मोहनलालगंज:ग्राम सुरक्षा समितियों के गठन को लेकर ACP ने की वालंटियर्स के साथ बैठक,क्लिक करें और भी खबरें

-निगोहां थाना क्षेत्र के गांवो में निष्क्रिय पड़ी ग्राम सुरक्षा समितियो का होगा पुर्नगठन

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के गांवो में निष्क्रिय पड़ी ग्राम सुरक्षा समितियों के पुर्नगठन के लिये सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में पुलिस वांलटियर्स के साथ बैठक की। ताकि ग्राम सुरक्षा समितियों को पुन: सक्रिय कर जागरूक किया जा सके ताकी वे सुरक्षा से संबंधित कार्यों में प्रशासन और पुलिस का दोबारा से सहयोग कर सके। बैठक में एसीपी ने पुलिस वालंटियर्स को ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों को उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गयी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पुलिस वांलटियर्स के साथ इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम सुरक्षा समितियों को दोबारा सक्रिय कर जागरूक बनाना था, ताकि वे ग्राम की सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन और पुलिस का सहयोग कर सकें।एसीपी ने कहा जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिये पहले ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया जाता था। इसके पीछे मंशा यह थी कि समितियों के होने से अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस को मदद मिलती।गांवों में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिलती थी।निष्क्रिय समितियों के पुर्नगठन से जहा एक तरफ पुलिस का गांव-गांव में अपना नेटवर्क रहेगा, वहीं पुलिस अपराधियों पर समय रहते हुए कार्रवाई कर सकेगी।उन्होने कहा पुलिस वालंटियर्स के जरिये गांवो में ग्राम सुरक्षा समितियो का पुर्नगठन करते हुये उनके कार्यो के बारे में बताया जायेगा।इसके अलावा प्रतिमाह सुरक्षा समितियों की थाना स्तर पर बैठकें करने, बाकायदा इसका एक रजिस्टर बनाने और समितियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को उसमें दर्ज कर अमल करना भी शामिल रहेगा।

आगंनबाड़ी कार्यकत्री के बैग से 20हजार रूपये हुये चोरी
-मोहनलालगंज कस्बे के स्टेट बैंक आंफ इंडिया से पैसे निकालकर निकली आगंनबाड़ी कार्यकत्री के बैग से 20हजार रूपये हुये चोरी

नगराम क्षेत्र के पतौना मजरा देवीखेड़ा गांव निवासी आगंनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रावती ने बताया सोमवार की सुबह दस बजे के करीब वो मोहनलालगंज कस्बे में स्थित स्टेट बैंक आँफ इंडिया की शाखा में खुले अपने खाते से 44हजार रूपये निकालने गयी थी,जहां से पैसे निकालकर बैंग में रखकर 11बजे के करीब आटो से घर जाने के लिये निकली थी ओर करीब 12:30बजे घर पहुंचकर देखा तो बैग की चैन खुली थी ओर उसके अंदर रखे 20हजार रूपये की एक गड्डी गायब थी,जब की 24हजार रूपये रखे हुये थे,जिसके पीड़ित आगंनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रावती ने बेटे संग बैंक पहुंचकर मैनेजर को बैग से पैसे निकलने के बारे में बताया ओर मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी‌.तब जाकर मौके पर चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुये बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने चाहे तो वो खराब मिले।हालाकि पुलिस बैंक से बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरो समेत आटो में बैठने वाली अन्य सवारियों की जानकारी लेने में जुट गयी है।

पीड़िता ने पुलिस से बैंक में पैसे निकालने के बाद या आटो में यात्रा के दौरान बैंग से किसी अज्ञात द्वारा पैसे चुराये जाने की बात कही है।

पीड़िता ने बताया अपनी बेटी सविता के इलाज के लिये उसने कर्ज किया था जिसे चुकाने के लिये 44हजार रूपये बैंक से निकाले थे,कर्ज वापस करती उससे पहले बैंग से 20हजार रूपये चोरी हो गये।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक सिंह,दिनेश प्रताप महामंत्री बने,ग्राम विकास अधिकारी संघ कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन

विकासखंड मोहनलालगंज में स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति एवं निर्विरोध रूप से किया गया। बैठक की प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप में एडीओ (आईएसबी) अवध बिहारी की उपस्थिति रही, जिन्होंने संपूर्ण प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।नवगठित कार्यकारिणी में पंकज वर्मा को संरक्षक, अभिषेक सिंह को अध्यक्ष, सरला वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश प्रताप सिंह को महामंत्री, राजेश सिंह को जनपद प्रतिनिधि, विनय सागर को कोषाध्यक्ष, बृजेश कुमार थारु को संगठन मंत्री, शशांक शुक्ला को प्रवक्ता, प्रमोद कुमार यादव को ऑडिटर तथा श्रुति अग्निहोत्री को उपाध्यक्ष चुना गया।इस अवसर पर बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों की भूमिका ग्रामीण सशक्तिकरण में अत्यंत महत्वपूर्ण है और नई कार्यकारिणी से बेहतर समन्वय और कार्य निष्पादन की अपेक्षा की जाती है।बैठक के समापन पर अध्यक्ष सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अन्य कर्मचारियों ने भव्य स्वागत कर मिठाई बांट अपनी शुभकामनाएं दी।

दो वारंटी गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज अलग अलग मुकदमो में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो वांरटियो को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया,जहां से दोनो वारंटियो को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 1993 में मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त कौशल किशोर मिश्रा निवासी पुरहिया थाना निगोहां व 1992 व 2022में मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त रामपाल उर्फ बुचई निवासी लालताखेड़ा थाना निगोहां को पुलिस टीमो ने सोमवार को दोनो अभियुक्तो के घरो पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद दोनो अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *