- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाश को मुम्बई के कुर्ला से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ ने उसके कई साथियों को गिरफ्तार करके पहले भी जेल भेज चुकी है, अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही के मुताबिक, कौशाम्बी से फरार 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रतापगढ़ के अन्तू निवासी तनवीर की तलाश में एसटीएफ की टीम लगी थी। मुखबिर से सूचना मिली कि तनवीर मुम्बई के कुर्ला पश्चिम में रहकर अपराध कर रहा है। इस पर टीम ने उसकी घेराबंदी की और उसको दबोच लिया।
तनवीर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। गिरोह के साथ मिलकर तनवीर ने प्रतापगढ़ में वर्ष 2018 में शादी समारोह से लौट रहे प्रवीण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बाइक और अन्य सामान लूटकर भाग निकला।
वहीं वर्ष 2021 में तनवरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रतापगढ़ में अधिवक्ता के बेटे अशोक कुमार जयसवाल उर्फ अंशु जयसवाल की गोली मारकर हत्या की।
प्रतापगढ़ में श्रेयांश मैरिज लॉन के पास ट्रक लूटकर भाग निकला मुम्बई
पूछताछ में तनवीर ने एसटीएफ को बताया कि प्रतापगढ़ में श्रेयांश मैरिज लॉन के पास उसने ट्रक को ओवरटेक करके रोका। इसके बाद उसके ड्राइवर और खलासी को नीचे उतार लिया। फिर मारपीट करके उसे कौशाम्बी में सुनसान इलाके में छोड़ दिया। इसके बाद ट्रक लूटकर भाग निकले। तनवीर के कई साथियों को एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा। पकड़े जाने के डर से वह मुम्बई भाग निकला। मुम्बई में वह नाम और जगह बदल बदल कर रह रहा था। उसने मुम्बई में भी अपराध शुरू कर दिया। उसके खिलाफ महाराष्ट्र के विनोवा भावे ठाणे में हत्या के प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।
50 हजार का ईनामी असम से गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश (एसटीएफ) नें प्रतापगढ़ से 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित आरोपी मुजस्सिम को असम से गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया मुजस्सिम पुत्र मोईन असम के होजाई जिले के मिलक गौसपुर का रहने वाला है।पकड़े गये आरोपी की राजू उर्फ नौशाद खॉन से उसकी मुलाकात स्वराज एजेन्सी कस्बा कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ में कुछ साल पहले हुई। मुलाकात के दौरान सेकण्ड हैण्ड ट्रैक्टर खरीदने बेचने के लिए बात हुई फिर राजू उर्फ नौशाद खान व उमेश कुमार अपने क्षेत्र से ट्रैक्टर खरीदकर इसे बेचते थे। उन ट्रैक्टरों को स्थिति के अनुसार अपने जनपद में ले जाकर मॉडीफाई कराकर बेच देता था और जो कण्डम टाईप की रहती थी उसको कटवा देते थे। जब उसे पता चला कि उसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हो गया है तो वह भागकर असम चला गया और वही छिपकर रहने लगा।
धोखाधड़ी के आरोपी को एसटीएफ नें दबोचा
एस०टी०एफ० को धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी संगमलाल विश्वकर्मा को प्रयागराज जिले के लालापुर से गिरफ्तार किया है।पकड़े गये संगमलाल विश्वकर्मा के पास से एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया है।एसटीएफ नें बताया कि पकड़ा गया आरोपी लगभग 06 वर्षों से पालघर, महाराष्ट्र में सपरिवार रह रहा था और वहीं पर स्थित टी०पी०एच० कंजुमर प्रॉडक्टस् प्रा०लि० में एकाउण्टेन्ट के पद पर कार्य करता था। संगमलाल विश्वकर्मा द्वारा कम्पनी में कार्य करने के दौरान ग्राहको को विक्रय की गयी सामग्री/सामान के बिल तैयार कर उसका भुगतान अपनी पत्नी के खाते में करवाने लगा और उसके द्वारा बिल/इन्वाइस को नष्ट करने के साथ ही साथ सॉफ्टवेयर से भी डिलीट कर दिया जाता था। कुछ समय पश्चात् कम्पनी के मालिक/अन्य कर्मियों को इसकी जानकारी होने पर संगमलाल से पूँछताछ की जाने लगी। प्रकरण में फंसने के डर से वह माह फरवरी 2025 में नौकरी छोडकर अपने परिवार के साथ वापस अपने गाँव पचवर, प्रयागराज चला आया और छिपकर रहने लगा।
बीस लाख की चरस के साथ एसटीएफ नें दो को दबोचा
एसटीएफ नें अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को दस किलो चरस के साथ मेरठ के सोहराबगेट बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।बरामद चरस काअन्तर्राष्ट्रीय मूल्य करीब 40 लाख रूपये है।पकड़े गये मिथलेश माँझी व बबीता देवी के पास से चरस के अलावा तीन मोबाइल फोन और दो हजार रूपये नगद बरामद किया। पकड़े गये आरोपी नेपाल राष्ट्र से एक व्यक्ति जिसको दादा के नाम से जानते है के द्वारा मादक पदार्थ चरस उपलब्ध कराया जाता है तथा वही व्यक्ति कभी ट्रेन कभी बस में टिकट कराकर बैठा देता है और मेरठ पहुंचकर उसके द्वारा दिये हुए मोबाइल नम्बर पर फोन करके वहाँ आने वाले व्यक्ति को चरस की खेप देना होता है फिर वह व्यक्ति वापस जाने के लिए ट्रेन या बस का टिकट कराकर इनको वापस भेज देता है। इनको रास्ते का किराया खाना खर्चा एवं तीन हजार रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से भाड़ा देता है।