-डीजीपी नें दिया शोक संतृप्त आश्रित परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज, भेट किया चेक
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें शनिवार को पुलिस मुख्यालय में बीती नौ मई को कर्तव्य पालन के दौरान शहीद निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार के शोक संतृप्त आश्रित परिजनों को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत धनराशि के रूप में 01 करोड़ 80 लाख रूपये का चेक प्रदान किया है।
बतादे कि उ0प्र0 पुलिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य पुलिस सैलरी पैकेज का साइन हुआ था, जिसके अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहीद निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार के परिजन को पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत 01 करोड़ 80 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।शहीद निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार एसटीएफ, यूनिट मेरठ में नियुक्त थे।बीती बीस जनवरी 2025 को निरीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा 01 लाख रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी अरशद की गिरफ्तारी के दौरान पुरस्कार घोषित अपराधी अरशद व उसके तीन साथियों द्वारा एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी गयी थी। अपराधियों की फायरिंग में स्व0 निरीक्षक सुनील कुमार को कई गोलियां लगने के बावजूद उनके और उनकी टीम द्वारा की गयी फायरिंग में पुरस्कार घोषित अपराधी सहित चारों अपराधी धायल हो गये। जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
कर्तव्य पालन के दौरान घायल निरीक्षक स्व0 सुनील कुमार को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहॉ उपचार के दौरान बीती बाइस जनवरी को निरीक्षक सुनील कुमार शहीद हो गये।इस मौके पर एडीजी क़ानून व्यवस्था/एसटीएफ अमिताभ यश व डीजीपी के जीएसओ एन0 रविन्दर और बैंक ऑंफ बड़ौदा के शैलेन्द्र कुमार सिहं, महाप्रबन्धक व उप महाप्रबन्धक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।