-निगोहां के सुदौली मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक में घुसी,तीन की हालत गम्भीर
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद ट्रक में पीछे से जा घुसी।दुर्घटना में स्कार्पियो सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा।जहां डाक्टर ने तीनो की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के चुरू राजगढ निवासी मोहित चौधरी ने बताया डाक्टर अमित गुप्ता व चरन सिंह निवासीगण कांठ जनपद शाहजहांपुर व सुरेन्द्र कुमार निवासी चुरू के साथ प्रयागराज गये थे,जहां से बुद्ववार को लखनऊ के रास्ते वापस जयपुर जा रहे थे,जैसे ही निगोहां के सुदौली मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक से हाइवे पर बने कट से एक ट्रक मुड़ने लगा जिसके बाद तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ई रिक्शा में टक्कर मारते हुये खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।दुर्घटना में स्कार्पियो में बैठे अमित गुप्ता,चरन सिंह,सुरेन्द्र कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने तीनो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।जहां भर्ती कर तीनो का इलाज जारी है।दुर्घटना के वक्त ई रिक्शा खाली खड़ा था ओर चालक पान खाने गया था जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।
एसडीएम की पैरवी के बाद भी ट्राइसाइकिल के लिए तीन माह तक भटकता रहा दिव्यांग
-पेंशन से एक हजार खर्च करने के बाद किराए की गाड़ी से ट्राइसाइकिल घर ला सका दिव्यांग
एसडीएम की पैरवी के बाद भी मोहनलालगंज में चलने फिरने में लाचार दिव्यांग को ट्राइसाइकिल के लिए तीन माह तक भटकना पड़ा। एडीओ के प्रयासों से बमुश्किल ट्राइसाइकिल नसीब हुई तो उसे घर तक लाने के लिए दिव्यांग को मासिक पेंशन खर्च करनी पड़ गई। जिसे लेकर परेशान रहे दिव्यांग ने सरकार से ब्लॉक स्तर पर सहायक उपकरण वितरण कराने की मांग की है।
मोहनलालगंज समेत राजधानी के अधिकांश ब्लॉक में पिछले वित्तीय वर्ष में जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगों को सहायक उपकरण नही वितरण किए गए। बल्कि अगस्त माह से ब्लॉक पर दिव्यांगो के लिए ट्राइसाइकिल समेत किसी तरह के सहायक उपकरण भेजे ही नही गए। मोहनलालगंज के दहियर गांव निवासी दिव्यांग मोहित कनौजिया की ट्राइसाइकिल काफी जर्जर हो गई। उसने ब्लॉक से लेकर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस तक ट्राइसाइकिल के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन उसे कोई मदद नही मिल सकी। 17 जनवरी की रात तत्कालीन एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा दहियर गांव में कंबल वितरण करने पहुंचे। जहां दिव्यांग मोहित को कंबल वितरित करने के दौरान उसकी समस्या सुनकर एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने उसे ट्राइसाइकिल दिलाने का भरोसा दिया। एसडीएम ने एडीओ समाज कल्याण रिद्धिम द्विवेदी को दिव्यांग मोहित को ट्राइसाइकिल दिलाने के निर्देश दिए। एडीओ के तमाम प्रयासों के बावजूद चलने फिरने में लाचार मोहित को तीन माह तक ट्राइसाइकिल नही नसीब हो सकी। एडीओ की लगातार पैरवी के बाद दिव्यांग मोहित को ट्राइसाइकिल की पर्ची मिल सकी। मोहित ने बताया मोहान रोड से ट्राइसाइकिल मंगवाना उसके लिए भी काफी मुश्किल था। उसने होली पर मिली पेंशन की किश्त से एक हजार रुपए खर्च कर किराए पर पिकअप लोडर का इंतजाम किया तब जाकर 30 किलोमीटर दूर मोहान रोड जाकर वह ट्राइसाइकिल घर ला सका। दिव्यांग मोहित ने अपने जैसे अन्य लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और सरकार से ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और उपकरण वितरण शिविर आयोजित करने की पुरजोर मांग की है।
एडमिशन कराने की बात कहकर घर से निकली दो किशोरियां हुयी लापता
नगराम क्षेत्र के गढी गांव से बीते मगंलवार को मोहनलालगंज के एक इंटर कालेज में एडमिशन कराने की बात कहकर घर से निकली दो किशोरियां सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी दोनो किशोरियो का पता ना चलने पर पीड़ित परिजनो ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत कर तलाशने की गुहार लगायी।पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर दोनो किशोरियो की तलाश में जुट गयी है।नगराम क्षेत्र के गढी गांव निवासी अमित सिंह ने बताया बीते मगंलवार की सुबह बेटी कल्पना सिंह(17वर्ष)जो कि मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कालेज में इंटर में पढती है अपने मामा की बेटी मुस्कान(15वर्ष) का कक्षा नौ में काशीश्वर इंटर कालेज में एडमिशन कराने की बात कहकर साइकिल से घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक बेटी व भतीजी दोनो घर वापस नही लौटी।परिजनो ने खोजबीन शुरू की तो साइकिल कनकहा स्टैंड पर खड़ी मिली।किसी अनहोनी की आंशका से डरे पिता ने देर शाम मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये लापता बेटी व भतीजी को तलाशने की गुहार लगायी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता दोनो किशोरियो की तलाश शुरू कर दी गयी है।
ट्रेन की टक्कर से अधेड़ की मौत,नही हो सकी शिनाख्त
मोहनलालगंज कस्बे में मऊ रेलवे क्रासिंग के बंद फाटक को बुद्ववार को पैदल पार कर रहे अज्ञात अधेड़ की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।जामा तलाशी में पुलिस को मृतक के पास एक की पैड मोबाइल बिना सिम का मिला।हालाकि जीआरपी ने लोकल पुलिस की मदद से मृतक के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।चौकी इंचार्ज सुशील यादव ने बताया मृतक के शव को देखकर उसकी उम्र 48वर्ष के करीब लग रही थी,
जामा तलाशी लेने पर एक बिना सिम का की पैड फोन उसकी जेब में मिला था,आस-पास के लोगो को बुलाकर मृतक के शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन सफलता नही मिल सकी।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मर्चरी में शिनाख्त के लिये सुरक्षित रखवा दिया गया है।बीते एक सप्ताह में लखनऊ -रायबरेली रेलमार्ग पर उतरठिया,मोहनलालगंज व निगोहां में रेलवे ट्रैक पर चार अज्ञात शव मिल चुके है.जीआरपी समेत स्थानीय थानो की पुलिस एक भी शव की शिनाख्त नही करा पायी है।
एसीपी के आदेश पर पिता-पुत्री को पीटने वाले चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरीखेड़ा गांव निवासी सिद्वनाथ यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत करते हुये बताया 19अप्रैल की सुबह जब वो घर के नापदान के पानी निकासी के लिये नाली में पाइप डाल रहा था तभी पड़ोसी अशोक यादव अपनी पत्नी व बेटे व बेटी के साथ मौके पर आ धमके ओर पाइप डालने से मना कर दिया ओर गाली-गालौज करने लगे विरोध करने पर उक्त सभी ने मिलकर बाल पकड़कर मेरी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.इस दौरान बचाने आयी बेटी नेहा को भी उक्त सभी ने बुरी तरह मारा पीटा ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायल अवस्था में सिसेंडी चौकी पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने बिना कार्यवाही किये चलता कर दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिये.तब जाकर पुलिस ने चार आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
रेलवे ट्रैक पर मिले अधेड़ के शव की दूसरे दिन भी नही हो सकी शिनाख्त
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा कालोनी के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक पर बीते सोमवार को मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नही हो सकी।पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिये फोटो लगे पम्पलेट बनवाकर पहचान कराने के लिये जगह जगह चस्पा कराये है।आस-पास के पुलिस स्टेशनो पर पम्पलेट भिजवाये गये है।ज्ञात हो मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा कालोनी के पास ट्रेन की चपेट में आकर 50वर्षीय अधेड़ की बीते सोमवार को मौत हो गयी।स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये थे लेकिन नाकाम रही थी.मगंलवार को पुलिस ने मृतक की फोटो व हुलिये के पम्पलेट बनवाकर शिनाख्त कराने के लिये जगह जगह चस्पा कराये।वही पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिये आस-पास के थानो से भी सम्पर्क कर पम्पलेट भेजे है।हालाकि दूसरे दिन भी मृतक अधेड़ के शव की शिनाख्त नही हो सकी।मृतक अधेड़ का रंग सांवला,कान,नाक कद औसत था व उसने ऊपरी हिस्से में क्रीम कलर की शर्ट व सफेद रंग की बनियान व निचले हिस्से में हल्के काले रंग की पैंट पहन रखी थी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया मृतक अधेड़ के हुलिये व पहने कपड़ो के आधार पर पहचान कराये जाने के प्रयास किये जा रहे है।
ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत,नही हो सकी शिनाख्त
निगोहां थाना क्षेत्र के बघौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया क्षेत्र के बघौना गांव के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक को पार करते समय मगंलवार को एक बुजुर्ग हावड़ा मेल ट्रेन की चपेट में आ गया ओर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन सफलता नही मिल सकी।जिसके बाद मृतक के शव का पचंनामा भरकर पीएम के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। मृतक बुजुर्ग की उम्र 65वर्ष के आस-पास लग रही थी.उसने काले रंग की टी शर्ट व लोवर पहन रखी थी।ग्रामीणो ने बताया बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त है काफी दिनो से आस-पास ही रह रहा था ओर इधर उधर मांग कर जो मिलता था उसे खा लेता था।
अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
निगोहां थाना क्षेत्र के मंगटईया गांव में बृजभान सिंह (58वर्ष) अपनी पत्नी प्रेमा देवी के साथ रहते थे.बृजभान सिंह के कोई संतान नही थी,वो अत्यधिक शराब पीने के लती भी थे.ग्रामीणो ने बताया मगंलवार की बृजभान सिंह शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आये ओर कोठरी का दरवाजा अंदर से बंद कर बांस में गमछे के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.काफी देर तक अंदर से से कोई आहट ना आने पर पत्नी प्रेमा देवी ने दरवाजा खटखटाया तो नही खुला।जिसके बाद पड़ोसियो ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो कोठरी में बांस बल्ली के सहारे अधेड़ बृजभान सिंह का शव फंदे से लटक रहा था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है,प्रथम दृष्टया जांच में शराब पीने की अत्यधिक लत के चलते अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर जान देने की बात जांच में सामने आयी है।
बैखोफ चोरो ने किसान के बंद घर से कीमती सामान उड़ाया
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अमिलिहाखेड़ा गांव निवासी किसान ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया उनका गांव में स्थित घर कई दिनो से बंद था,जिसका फायदा उठाते हुये बैखोफ चोरो ने छत से घर में उतरकर दो कमरो का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी व बक्सो में रखे चांदी के सिक्को व बर्तन समेत नगदी चुरा ले गये.मगंलवार को जब वो ताला खोलकर घर के अंदर गये तो कमरो का ताला टूटा देखा व अंदर सामान बिखरा तब उन्हे चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी।तब जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित घर मालिक ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।