
- REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 22 अप्रैल 2025
Aaj Ka Rashifal 22 April:22 अप्रैल 2025,मंगलवार को आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की नवमी/दशमी तिथि है।आज बारह राशियों के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है।इसे पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रह सकते है । एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बता रहे हैं 12 अप्रैल का राशिफल।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें। ऐसे संकेत हैं जो आपके करीबी व्यक्ति किनारे पर हो सकते हैं जो आपको प्रभावित कर सकता है। आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में हरे रंग का प्रयोग न करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
किसी भी किस्म की बहस या विवाद से बचना होगा। आपको अपना नियंत्रण बनाए रखना होगा। मतभेद होने पर उसे समझदारी से संभालें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के हरे रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
( क, घ, छ, के, को, ह, ड )
आपको थोड़ा अलग तरीके से सोचना चाहिए। अपने महत्वपूर्ण कार्यों की समझदारी से योजना बनानी चाहिए। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी। कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर -10 मिनट से लेकर 1 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के हरे रंग का प्रयोग करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
अपनी प्रोफेशनल लाइफ में, आप हाथ में आए कार्यों को पूरा करने के लिए खुश होंगे। आज आपके ज्ञान और हौसलों में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 7 बजकर 15 मिनट से लेकर 7 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के नीले रंग का प्रयोग करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )
आज आप लंबित योजनाओं को आगे बढ़ाने कि मनोदशा में रहेंगे। आप दिन के दूसरे हिस्से का उपयोग अपने प्रियजनों के साथ में कुछ समय बिताने के लिए कर सकते हैं। काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से लेकर 2 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सुनहरे पीले रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
( प, ष, ण, पे, पो, प )
आज आप सही दिशा में कदम उठाएंगे। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं और विचारों के साथ आगे बढ़ते हैं तो आपको सफलता की राह दिखाई देगी। दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैगनी रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
( रे, रो, रा, ता, ते, तू )
इस सकारात्मक ऊर्जा और भाग्यशाली काल का सहारा लेकर आप अपने अधूरे कामों को पूरा करें। अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
( लो, ने, नी, नू, या, यी )
आज आप अपने द्वारा झेले जा रहें साधरण से टकराव का एक शांतिपूर्ण समधान ढूंढ पाओगे। आपसी सहमती से युक्त समाधान प्राप्त होगा। धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 20 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में क्रीम रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )
लोगों को माफ करना सीखें, भले ही वे वो चीज न करें जिसकी आपने उनसे उम्मीद की थी। तर्कसंगत रूप से कार्य करना होगा और दूसरों से बहुत अधिक उम्मीद नहीं करनी होगी। ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 1 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में रायल ब्लू रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )
आज का दिन आपके कार्यों के सफल होने की गति बेहतर होने जा रहा है। आप अपना अधिकांश समय व्यापारिक यात्राओं में व्यतीत करेंगे। सेहत अच्छी रहेगी। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें।आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )
आज आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे होंगे।अपनी इंद्रियों पर भरोसा करें और ईमानदारी से परिस्थितियों से डील करें। आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 15 मिनट से लेकर 4 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
( दी, चा, ची, झ, दो, दू )
यात्रा जिस भी प्रकार की हो, परंतु आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और आपको अपनी एक सी दिनचर्या से बाहर निकालने मे सहायक होगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज के दिन कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में रानी रंग का प्रयोग करें।
आज मंगलवार का पंचाग
दिनांक – 22 अप्रैल 2025 मास – बैशाख,दिन – मंगलवार पक्ष – कृष्ण,शक संवत – 1947 विश्वावसु विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – नवमी (06.13 PM तक) दशमी (06.13 PM से),सूर्योदय – 6.04 AM सूर्यास्त – 6.46 PM,नक्षत्र – श्रवण – (12.44 PM तक) धनिष्ठा (12.44 PM से),त्योहार/व्रत – नहीं दिशाशूल – उत्तर,अभिजीत मुहूर्त – 11.59 AM से 12.50 PM अमृत काल – 01.58 AM से 03.31 AM
राहू काल – 03.35 PM से 05.11 PM यम गण्ड – 09.14 AM से 10.50 AM,भद्रा – नहीं पंचक – नहीं