- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
श्रीनगर:भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर में किए गए हमले को विफल करते हुए पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को नष्ट कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सतवाड़ी, सांबा, आर एस पुरा और अरनिया में मिसाइलों से हमला किया गया। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी मिसाइल को ध्वस्त कर दिया।भारत ने कुल मिलाकर आठ मिसाइलों को ध्वस्त किया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तानी सेना आतंकवादी संगठनों की तरह कार्रवाई करते हुए नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है।इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में धमाके सुने गये और समूचे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसे भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की रात भी भारत में कम से कम 15 जगह पर हमला करने का प्रयाश किया, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इसे विफल कर दिया। भारतीय सेनाओं ने इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में ताबड़तोड़ हमले कर लाहौर में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया था।देर रात कार्रवाई जारी रहने की खबर है।