LUCKNOW_CRIME:पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महिगवां थाना क्षेत्र में पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक पोस्ट करने
वाला गिरफ्तार हो गया है।

आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित भाजपा के कई नेताओं की फोटो असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपमानजनक स्थिति
में पोस्ट की थी। पुलिस के अनुसार, पहाड़पुर का मजरा पुर गांव के 50 वर्षीय इरफान अली पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था। आरोपी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एडिटेड फोटो पोस्ट की थी। इसमें ओवैसी के हाथ में कुत्ते का पट्टा दिखाया गया था। इसके अलावा उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की अपमानजनक फोटो भी पोस्ट की थी। इन पोस्ट को लेकर इलाके में आक्रोश फैल गया था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अब उसके द्वारा की गई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट की भी जांच कर रही है।

बोलोरो कार की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत

मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुजासा अंडरपास के निकट सोमवार को एक बोलेरो वाहन ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, ई-रिक्शा लखनऊ की ओर से मुजासा सर्विस रोड होते हुए मलिहाबाद की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अंडरपास से निकली बोलेरो  ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी ई रिक्शा में बैठी मां व बेटी उछलकर रिक्शे के बाहर जा गिरी और घायल हो गई, जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा में सवार गढ़ी जिÞन्दौर थाना रहिमाबाद निवासी फौजिया (43) पत्नी हारुन शादी समारोह में गई थी रात में अपने मायके काकोरी में रुक गई थी आज वह वापस अपने घर आ रही थी तभी हुए सड़क हादसे में मां बेटी अनम सड़क पर दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व बेटी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है वहीं घायल महिला को गम्भीर हालत देख डॉक्टरों ने बलरामपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान फौजिया की मौत हो गई। मृतका के परिवार में पति हारुन व दो बेटी आनम (21) व शना(18) है जिनका रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर का दानपात्र तोड़ हजारों की नकदी चोरी, मुकदमा दर्ज

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे चोरो ने रविवार को मंदिर का दानपात्र तोड़ हजारों की नकदी पार कर दिया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर इन्द्रलोक कालोनी के पुजारी महेन्द्र कुमार शुक्ल के अनुसार बीते 27 अप्रैल को चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़ लगभग दस हजार रुपये चोरी कर लिए। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार मंदिर पुजारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

वुड पैकर क्लब में देर रात बवाल लड़के-लड़कियों में जमकर मारपीट

हजरतगंज थाना क्षेत्र के चरन होटल स्थित वुडपैकर क्लब में देर रात जमकर हंगामा और मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्लब के बाहर लात-घूंसे चले, कुर्सियां फेंकी गईं और अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान लड़कियां भी मारपीट में शामिल रहीं। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बवाल होता रहा।  बताया जाता है कि वुडपैकर क्लब में अकसर देर रात तक पार्टी और नशेबाजी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार मामला सड़क पर आ जाने से पूरी तरह उजागर हो गया। पुलिस ने अब इस घटना की जांच शुरू कर दी है और हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है।

किसान से लूट धक्का देकर साइकिल गिराया

राजधानी के बीकेटी इलाके में सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे एक बुजुर्ग किसान से लूट की वारदात हुई। बीकेटी क्षेत्र के धिनोहरी गांव निवासी 65 वर्षीय पाले बिजली का बिल जमा करने गए थे। वह साइकिल से घर लौट रहे थे। साढ़ामऊ प्राथमिक विद्यालय के पास सुनसान जगह देखकर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और झोला छीनकर फरार हो गए। झोले में 5 हजार रुपए नकद थे।
महोना नगर पंचायत के सभासद मनोज रावत ने घटना की सूचना बीकेटी थाना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

चिनहट से तीन साल की बच्ची लापता सीसीटीवी फुटेज में अकेली दिखी

चिनहट इलाके से एक तीन साल की मासूम बच्ची लापता हो गई। परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची को जाते हुए देखा गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें बच्ची की तलाश में लगा दी गई है। कॉलोनी और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। परिजनों ने बच्ची के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने अब तक ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है।
चिनहट पुलिस का कहना है कि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

तंत्र मंत्र करके भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले गिरफ्तार

कमिश्नर द्वारा दिशा निर्देश पर, थाना महानगर क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया,1 कुंदनाथ निवासी जीवन नगर वार्ड 11 मालउट मुक्तसर पंजाब, 2 अर्जुन,3 नैलूनाथ, एक बाल अपचारी, चारों आरोपी एक ही जगह पंजाब के रहने वाले हैं, गिरोह बनाकर साधुओं का भेशबनाकर सीधे-साधे लोगों से टप्पेबाजी करने वालों को गिरफ्तार किया, लखनऊ
कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, टीमें अपराधियो के खिलाफ लगातार
अभियान चला रही है, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में
पुलिस टीम ने आरोपीगण को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को राश्ते में रोक कर पीटा

काकोरी के घनश्यामपुर गांव निवासी शिवनंदन(45) पुत्र स्व रामलाल ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि 27 अप्रैल शाम गाँव के ही सोनू पुत्र श्रीपाल यादव ने खालिशपुर में उसे रंजिशन रोककर गाली गलौज के साथ ही लात घूंसों और लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे कि प्रार्थी के सिर और शरीर पर काफी चोटें आई हैं।साथ ही प्रार्थी ने गाँव के ही अनूप यादव पुत्र जगतपाल पर आरोप लगाया कि प्रार्थी को थाने ले जाने वाले सुबराती पुत्र छंगा को अनूप ने गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए जान से मार देने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि 27 अप्रैल को मामले की सूचना मिलते ही तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।आई ओ राजकुमार यादव द्वारा मामले की जांच की जा रही है।शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।नवागंतुक थाना प्रभारी सतीश राठौर की कार्यशैली ने निश्चय ही एक ओर जहां क्षेत्रीय अपराध के ग्राफ में सकारात्मक हस्तक्षेप किया है।वहीं इनके सौम्य स्वभाव और आमजन सुलभता के चर्चे भी क्षेत्रीय गलियारों में आसानी से सुनने में आ जाते हैं।

झुग्गी झोपड़ी में लगी भीषण आग से अफरा तफरी

मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज द्वितीय में सोमवार की सुबह 8 बजे दो प्लॉट पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई जिसमें सिलेंडर फटने लगे और इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की सात गाड़ियों और रऊफऋ की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नही हुई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण खाना बनाते बक्त सिलेंडर से आग लग गयी।मौके पर एसीपी अलीगंज ब्रिज नारायन सिंह, एडीएम (एफआर) राकेश कुमार सिंह व तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय और मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्र मुस्तैद रहे।नीरज मौर्य और राम प्रकाश मौर्य निवासी फैजुल्लागंज  का श्याम विहारी कॉलोनी में तीन  प्लाट है प्लाट में असम के रहने वालो को किराए पर दे रखा है जिसमे करीब 60 झुग्गी झोपड़ी बनाकर लगभग 250 लोग दो साल से रह रहे थे ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश ने बताया कि करीब 8.45 पर सूचना मिली कि फैजुल्लागंज में  झुग्गी झोपड़ी  में आग लग गई है। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद 3 घण्टे में आग को बुझाया गया आग से कोई जनहानि नहीं हुई।  आग में इन लोगो की झोपड़ी जलकर राख हो गई मो0 दानिश पुत्र मो0 अब्दुल बारिक, साबुर अली पुत्र शौहर अली, नूर मो0 पुत्र अकबर अली, मो0 रहीम अली पुत्र सुकुर अली, चांद मोहम्मद पुत्र कुसुमुद्दीन, रफीकुल अली पुत्र सुकुर अली,रफीक मियां पुत्र अनीश मियां, लालचंद मियां पुत्र साहब अली, फूलचंद अली पुत्र समेश अली, अमरचंद अली पुत्र मो0 आफताब अली व वह लगभग 50 अन्य झोपड़ियां जिनके सारे घरेलू  सामान फ्रिज,कूलर,कपड़ा,जेवर आदि पूर्ण रूप से जल कर राख हो गए । वही लालचंद मियां ने बताया कि हमने 40हजार नगद रखे थे गांव जाने के लिये वो भी जल गया।तथा पास में स्थित हरिराम पुत्र स्वर्गीय हीरा के मकान की दीवारें चटक गई थी छत पर लगे सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गए थे । घटनास्थल पर कोई भी फंसा नहीं था।
आग लगने पर सभी ने पहले ही भागकर जान बचा ली थी। ऐसे में हौज पाइप लगाकर चारों तरफ से दमकल कर्मियों ने घेरा और आग पर काबू पाना शुरू किया। इस दौरान सिलेंडर फटने लगे। इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सभी को घटनास्थल से दूर कर दिया गया। ताकि किसी को चोट न लगे। आग आसपास के मकान तक पहुंचने लगी। सामान निकालने के लिए भी मौका नहीं मिला झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि आग लगने पर सामान निकालने लगे। तभी देखा कि आग इतनी तेज फैल रही थी, कि वहां खड़े भी नहीं हो सकते थे। किसी तरह बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागी। सारा सामान जल गया। एक अन्य महिला ने बताया कि पति और बच्चे काम कर चले गए थे। अगर आग धीरे-धीरे फैलती तो सामान निकालने का मौका मिल सकता था। संकरी गलियों में गाड़ियां घुसने में आई समस्या सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए दमकल कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। इसके चलते दमकलकर्मी गाड़ी उतरे और गलियों में खड़ी गाड़ियों को हटाया और फिर गाड़ी अंदर पहुंची। फिर किसी तरह आग पर काबू पाया।

प्रशासन की टीम ने तैयार की लिस्ट

घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का नाम नोट किया गया। सबका कितना नुकसान हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। उसी के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपित गिराफ्तार

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामले में फरार तीनो आरोपितों को गोसाईंगंज पुलिस ने गिराफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता की मां ने बीते राविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना शनिवार की रात करीब ढाई बजे हुई।
पीड़िता की मां ने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। उसी दौरान जौखंडी के रहने वाले मुस्ताक, एहसान और साहिल ने पीड़िता की नाबालिक बेटी को घर से ले जाकर पिकअप में सामूहिक दुष्कर्म किया। रविवार की सुबह जब घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर फरार चल रहे आरोपितों की तलाश की जा रही थी तभी  मुखबिर की  सूचना पर गोसाईगंज-मोहनलालगंज रोड पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे से तीनो आरोपीतों मो0 मुस्ताक ग्राम जौखण्डी थाना गोसाईगंज, साहिल नि0 ग्राम जौखण्डी थाना गोसाईगंज, अहसान  ग्राम जौखण्डी थाना गोसाईगंज को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया।

वाहन चालक ने  छोड़ा कुत्ता, विरोध पर साथियों संग पीट किया लहूलुहान

कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में रहने वाले पीड़ित राम सनेही के अनुसार एक माह पुर्व 4 मार्च को उनका बेटा सिद्धार्थ अपने मित्र परितोष यादव पुत्र प्रेम सागर निवासी ग्वारी गोमती नगर के साथ गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर सात के पास लंच कर रहा था इसी दौरान टाटा पंच कार संख्या यूपी 32 एनडी1586 पर बैठे कुत्तों ने वाहन चालक द्वारा बाहर निकालने पर उनके पुत्र व मित्र पर आक्रामक हो गये, जिसे उनके बेटे सिद्धार्थ ने वाहन चालक से कुत्तों को सम्भालने की बात कही जिसपर वाहन चालक ने गाली-गलौज करने के साथ अपने अन्य साथियों को फोन पर बुला लिए और उसके पुत्र व उसके मित्र पर हमलावर हो गए और सर पर ईट से हमला कर दिया े जिससे उनका पुत्र और उसका दोस्त लहुलुहान हो गया। जिनको इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उपचार कराने के बाद पीड़ित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार हेड कांस्टेबल सहित सिपाही घायल, मुकदमा दर्ज

आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित पुरानी जेल रोड पर चार दिन पुर्व एक तेज रफ्तार कार की टक्कर बाइक सवार हेड कांस्टेबल व पीछे बैठा सिपाही गंभीर रूप से चोटिल हो गया । वहीं पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि आशियाना थाना इलाके एलडीए कालोनी निवासी देव कुमार सिंह पुत्र स्व शिवनाथ सिंह के अनुसार वह वर्तमान में पुलिस आयुक्त कार्यालय में हेड पेशी पद पर कार्यरत है। वह बीते 23 अप्रैल बुधवार को सरकारी कार्य से मीटिंग की पेन ड्राइब लेने सहकर्मी मुख्य आरक्षी हरेन्द्र प्रसाद के साथ अपनी बाइक संख्या यूपी 32 एलएम 2568 से अपने आवास जा रहे थे। इसी दौरान पुरानी जेल रोड पर हिन्दू लिखी एक सफेद रंग की कार पीछे से टक्कर मार फरार हो गया  इस हादसे में उनका पैर फैक्चर हो गया और कॉलर बोन भी टूट गया े पीछे बैठा आरक्षी भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया  दोनों का निजी अस्पताल उपचार चल रहा है  पुलिस के अनुसार घायल हेड कांस्टेबल की शिकायत पर  अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *