- ( REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK )
उन्नाव। जिले में पुलिस विभाग ने बीट स्तर तक पुलिसिंग को मजबूत करने की पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार को बीट क्षेत्र के सिपाहियों के साथ समीक्षा बैठक की।
एसपी ने बीट सिपाहियों से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और संभ्रांत व्यक्तियों की जानकारी ली। उन्होंने सिपाहियों को निर्देश दिए कि पीडि़तों को त्वरित न्याय दिलाना उनका प्राथमिक कर्तव्य है। हर शिकायत को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करनी होगी। बैठक में बीट बुक की जांच में पाया गया कि कुछ सिपाही नियमित रूप से जानकारी संकलित कर रहे हैं। कुछ को अधिक सक्रिय होने की जरूरत है।
एसपी ने बीट बुक में क्षेत्र के संभावित अपराधियों और विवादग्रस्त स्थानों का अद्यतन रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीट सिपाही जनता से निरंतर संवाद बनाए रखें। इससे संभावित अपराध या विवाद को समय रहते रोका जा सकेगा। लापरवाही बरतने वाले
कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। बीट प्रणाली को और मजबूत करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसमें सिपाहियों की जिम्मेदारियां और निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाएगा। बीट प्रणाली में हर क्षेत्र के लिए एक सिपाही जिम्मेदार होता है, जो वहां की सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। इसी प्रणाली के माध्यम से पुलिस आम जनता के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखती है और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करती है।पुलिस अधीक्षक की इस पहल को जनहित में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। इससे न केवल पुलिसिंग में सुधार होगा, बल्कि आम जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी
उन्नाव के आसीवन में शटरिंग का काम करने वाले 25 वर्षीय सावल कुमार ने रविवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली। सावल की तीन साल पहले शांत कुमारी से शादी हुई थी। दंपती की एक डेढ़ साल की बेटी भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। कई बार पंचायत स्तर पर समझौता कराया गया, लेकिन विवाद समाप्त नहीं हुआ। मृतक के पिता कमलेश ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। इस मानसिक उत्पीड़न के कारण सावल तनाव में रहने लगा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना आसीवन प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना से गांव में शोक की लहर है और लोगों में रोष व्याप्त है।
पुलिस ने डेरों में रह रहे लोगों का सत्यापन शुरू किया, संदिग्धों पर कार्रवाई
उन्नाव जिले में घुसपैठ और अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक
भूकर के निर्देश पर जिले के डेरों में रह रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।पुलिस टीमें डेरों में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति का पूरा विवरण
एकत्र कर रही हैं। उनके पहचान पत्रों और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। संदिग्ध दस्तावेजों या गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।एसपी दीपक भूकर ने कहा कि उन्नाव की सुरक्षा के लिए यह अभियान जरूरी है। इससे क्षेत्र में रह रहे नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हो रहा है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी चेकिंग अभियान चल रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों का सत्यापन हो चुका है। कुछ संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती का मेडिकल परीक्षण,70 अभ्यर्थियों की जांच, एसपी ने व्यवस्था का जायजा लिया
उन्नाव के नगर रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण चल रहा है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने परीक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। आज 70 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण निर्धारित किया
गया। सुबह से ही अभ्यर्थी परीक्षण के लिए पुलिस लाइन पहुंचे। अभ्यर्थियों के कद, वजन और दृष्टि समेत अन्य शारीरिक जांच की जा रही है। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित है। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को ही चयनित किया जाएगा। पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद योग्य अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा। परीक्षण के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रखा गया है।
वाहन ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचाते हुए मकान में घुसी, सभी यात्री सुरक्षित
उन्नाव के सुमेरपुर के भगवंत नगर स्थित ग्राम गोबरहा में एक बोलेरो कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार ने 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के खंभे को टक्कर मार दी। घटना में कार पहले बिजली के खंभे से टकराई। इसके बाद ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचाते हुए
एक मकान में जा घुसी। घटना के समय बिजली लाइन पर रोस्टिंग चल रही थी। इस वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। घटना के वक्त लालता प्रसाद खेड़ा,हमीरपुर, मुनाउखेड़ा, गजपति खेड़ा और बरवलिया गांवों के यात्री वहां से गुजर रहे थे। हादसे में ड्राइवर, यात्री और ग्रामवासी सभी सुरक्षित रहे। किसी को भी चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सावधानी बरतते हुए ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया।
प्लाई फैक्ट्री के मजदूर ने की आत्महत्या
उन्नाव के कस्बा औरास के चंद्रशेखर आजाद नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 38 वर्षीय कमलेश ने अपने घर में फांसी
लगाकर जान दे दी। वह संडीला की एक प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी उर्मिला के अलावा दो बेटियां और दो बेटे हैं। पति की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। पत्नी उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। वह लगातार यही कह रही हैं कि अब बच्चों का सहारा कौन बनेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जबकि थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्या खुद मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की है
बांगरमऊ में 50 जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली परिसर में वर्ष 2001 से खड़ी मोटरसाइकिलें जंग और कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। सीओ अरविंद चौरसिया ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त 50 दोपहिया वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के
निर्देश दिए।
इन वाहनों में बजाज, बुलेट, राजदूत, हीरो होंडा, सुजुकी, बॉक्सर, डिस्कवर और कावासाकी की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। कई वाहनों के नंबर और पहचान चिह्न मिटे हुए हैं। जब्त वाहनों में विभिन्न राज्यों की नंबर प्लेट वालीमोटरसाइकिलें हैं। सीओ चौरसिया ने सभी वाहनों की एंट्री
कराई। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि इन वाहनों का कोई स्वामी सामने नहीं आया है। अगर कोई वाहन स्वामी आता है, तो नियमानुसार वाहन उसे सौंप दिया जाएगा। वाहनों के न को इसलिए रिलीज किया जा रहा है ताकि वाहन स्वामियों को जानकारी मिल सके। वे आकर अपना वाहन नियमानुसार ले सकें। यदि कोई दावेदार नहीं आता है तो विधिक कार्रवाई के तहत नीलामी कर दी जाएगी। वर्षों से कोतवाली परिसर में सड़ रहे इन वाहनों का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।
तीन पारिवारिक विवाद सुलझे, जोड़ों ने साथ रहने का किया वादा
उन्नाव सोहरामऊ महिला थाने की हेल्पडेस्क ने तीन परिवारों को टूटने से बचाया है। महिला हेल्पडेस्क की टीम ने विवादित जोड़ों की काउंसलिंग की। परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी शरद कुमार ने इस कार्य की देखरेख की। काउंसलिंग के दौरान टीम ने पति-पत्नी के बीच के मतभेदों को समझा। दोनों पक्षों की बातें सुनकर विवादों का समाधान किया गया। तीनों जोड़ों ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का निर्णय लिया।उन्होंने भविष्य में बिना किसी विवाद के साथ रहने का वादा किया। महिला हेल्पडेस्क की इस पहल से तीन परिवारों का घर बच गया। यह पारिवारिक विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का एक उदाहरण बन गया है।