदले गये है उनमे से लक्कु वेंकटेश्वरलु प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन से अवन्मुक्त करते हुए शेष यथावत रखे गये व अमित गुप्ता
प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाये गये।कौशल राज शर्मा सचिव मुख्यमंत्री बनाये गये।एस राज लिगम मंडलायुक्त वाराणसी बनाये गये।सतेन्द्र कुमार जिलाधिकारी वाराणसी बनाये गये।प्रेरणा शर्मा निदेशक, सूडा से जिलाधिकारी, हापुड़ व अभिषेक पाण्डेय जिलाधिकारी, हापुड़ से उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण, मेरठ व संजय कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर से उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण मेरठ बनाये गये है ।
शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट, अलीगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर व रवीन्द्र कुमार-2, जिलाधिकारी, बरेली से जिलाधिकारी, आजमगढ़ व नवनीत सिंह चहल विशेष सचिव मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन से जिलाधिकारी, आजमगढ़ व अविनाश सिंह जिलाधिकारी, बरेली से जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर व अनुपम शुक्ला, विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन व निदेशक, यूपीनेहा एवं प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० रेनुवबिल एंड ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर व इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त, लखनऊ से विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन व निदेशक, यूपीनेडा एवं प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० रेनुवबिल एंड ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज से नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ बनाये गये।हर्षिका सिंह सीडीओ प्रयागराज व संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज व अर्शका अखौरी विशेष सचिव स्वास्थ्य व अविनाश कुमार डीएम गाजीपुर तथा मर्दुल चौधरी डीएम झांसी व गजल भारद्वाज डीएम महोबा तथा महेन्द्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी कुशीनगर व विशाल भारद्वाज विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाये गये है ।
आलोक कुमार डीएम संत कबीर नगर व डा० उज्जवल कुमार प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन व पुलकित खरे, विशेष सचिव, नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन व शिशिर विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, सूचना तथा संस्कृति, उत्तर प्रदेश से विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मथम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ०प्र० शासन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड व विशाल सिंह जिलाधिकारी, भदोही से विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, सूचना तथा संस्कृति, उत्तर प्रदेश व शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, मुरादाबाद से जिलाधिकारी, भदोही व अनुभव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, श्रावस्ती व शाहिद अहमद सीडीओ बस्ती व अभय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद व डा० वेदपति मिश्रा, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग बनाये गये।
बदले गये तीन आईपीएस
सोमवार को देर रात तीन आईपीएस अफसर बदले गये है।मेरठ जोन के एडीजी डी.के. ठाकुर को हटाकर एडीजी एसएसएफ बनाया गया है।इसके अलावा भानु भाष्कर को एडीजी मेरठ बनाया गया है।डाक्टर संजीव गुप्ता एडीजी प्रयागराज बनाये गये है।
24 पीपीएस अफसरों के तबादले
24 पीपीएस अफसरों के भी तबादले किये गये है,जिन पीपीएस अफसरों के तबादले किये गये उनमे से सभी अफसरों के नाम सूची में शामिल है बदले गये