-बंथरा थाना क्षेत्र का मामला
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा लगभग नौ महीने पहले एक युवती के साथ बलात्कार किए जाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर दबंगों ने परिवार के लोगों को बुरी तरीके से मारा पीटा। इसके बाद परिवार गांव से पलायन कर गया और अपने रिश्तेदारों के घर रह रहा है, जैसे संगीत आरोप दबंगों पर लगाए गए और न्यायालय के आदेश के बाद थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें पुलिस की भूमिका सही नहीं रही उसका भी जिक्र किया गया है।सूर्य नारायण आयु लगभग वर्ष पुत्र स्व देवीदीन निवासी ग्राम राधे खेड़ा, मजरा खाण्डेदेव, थाना बंथरा ने गांव के ही अमरेन्द्र,नरेन्द्र, शैलेन्द्र वयस्क पुत्रगण स्व तपेश्वर निवासी ग्राम राधे खेड़ा. मजरा खाण्डेदेव, थाना बंथरा , सोनू यादव वयस्क पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम राधे खेड़ा, मजरा खाण्डेदेव, थाना बंथरा विपक्षीगण वाद सं /2025 थाना-बंथरा लखनऊ। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 175 (4) के अधीन (संज्ञेय वादो का पुलिस द्वारा पंजीकरण एवं अन्वेषण की इप्सा करते हुए आवेदन) न्यायालय के समक्ष उपरोक्त नामित प्रार्थी/वादी सविनम्र निम्नलिखित निवेदन करता है कि 1 यह कि विपक्षीगण समाज विरोधी और आपराधिक प्रवृत्ति रखते हुए व्यक्तिगण है। सूचनादाता एवं विपक्षीगण आवेदक / सूचनादाता से गाँव की रंजिश के कारण शत्रुता को उपधारित किये हैं। विपक्षीगण आवेदक को बार-बार धमकी दिया करते हैं अन्यथा उसके या उसके अन्य पारिवारिक सदस्यों के विरुद्ध दाण्डिक प्रहार करते हुए उन्हें पाठ पढ़ाया जायेगा। 17.07.2024 को रात करीब 10 बजे मेरी पुत्री अनामिका जब गाय का दूध निकाले के लिये गयी थी तभी पडोस में ही रहने वाला नरेन्द्र पुत्र तपेश्वर मेरी बेटी को अकेला पाकर बलात्कार की नियत से उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा व खींचने लगा और उसके कपड़े भी फाड़ दिये। मेरी बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनने पर मैं व मेरी पत्नी संतोष कुमारी बाहर आये और नरेन्द्र को उसे जबरन खींचता देख, हमने उसे छुड़ाने का प्रयास किया। झगड़ने की आवाज सुनकर मेरे भाई की पत्नी किरण भी आ गई तभी नरेन्द्र ने अपने भाई शैलेन्द्र व अमरेन्द्र को बुला लिया जो कि लाठी व डंडे लेकर और हमें गालियों देने के साथ ही हम पर पत्थर बाजी करने लगे जिससे किरण के पैर पर लाठी लगने से उसे चोट आयी, जान का खतरा पाकर हम सभी अपने घर चले किन्तु वे नरेन्द्र के साथ मिलकर हमारे घर के दरवाजे को तोड़ने के लिये उस पर लाठियों व पत्थर मारने लगे। हमने डायल 112 नं मिलाकर उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी, किन्तु पुलिस के आने में देरी हुयी और जान का खतरा पाकर हम सभी अपने भाई के मकान की छत से होकर वहाँ से भागकर पास के ही मन्दिर में रात भर छिपे रहे। इस सब में हमारा मोबाइल भी कहीं गिर गया जिससे सहायता मिलना भी मुश्किल था। अगले दिन सुबह 18.07.2024 को उक्त दबंगों ने सोनू यादव के साथ मिलकर मेरे भाई राज नारायण के घर भी लाठी व पत्थरों से जान लेवा हमला कर दिया। वह भी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर अपने रिश्तेदारों के यहाँ रहने को विवश हैं। उक्त दबंगों द्वारा मुझे व उसके परिवार का जान से मारने के लिय ढूँढा जा रहा है और धमकी दी जा रही है, जिसके कारण हम अपने रिश्तेदारों को यहाँ रहने का मजबूर है। कभी भी उक्त दबंगों द्वारा हम पर जानलेवा हमला किया जा सकता है, जिससे जान व माल का खतरा बना हुआ है। उसके शोर पर पड़ोस के बहुत से लोग स्थल पर इकट्ठा हो गये और घटना को देखे थे। सूचनादाता/आवेदक थाना आया था और रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन सम्बद्ध थाना ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। आवेदक / सूचनादाता घटना के तथ्यों को व्यक्त करते हुए आवेदन को पुलिस आयुक्त जिला लखनऊ के समक्ष 29.07.2024 को पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित किया था, लेकिन रिपोर्ट अभी तक पंजीकृत नहीं की गयी है। इसलिए यह आवेदन दाखिल किया जा रहा है और विद्वान न्यायालय द्वारा वाद को पंजीकृत करने एवं अन्वेषण करने के लिए सम्बद्ध थाना को निदेशित करने की कृपा की जा सके। विपक्षीगण के विरूद्ध धारा 115 (2), 351(3), 352, 75, 76 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अधीन वाद को पंजीकृत करने एवं अन्वेषण करने के लिए सम्बद्ध थाना को आदेश आदेशित करने आग्रह किया गय था, जिसके बाद 03/02/025 को न्यायालय में बंथरा पुलिस को मुकदमा लिखने का आदेश दिया था।
मार-पीट का आरोप रिपोर्ट दर्ज
त्रिशा राजपूत पुत्र केशवलाल राजपूत निवासी बन्थरा थाना बन्थरा ने बताया कि 20/04/2025 को समय 1 बजे के आस पास मेरे घर पर मेरे ही परिवार के (सभी लोगो) राहुल, झगडु पुत्र गण बुद्धीलाल निवासीगण बन्थरा तथा बुद्धीलाल के दोनो दामाद सूरज व सूरज निवासीगण दरोगाखेड़ा थाना सरोजनीनगर ने मुझे व मेरे परिवार के लोगो के साथ गाली गलौज झगड़ा व मारपीट किया तथा हम परिवारिक जनो को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है, राहुल ने मुझे सरिया और उनके भाई झगडु ने मुझे डंडे से मारा जिससे मेरे सिंर पर चोट लगने के कारण खून निकल रहा है।
जमीन बंटवारे को लेकर पीटा, मुकदमा दर्ज
राजेंद्र कुमार पुत्र स्व. बाबूलाल कश्यप ग्राम नारायन खेड़ा मजरा बनी थाना बंथरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि 20/4/25 को मैं जब समय करीब 5:30 बजे दिन में अपने दरवाजे पर बैठा था तभी मेरे पारिवारिक वर्तमान निवासी LDA कलोनी सेक्टर कृष्णा नगर सेक्टर एफ लखनऊ ग्राम नारायणन में विपक्षीगण दीपक पुत्र रामचन्द कश्यप व रामचन्द्र पुत्र स्व. दीनदयाल कश्यप आये तथा जमीनी बंटवारे को लेकर हमें गन्दी-2 गालियां देने लगे, मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया इतने में ही उपरोक्त दोनों विपक्षी गणों ने हमें अक्रामक होकर बेरहमी से मारापीटा तथा दीपक व रामचन्द्र ने मारपीट के पश्चात हमें जान से मारने की धमकी भी, मेरी पुत्रियो ने हमें मिन्नते कर हमें बचाया और मारपीट में हमें काफी चोट आयी है।