REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 29 अप्रैल 2025
Aaj Ka Rashifal 29 April: आज 29 अप्रैल मंगलवार को आप का दिन कैसा रहेगा, कौन सी राशि वालों के
सितारे गर्दिश में रहेंगे और किसे अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज का राशिफल आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों से संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है।इसे पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।इस दैनिक राशिफल को पढ़कर आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रह सकते है । एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बता रहे हैं 29 अप्रैल का राशिफल।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आप अपनी जीवनशैली में बदलाव की जांच कर सकते हैं जो संभवतः आपके काम और स्वास्थ्य के बीच संतुलन स्थापित कर सकता है। आज आपके लिए उन चीजों को प्राथमिकता देने का दिन है जो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 15 मिनट से लेकर 5 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
अपने साथी के साथ संघर्ष और ग़लतफ़हमी से बचने का समय है। धैर्य बनाये रखें। आप अपनी भावनाओं के बहकावे में न आएं। आज आपके जीवन में कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
( क, घ, छ, के, को, ह, ड )
आप अपनी कुछ चीज़ें किसी ज़रूरतमंद को दान कर सकते हैं। आप नए परिचितों के साथ अच्छे से घुल-मिल जाएँगे। पर्सनल लाइफ में कुछ सरप्राइज मिल सकता है। बैलेंस बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 10 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
आज कुछ रुकावटें और व्यवधान आने वाले हैं। जीवन में चल रहे कुछ विवादों के बारे में आप काफी ज्यादा भावुक महसूस करेंगे। जितना अधिक हो सके खुद को शांत रखें और किसी भी तरह के खराब फैसले लेने से बचें। ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )
ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं जो आपको किसी ऐसी पिछली घटना का सामना करने के लिए मजबूर करेंगी जिससे आप बचते रहे हैं। आज आप पर बहुत सारे अवसरों की बौछार होगी परन्तु कुछ भी तय करने से पहले दो बार सोचें। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
( प, ष, ण, पे, पो, प )
आपको धैर्य रखना चाहिए और सही समय पर चीज़ों को सामने आते देखना चाहिए। अपने भीतर अधिक सकारात्मकता लाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ आनंद लें जो अगले दिन के लिए पर्याप्त मानसिक ऊर्जा और जीवन शक्ति प्रदान करेगा। आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है परन्तु पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर 2 बजकर 5 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में समुद्री नीले रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
( रे, रो, रा, ता, ते, तू )
यह दिन उन कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एकदम सही है, जिन्हें आप पिछले कुछ समय से टाल रहे हैं। आज आपकी ऊर्जा का स्तर चरम सीमा पर होगा, इसीलिए इस अवसर का जरूर लाभ उठाएं। आज के दिन आप लोगों के साथ तालमेल बिठा सकते हैं। आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
( लो, ने, नी, नू, या, यी )
आप सामान्य से ज़्यादा आक्रामक या मुखर व्यवहार कर सकते हैं, फलस्वरूप आपके आस-पास के लोगों को आपके बारे में अपनी राय बदलनी पड़ेगी। आप काम और घर के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करेंगे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट से लेकर 10 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )
आपको क्या करना है, इसके बजाय आप जो करना चाहते हैं, उसके बारे में सोचें और अपने दिल की बात सुनें। आज आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आप जो भी करें सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए करें। उदास और अवसादग्रस्त न हों। आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )
दूसरों को कुछ ऐसा बोलकर चोट न पहुँचाएँ जो उन्हें पसंद न हो। आपकी क्षमताओ की भी परीक्षा हो सकती है परन्तु आज आपके मित्र और परिवार हर चीज में आपका सहयोग देंगे। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें।महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 20 मिनट से लेकर 5 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में काले रंग का प्रयोग करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )
आप अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय के लिए ब्रेक लें और अपने आस-पास और अपनी स्थिति पर शांति से नज़र डालें। अतीत की घटनाओ पर ज्यादा ना सोचें। जैसे ही आप मसले को साफ करने के लिए प्रयास करेंगे, गलतफहमी के मसले स्पष्ट होने लगेगें और आपका रिश्ता धीरे धीरे बेहतर होने लग जायेगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
( दी, चा, ची, झ, दो, दू )
अपने निजी और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन स्थापित करें। अपने काम के शेड्यूल को स्पष्ट रूप से परिभाषित करें। धैर्य से लम्बे समय से चल रहे विवाद को हमेशा के लिए सुलझाया जा सकता है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
आज 29 अप्रैल का पंचाग
दिनांक – 29 अप्रैल 2025,मास – बैशाख,दिन – मंगलवार,पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – द्वितीया (05.31 PM तक) तृतीया (05.31 PM से),सूर्योदय – 5.58 AM सूर्यास्त – 6.49 PM,नक्षत्र – कृतिका – (06.47 PM तक) रोहिणी – (06.47 PM से),त्योहार/व्रत – परशुराम जयन्ती,दिशाशूल – उत्तर की ओर,अभिजीत मुहूर्त – 11.58 AM से 12.49 PM,अमृत काल – 04.39 AM से 06.04 PM,राहू काल – 03.36 PM से 05.13 PM,यम गण्ड – 09.11 AM से 10.47 AM,भद्रा – नहीं,पंचक – नहीं