आगरा में ज्वैलर्स की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

-लूटी गयी ज्वैलरी बरामद कराने गयी पुलिस टीम पर बदमाश ने की फायरिंग जवाबी कार्रवाई में ढेर
-एक बदमाश फारूख फरार 21 लाख रूपए की हुई थी लूट

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। आगरा में ज्वैलर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को साथ लेकर लूटी गई ज्वेलरी बरामद कराने के लिए एक फ्लैट पर लेकर गई थी। यहां आरोपी अमन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट के पास हुआ। वहीं अमन के भाई सुमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमन और सुमित ने चार दिन पहले गिरवी रखे घर छुड़ाने के लिए फारूख के साथ मिलकर ज्वेलरी शोरूम से 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी थी। विरोध करने पर दुकान मालिक योगेश उर्फ योगेंद्र चौधरी के पेट में गोली मार दी थी।जिस बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, वह बाइक अमन के दोस्त हेमंत की थी। वारदात के बाद बाइक को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने बाइक को कुएं से निकलवाया। नंबर के आधार पर हेमंत को पकड़ा गया। उसी ने तीनों आरोपियों की पहचान करवाई। एक अन्य आरोपी फारूख भी इसी गांव का रहने वाला है, जो अभी फरार है।
बता दें कि शुक्रवार  2 मई की सुबह 11 बजे सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास दुकान पर बाइक से दो बदमाश आए। बालाजी शोरूम के अंदर घुसे। स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया। दुकान में रखी ज्वेलरी और पैसे भरे। बोले- मेरे नीचे जाने तक शांत रहना…वरना जान से मार दूंगा। लुटेरे जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे, शोरूम मालिक आ गए और बदमाशों को पकड़ लिया। लुटेरों ने खुद को घिरता देख ज्वेलर्स के पेट में गोली मार दी। करीब 20 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर दोनों लुटेरे फरार हो गए थे। ज्वेलर को गोली मारते बदमाश सीसीटीवी  में कैद हुए थे।पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- अमन, सुमित और फारुख जगदीशपुरा थाना के बिचपुरी के मघटई के रहने वाले हैं। अमन की गोली से ज्वेलर की मौत हुई थी। वारदात के बाद एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें बाइक चलाते फारूख दिख रहा है। बीच में सुमित और पीछे अमन बैठा था। जिस बाइक पर उउळश् में बदमाश दिखे थे, उसे बदमाशों ने कुएं में फेंक दिया था। सबसे पहले पुलिस ने बाइक को कुएं से बरामद किया। बाइक हेमंत नाम के युवक की थी। बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर हेमंत से पूछताछ की गई। हेमंत की ही निशानदेही पर सुमित को पकड़ा गया। फिर सुमित के भाई अमन का नाम भी सामने आया। पुलिस ने अमन को भी गिरफ्तार किया। अमन को लेकर पुलिस मंगलवार सुबह ज्वेलरी की बरामदगी के लिए उसकी बताई गई जगह अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट पर ले गई। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर लूटी गई ज्वेलरी बरामद की। इस दौरान अमन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

व्यापारियों ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम

शनिवार शाम हत्या के विरोध और न्याय की मांग करते हुए बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला था। इसमें परिवार की महिलाएं भी शामिल हुई हैं। व्यापारियों ने कहा था- सोमवार शाम तक आरोपी अरेस्ट नहीं हुए मंगलवार को आगरा बंद रखेंगे। ?वहीं, योगेश की बहू और पोती ने हाथ जोड़कर कहा- कातिलों को पुलिस जल्द पकड़े। कातिलों को फांसी की सजा हो। बदमाश को पकड़ने के लिए 9 टीमें लगी थींइस मामले के खुलासे के लिए आगरा की एसओजी, सर्विलांस और रळऋ की 9 टीमों को लगाया गया। फुटेज के सहारे बदमाशों की पुलिस ने पहचान की। सीसीटीवी में दिखा कि एक बदमाश ने मुंह पर काले सफेद चेक वाला गमछा पहना था, जबकि दूसरे ने मास्क लगा रखा था।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *