LUCKNOW_CRIME:दबंगों ने पिता पुत्र को लाठी डंडों से जमकर पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।  राजधानी के नगराम इलाके के ईश्वरी खेड़ा गांव में सोमवार के दिन खेत में खाद बोने गए पिता पुत्र पर बांस की बाड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी ने अपने लड़कों के साथ मिलकर पिटाई कर दिया । पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर नगराम पुलिस द्वारा चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
नगराम के ईश्वरी खेड़ा गांव निवासी अखिलेश कुमार द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार सोमवार दोपहर बाद वह अपने पिता श्री नरायन के साथ खेत में खाद बोने गया हुआ था। तभी गांव के ही राजेंद्र प्रसाद अपने लड़कों बीरेंद्र कुमार पंकज कुमार व मनोज कुमार के साथ वहां पहुंचे और खेत के बगल लगी बांस की बाड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे । गालियां देने का विरोध करने पर राजेंद्र प्रसाद ने अपने लड़के बीरेंद्र कुमार पंकज कुमार व मनोज कुमार के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दिया। मारपीट से उसके शरीर में गुम चोटें आई हैं । थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र प्रसाद व उसके लड़कों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

नहर में डूबे युवक का शव बरामद दो दिनों पहले हुआ था लापता

नगराम के अचली खेड़ा बैराज में मंगलवार के दिन गोसाईं गंज क्षेत्र में इंदिरा नहर में दो दिन पहले डूबे युवक का शव बरामद किया गया । मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा शव पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के कुल्ली खेड़ा गांव निवासी संतराम ने बताया उसका भाई रूप किशोर उर्फ लकड़ी रविवार सुबह मजदूरी करने जाने की बात कहकर  घर से निकला था उसके बाद वह वापस नहीं लौटा उसकी खोजबीन शुरू हुई तो उसके साथ गए दो दोस्त नितिन व एक अन्य ने सोमवार शाम को  बताया कि वह तीनों लोग गोसाईगंज के भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर में नहाने के लिए गए हुए थे नहाते समय रूप किशोर ने नहर में छलांग लगा दी थी जिससे वह नहर के गहरे पानी में चला गया एवं उसमे डूब गया ।  उसके साथ साथ गए दोनों दोस्त वापस लौट आए और उन लोगों ने रूप किशोर के नहर में डूब जाने की कोई जानकारी घर में नहीं दी । खोजबीन के दौरान गोसाईं गंज क्षेत्र स्थित भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर पटरी किनारे भाई रुप किशोर के चप्पल एवं कपड़े मिले उसके बाद से नहर में लगातार  ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा था  मंगलवार सुबह नगराम क्षेत्र के अचली खेड़ा बैराज के पास इंदिरा नहर में रूप किशोर का शव उतराता हुआ मिला । थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई संतराम की सूचना पर  शव पानी से बाहर निकलवाकर  पोस्टमार्टम को भेजा गया । मृतक के भाई संतराम द्वारा दोनों दोस्तों से पूछताछ किए जाने की मांग की गई।  मृतक के परिवार में पत्नी कांति देवी हैं

दुकान के सामने खड़ा ट्रैक्टर चोरी जांच जारी

गोसाईगंज क्षेत्र के अमेठी में स्थित गिट्टी मौरंग की दुकान पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया।जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
अमेठी के रहने वाले मोहम्मद इमरान के अनुसार उनकी अमेठी चौराहे पर आमिर सीमेंट स्टोर के नाम से गिट्टी मौरंग की दुकान है।उनकी दुकान पर खड़ा ट्रैक्टर सोमवार /मंगलवार की रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है।

पति से झगड़े के बाद महिला ने खाया तंबाकू हुई बेहोश

गोमती नगर इलाके में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद तंबाकू खा लिया। बेहोश होकर सड़क के किनारे गिर गई। महिला के साथ दो साल का बच्ची भी थी। ट्रैफिक पुलिस ने उसे सड़क पर पड़ी देखकर लोगों को बुलाया। उसे किनारे कराकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया कि राम विमल वर्मा की समतामूलक चौराहे पर दुकान है। दोपहर में दुकान पर उसकी पत्नी नीतू वर्मा अपनी बच्ची के साथ आई थी। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज होकर पत्नी ने तंबाकू खा लिया। उसके बाद बेहोश होकर गिर सड़क पर गिर गई।नीतू बेहोश होकर सड़क पर पड़ी रही। उसकी दो साल की बच्ची पास में बैठकर रोती रही। यह देखकर लोगों ने शोर मचाया। चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहबान खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से उसे किनारे कराया। इस दौरान नीतू के चेहरे पर चींटियां चढ़ गई थीं। लोगों ने चीटियों को हटाया। उसके पति व एक महिला की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

क्रेडिट-कार्ड यूजर चार्ज के नाम पर हजारों की ठगी

साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड के यूजर चार्ज को माफ कराने के नाम पर एक युवक से 51000 रुपए ठग लिए। युवक का आरोप है कि ठग ने बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली थी। पारा थाना पुलिस खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर ठग के विषय में जानकारी जुटा रही है।काकोरी फतेहगंज खुशहाल निवासी शुभम गप्ता के मुताबिक उनके क्रेडिट कार्ड का यूजर चार्ज 588 रुपए कट गए। इसके लिए कस्टमर केयर पर फोन किया। फोन करने पर कहा गया कि 24 घंटे में आपका पैसा वापस आ जाएगा। फोन काटने के एक घंटे बाद फिर कस्टमर केयर से फोन आया। ठग ने कहा- आपने एक घंटे पहले फोन किया था। आपके पैसे 24 घंटे में वापस आ जाएगे, लेकिन आपके खाते 42999 रुपए होल्ड किए जा रहे हैं। यह पूरे पैसे अगले 24 घंटे में आ जाएंगे। पैसे वापस न आने पर दोबारा उसी नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाले युवक ने कहा कि आपके पैसे वापस नहीं हो पा रहे हैं। एक लिंक वॉट्सऐप पर भेज रहा हूं, उसको अपडेट कर दें। लिंक में डिटेल अपडेट करते ही पांच हजार और 32 सौ रुपए कट गए। ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल और थाने पर शिकायत की।

बस अड्डे पर टप्पेबाजी डर दिखाकर उतरवाए जेवरात

आलमबाग में एक युवक को कानपुर ले जाने के नाम पर टप्पेबाजी की गई। युवक बस पकड़ने के लिए आलमबाग बस अड्डे पहुंचा था। जहां प्राइवेट गाड़ी से ले जाने का झांसा देकर टप्पेबाजों उसकी सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली। बदले में कपड़े में कंकड़ थमाकर चले गए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।वसन्त विहार कानपुर निवासी अभिषेक प्रताप सिंह मंगलवार सुबह कानपुर जाने के लिए आलमबाग बस अड्?डा पहुंचे। अभिषेक ने बताया कि होटल मैट्रो के पास बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति उनके पास आकर कानपुर चलने के लिए पूछा। वह प्राइवेट गाड़ी से जाने के लिए तैयार हो गए। तभी एक और व्यक्ति आया बोला सरकारी गाड़ी के आगे खड़ी है। इसके बाद दोनों साथ में चलने में लगे। इस दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने बोला कि जो गाड़ी जा रही है, उसमें सोना जा रहा है। आप भी अपना सोना उतारकर बैग में रख लीजिए गाड़ी में सोना लाना मना है। इस पर अभिषेक ने अंगूठी और चेन उतारकर जेब में रख ली। इस दौरान एक लिफाफे में कंकड़ भर कर थमा दिया। बातचीत में उलझाकर धोखे से चेन, अंगूठी वाला पैकेट बदलकर अपने पास रख लिया। इसके बाद दोनों चले गए। अभिषेक ने लिफाफा चेक किया, तो उसमें कंकड़ मिले। इसके बाद आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर आलमबाग की कहना है मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जुगाड़ से बनवाया था पासपोर्ट थाईलैंड में था बैन

एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति पकड़ा गया है। वह थाईलैंड जा रहा था। थाईलैंड में उसका पासपोर्ट बैन है। बैन होने के बाद उसने जुगाड़ लगाकर नया पासपोर्ट बनवा लिया। यहां एयर एशिया के विमान में एंट्री से पहले इमिग्रेशन काउंटर पर उसका फर्जी पासपोर्ट पकड़ा गया।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार रात वह बैंकॉक जाने वाला था। इमिग्रेशन काउंटर पर पासपोर्ट की जांच में पता चला कि यात्री पहले विजिट वीजा पर थाईलैंड गया था। वहां निर्धारित समय से अधिक रहने पर थाई पुलिस ने पकड़ा था। उसका पासपोर्ट बैन कर भारत वापस भेज दिया गया था। सरोजनी नगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए यात्री के पहले वाले पासपोर्ट में नाम कमलेश यादव था और पिता का नाम रामानंद था। अब उसने फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया है। इसमें यात्री ने अपना नाम कमलेश कुमार और पिता का नाम रामानंद यादव कर दिया है। बताया जा रहा है कि यात्री के दोनों पासपोर्ट में जन्मतिथि भी अलग-अलग पाई गई है। बैन हो चुके पासपोर्ट में जन्मतिथि 02-07- 1986 है, जबकि दूसरे पासपोर्ट में इसकी जन्मतिथि 10-05-1975 है। इसने पासपोर्ट बैन होने पर भारत आकर अपने नाम में बदलाव कर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया।

थाईलैंड में करता था नौकरी

पूछताछ में यात्री ने अपना नाम कमलेश कुमार बताया। वह गोरखपुर जिले के डेरवा स्थित लखनौरी गांव का रहने वाला है। इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कमलेश ने बताया- वह थाईलैंड में काम करता था। बिना एंप्लॉयमेंट बीजा के काम करते पाया गया तो वहां पुलिस ने पकड़ लिया। वहां की कोर्ट ने पासपोर्ट प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद अब दूसरी आईडी से टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड जा रहा था।

16 लोगो पर गोसाईंगंज पुलिस ने की शांति भंग की कार्रवाई

गोसाईंगंज पुलिस ने मंगलवार को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 16 लोगो पर शांति भंग की कार्रवाई  की।  इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रिजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शान्तिंभंग की कार्यवाईं उन लोगो पर की गई जो पूर्व में लूट, हत्या का प्रयास , चोरी, आदि घटनाओं में शामिल रह चुके है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के राहुल कुमार निवासी ग्राम जौखण्डी , रामू पुत्र निवासी ग्राम जौखण्डी, अशोक कुमार निवासी खेमाखेडा,  अरविन्द,  मुकेश,  राहुल , दुर्गेश, अंकित शुक्ला, सर्वेश कुमार,  रामसमुज, रामकिशोर, वीरेन्द्र,  राजन,  सुशील कुमार निवासी  जौखंडी थाना गोसाईंगंज, धीरज कुमार  निवासी हलीमाबाद मजरा गौरियाकला थाना गोसाईंगंज , राम औतार निवासी भूधर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ हालपता निवासी हलीमाबाद मजरा गौरियाकला थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *