-सुरक्षा को लेकर 48 पर्यटन स्थल और रिसार्ट बंद,सख्त हुई सुरक्षा
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
श्रीनगर:पाकिस्तान और भारत के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार पांचवीं रात गोलीबारी हुई।इस गोलीबारी से आस पास के लोगों में दहशत कायम है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों और जम्मू के अखनूर सेक्टर से मिली हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 28-29 अप्रैल 2025 की देर रत रात पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से जमकर गोलीबारी की।हलांकि मुस्तैद भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया।इस गोलीबारी के दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।बतादे कि सोमवार को पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के अलावा, जम्मू के पुंछ क्षेत्र में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी।इसके आलावा इससे पूर्व भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।2021 के समझौते के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर शांति रही है।लेकिन अब स्थिति काफी खतरनाक मोड़ पर है ।इस तनाव के चलते नियंत्रण रेखा पर रहने वाले सीमावर्ती निवासियों को सीमा पार से गोलाबारी फिर से शुरू होने का डर सता रहा है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो नियंत्रण रेखा के आस पास के गावों के लोगों ने अपने गावं में बने भूमिगत बंकरों की साफ सफाई शुरू कर दी है ताकि वह सुरक्षित रह सके ।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने दर्जनों रिसॉर्ट और कई मशहूर पर्यटक स्थलों को किया बंद
सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने दर्जनों रिसॉर्ट और कई मशहूर पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।सरकार ने इसी को लेकर यह फैसला लिया है। करीब 48 रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं।दूधपात्री और वेरीनाग जैसे कई पर्यटन स्थल अब पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।बतादे कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर यह फैसला लिया है।खुफिया एजेंसियों को कश्मीर में आतंकी हमलों की आशंका है।इसको लेकर खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी, इसी कारण 87 में से 48 पर्यटक स्थानों को बंद कर दिया गया है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहलगाम में हुए हमले के बाद घाटी में कुछ छिपे हुए आतंकी (स्लीपर सेल) सक्रिय हो गए हैं।उन्हें हमला करने के निर्देश मिले हैं।वही गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और एंटी फिदायीन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।घाटी में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।