LUCKNOW:कैबिनेट मीटिंग में 19 प्रस्तावों को मिली मंजूरी,क्लिक करें और भी खबरें

-गेहूं के समर्थन मूल्य पर ऐलान, आगरा, हरदोई, बलिया को सौगात,सात नगर निगमो का कार्यकाल बढ़ेगा 2 वर्ष 

  • REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में कैबिनेट की बैठक आज10 मार्च को हुई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में  बैठक लोकभवन में हुई। बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को बताया कि 19 प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाए गए और सभी को मंजूरी दी गईं हैं।उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर बताया कि राज्य में गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया गया है।गेहूं की 2425 रूपये क्विंटल की दर से खरीद होगी।17 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक 6500 क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे जहां खरीद होगी। उन्होंने बताया कि बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु निशुल्क भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।
बुलंदशहर मे नर्सिंग कॉलेज निर्माण हेतु निशुल्क भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।इसके अलावा इटावा के सैफई में उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेडेड गायनी,व 100 बेडेड पिड्याट्रिक ब्लॉक को सम्मिलित करते हुए निर्माण हेतु पुनरीक्षित परियोजना को स्वीकृति दी गई है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आगरा मेट्रो सेवा हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।वहीं आगरा मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे कॉरिडोर के मेट्रो डिपो हेतु गृह विभाग की भूमि का आवास शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
स्टाम्प विभाग के संदर्भ में जानकारी देते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि 10 हजार से 25 हजार तक के मूल्य के भौतिक स्टाम्प को निष्प्रयोजय चलन से बाहर करने हेतु शासनादेश निर्गत करने के प्रस्ताव को मंजूरी,अब ई-स्टाम्प के द्वारा ही कार्य किया जाएगा,5630.87 करोड़ मूल्य के यह स्टाम्प विभिन्न ट्रेजरीज़ में रखे थे,अतः यह निर्णय लिया गया, कमेटी द्वारा इसको अमल में लाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सात  कार्मिकों को 7वें वेतनमान आयोग की सुविधा देने के सम्बंध मंजूरी दी गई है। ये सात कर्मी साइंस एंड टेक्नोलॉजी के हैं। हरदोई के तहसील सदर में महर्षि दधीचि कुंड के पास की भूमि को पर्यटन विकास हेतु भूमि का निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
कानपुर के संदर्भ में जानकारी देते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड के बंद पड़ी कताई मिलो की भूमि औद्योगिक प्रयोग हेतु यूपीसीडा को निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी,लगभग 451.20 एकड़ भूमि यूपीसीडा  को हस्तांरित होगी।वहीं राज्य स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत राज्य द्वारा घोषित 7 नगर निगम के कार्यकाल को 2 वर्ष हेतु बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।गाजियाबाद मेरठ,फिरोजाबाद, अयोध्या, मथुरा वृंदावन, गोरखपुर, शाहजहांपुर नगर निगम शामिल है।

10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार

उत्तर प्रदेश में 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्टांप वैध नहीं माने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके बाद अब 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक के स्टांप पत्र चलन से बाहर हो जाएंगे।अधिसूचना जारी होने से पहले खरीदे गए पत्र 31 मार्च तक वापस किए जा सकेंगे या फिर प्रयोग किए जा सकेंगे।

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग,लोकसभा में सपा सांसद ने उठाया मामला, राघवेंद्र की पत्नी को नौकरी दे सरकार

उत्तर प्रदेश स्थित सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या का मामला संसद में उठा. संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन धौरहरा से सांसद आनंद भदौरिया ने मुद्दा लोकसभा में उठाया  उन्होंने मांग की है कि परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए।राघवेंद्र की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले।सांसद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है।सांसद ने मांग की है कि इस मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो  सीबीआई से जांच कराई जाए।जीरो ऑवर में सपा सांसद ने कहा कि मामले की जांच हो और कोई निर्दोष न फंसाया जाए। राघवेंद्र की हत्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन दहाडे़ हत्या कर दी गई। उसके परिवार में दो बच्चे है। पिता भी उनके बीमार रहते हैं। मैं उनके पिता से मिला था। सीतापुर में शनिवार, 8 मार्च को दिन दहाड़े पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हेमपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को तीन गोलियां मारी गई।जहां उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद परिवार का यह भी कहना है कि उनको एक फोन कॉल आई। उस फोन कॉल के बाद वह घर से निकले। इसके बाद जिस फ्लाई ओवर पर उनकी हत्या कर दी गई। वहां पर उनकी बाइक खड़ी थी।उससे थोड़ी दूर पर वहां पर गिरे हुए थे।पत्रकार हत्याकांड पर अब सियासत भी शुरू हो गई है।नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने यूपी को जंगल राज बताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दंडनीय घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए।

ट्रंप का टैरिफ पर बयान, भारत का अपमान है- अवधेश प्रसाद

-देश का अपमान बर्दाश्त नहीं

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दिए बयान को भारत का अपमान बताया है।उन्होंने कहा, ट्रंप का बयान पूरे देश का अपमान है। देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ के मुद्दे पर जो बयान दिए हैं, वो भारत का अपमान है और विपक्ष इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो मणिपुर में जारी हिंसा और ट्रंप के बयान को संसद में जोरशोर से उठाएगी। ट्रंप ने कहा था कि भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे वह इस बात पर सहमत हो गए हैं कि वे अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आखिरकार कोई उनकी पोल खोल रहा है। ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया, जब भारत ने कहा था कि दोनों पक्ष टैरिफ के मुद्दे पर समाधान खोजने को लेकर बातचीत कर रहे हैं।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘हमारे देश को हर किसी ने लूटा है और अब यह बंद हो गया है। मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे बंद करवाया था और अब हम इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं क्योंकि यह बहुत अनुचित है। आर्थिक दृष्टिकोण से, वित्तीय दृष्टिकोण से और व्यापार दृष्टिकोण से, हमारे देश को दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है। भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे, वे सहमत हो गए हैं।डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ही यूक्रेन और रूस को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि वह रूस पर कई नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इनमें बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ शामिल हैं। उन्होंने कहा ‘इस तथ्य के आधार पर कि रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन को तबाह करने पर तुला हुआ है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। ये प्रतिबंध युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता होने तक जारी रहेंगे। रूस और यूक्रेन से निवेदन है कि वे  बातचीत के लिए राजी हो जाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

राम मंदिर में प्रभु के दर्शन ही नहीं लीलाएं भी देख सकेंगे रामभक्त

अयोध्या में राम  मंदिर परिसर में अब सिर्फ रामलला के दर्शन ही नहीं होंगे बल्कि श्रद्धालु भगवान श्रीराम से संबंधित जो भी प्रसंग हैं, वह भी देख सकेंगे। भगवान राम के जन्म से लेकर लंका विजय तक की सारी लीलाएं अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से देख सकेंगे।राम मंदिर परिसर में एक वर्ष के अंदर रामकथा संग्रहालय म्यूजियम बनकर तैयार हो जाएगा। राम मंदिर भवन निर्माण समिति और राम मंदिर ट्रस्ट दोनों ने काम शुरू कर दिया है। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार को बताया कि म्यूजियम में कितनी गैलरी होगी, उसमें क्या रखा जाएगा, बैठक में यह सब तय कर लिया गया है। अब म्यूजियम में बनने वाली गैलरी और उसकी अलग-अलग स्क्रिप्ट इसके डायरेक्टर लिखेंगे।

 म्यूजियम के लिए कैडमिन नाम की कंपनी से समझौता किया गया है। कैडमिन कंपनी को पहले स्क्रिप्ट दी जाएगी,जिसके अनुसार कंपनी तय करेगी कि कौन सी जगह पर वीडियो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होगी किन जगहों पर इमरशिप टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होगी और कहां पर आर्टिफैक्ट डिस्प्ले होगा।  कहां से किस जगह पर लाइटिंग होगी, यह सभी काम अगले दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। टेक्नोलॉजी तय हो जाएगी, उसके बाद तब गैलरी बनाने के लिए टेंडर किया जाएगा। छह महीने में गैलरी का निर्माण हो जाएगा। गैलरी में बिजली की क्या आवश्यकता होगी, रिफ्लेक्शन कैसे होंगे, वह भी पूरा कर लिया जाएगा। श्रद्धालुओं को देखने के लिए म्यूजियम एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

नरेंद्र कश्यप ने की दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की समीक्षा,त्वरित क्रियान्वयन के दिए निर्देश

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने योजनाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से मिले, इसके लिए सभी स्तरों पर समुचित निगरानी रखी जाए। कृत्रिम अंगों एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण  किया जाए, जिससे जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शादी अनुदान योजना के आवेदन को सरल बनाने और लाभार्थियों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति आवंटन प्रक्रिया तय समय सीमा में पूरी की जाए, जिससे छात्रों को वित्तीय सहायता समय पर मिल सके। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के विस्तार और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

चंद्रशेखर की योगी को चेतावनी, दुरूस्त करें कानून व्यवस्था 

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद सोमवार को सूबे की मुखिया पर बिफर पड़े। चंद्रशेखर ने प्रदेश में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और पिछड़ों के साथ हो रहे अत्याचार और दमनकारी कार्यों को मुद्दा बनाया। नगीना सांसद ने कहा कि जब मैं बिहार से लखनऊ जा रहा था तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुझे रोक दिया। मेरे कार्यकर्ता जो जगह-जगह से आ रहे थे उन्हें टोल से लेकर पुलिस चौकियों में रिटेन कर दिया गया या फिर हाउस अरेस्ट कर दिया गया। पूरी ताकत हमें रोकने में लगा दी गई। इससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि उत्तर प्रदेश सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं रखती और लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है।चंद्रशेखर आजाद का कहना था कि सरकार जो लोगों के घरों पर बुलडोजर चला रही बारातों पर हमले हो रहे, महिलाओं पर हिंसा हो रही और छात्रों की परेशानियों के निवारण पर ध्यान देगी तो ज्यादा अच्छा होता, यूपी में परेशानियां कम होतीं। कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जो तमाम बाधाओं को लांघकर लखनऊ आए।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *