LUCKNOW:UP DGP से मिले जापान के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फुटबॉलर व उनकी एनजीओ टीम

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ:डीजीपी प्रशान्त कुमार से आज मंगलवार को जापान के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फुटबॉलर व उनकी एनजीओ टीम ने मुलाकात की।इस मुलाकात के दौरान डीजीपी प्रशान्त कुमार व अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने जापान स्थित एनजीओ एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन के संस्थापक नोजोमु हगिहारा को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

बतादे कि एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन के संस्थापक नोजोमु हगिहारा ने बच्चों को सशक्त बनाने और जापान-भारत खेल सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता से दिल्ली तक भारत के कई राज्यों को कवर करते हुये 03 मार्च 2025 से मई 2025 तक लगभग 2000 किलोमीटर की दुनिया के सबसे लम्बी फुटबॉल ड्रिब्लिंग की यात्रा की जा रही है।इस यात्रा के दौरान एफसी नोनो, फाउंडेशन के संस्थापक व उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुजरते समय डीजीपी प्रशान्त कुमार व अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था अमिताभ यश व पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0 एन0 रविन्दर से मुलाकात की। अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मार्गों के सभी जनपदों को नोजोमु हगिहारा की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निर्देश दिए गये।

एफसी नोनो/नोजोमु फाउंडेशन ने फुटबॉल के माध्यम से भारत में स्वास्थ्य प्रबंधन, पोषण सुधार, शिक्षा, मानव संसाधन विकास, पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए लक्ष्य एक हुक के रूप में फुटबॉल गतिविधियों के साथ, दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के लिए लगातार कार्य कर रही है। श्री हगिहरा द्वारा जुवेनाइल मामलों में जेल में निरूद्ध बच्चों को मोटीवेशनल स्पीच द्वारा उनके स्वभाव में सुधार हेतु भी बिहार व बंगाल प्रान्त की जेलों में भ्रमण किया गया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को दृढ़ता के मूल्य और चुनौतियों को स्वीकार करने के महत्व को बताना तथा जापान और भारत के बीच सांस्कृतिक और खेल आदान-प्रदान को मजबूत करना है।
कार्यक्रम का समन्वय पुलिस महानिदेशक के स्टाफ आफीसर पुर्णेन्दू सिंह  तथा वाराणसी स्थित जापानी मंदिर से जुडे़ संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया।एफसी नोनो के साथ गिनिज बुक आफ इण्डिया की वीडियोग्राफी टीम भी आयी, जो पूरी यात्रा में लगातार उनके साथ रहेगी। इस मौके पर उ0प्र0 पुलिस की फुटबाल टीम ने भी उनसे संवाद किया तथा फुटबाल के गुर सीखे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *