सरोजनीनगर:बंथरा में रोडवेज बस पलटी,होते-होते बचा हादसा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार में जा रही एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पर पलट गई। वह तो गाली मत रही सड़क के किनारे खड़ा ऑटो खाली खड़ा था नहीं तो बड़ी अप्रिय दुर्घटना घटित हो जाती। थाना क्षेत्र के जुनाबगंज चौराहे पर दोपहर लगभग 3 बजे रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गई बस में बैठी सवारियों और चालक क्लीनर को कोई चोट नहीं आई सभी सुरक्षित हैं, लेकिन बस पलटने से सवारियों में अपरा तफरी और चीख पुकार होने लगी। वहां पर उपस्थित लोगों ने सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया और पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों ने मशीन बस को हाईवे सड़क से हटाया गया।

मौरंग सप्लायर के पैसे ना देने का मुकदमा दर्ज

महेन्द्र सिंह पुत्र शिवनारायन सिंह निवासी पहाड़पुर जुनाबगंज थाना बंथरा ने बताया कि मेरा महेन्द्र ट्रेडर्स पंजीकृत पता जुनाबगंज बन्थरा लखनऊ के नाम से गिट्टी, मौरंग का व्यवसाय करता है, नवम्बर माह में दिनेश शर्मा ने मो.नामक व्यक्ति ने गिट्टी खरीदने के लिए सम्पर्क किया और उससे मेरी लगातार बात होती रही, उक्त व्यक्ति ने खुद को अखण्डदीप इन्फ्रा प्रा० लि० गोमतीनगर, लखनऊ से सम्बन्ध सप्लायर बताया, मैंने विश्वास में आकर 1.12.2023 को दो गाडी (वाहन सं0 यू0पी0 32 एन. एन. 3990, / यू.पी. 32 आर.एन. 4003) गिट्टी, अखण्डदीप इन्फ्रा प्रा०लि० के प्लांट स्थित खैराबाद सीतापुर को भिजवा दी जहां पर उक्त व्यक्ति ने राहुल मिश्रा के नाम से प्लांट को 1.12.2023 को सुबह 8 बजे लगभग दुसरी शाम 5 बजे लगभग सप्लाई कर दी, उस दिन से उक्त दिनेश शर्मा, राहुल मिश्रा मेरा फोन नहीं उठा रहे है, सिर्फ व्हाटसएफ्प मैसेज से जवाब दे रहें व्हटसएफ चैट संलग्न है, उपरोक्त दिनेश शर्मा एवं राहुल मिश्रा का दूसरा मो. है। अखण्डदीप इन्फ्रा के एम.डी. का कहना है कि पेमेण्ट उक्त व्यक्ति को खाता नं0 917010055688437 एफ0स0सी0सी0 कोड यू0टी0आई0बी0 0001046 एक्सिस बैंक मनीष विश्वकर्मा में कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि उपरोक्त व्यक्ति मो० धारक रूपया 124531/- धोखा धड़ी करके बेइमानी की नीयत से हड़प लिया है। पुलिस मुकदमा लिखकर मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

सड़क दुर्घटना में मां बाप घायल बेटे ने लिखाया मुकदमा

बेटे निखलेश चौहान ने सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा लिखवाया है कि मेरी माता श्रीमती धनराजी चौहान पत्नी नागेन्द्र चौहान निवासी सेक्टर M.E-197 आशियाना एल.डी.ए कालोनी लखनऊ मेरी माता और पिता नादरगंज से परचून की दुकान चलाकर रात 10.25 बजे (लगभग 10.22 से 10.30 तक) घर जाने के लिए पैदल आ रहे थे तभी चुंगी पर पीछे से काली स्कपियो ने 10.25 बजे ठोकर मार दी अपना भाग गय । मेरे माता पिता गिर गये जिससे मेरी माता को अधिक चोट आई जिसके कारण वह वही बेहोश हो गई फिर वही आस पास कुछ लोगो ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था फिर घर मे फोन किया गया घटना दिनांक 25/04/25 की है मेरी माता की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है और वह उसी दिन से अभी तक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामले को दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

चोरों ने बंद घर में हजारों की नगदी सहित लाखों जेवरात किए पार

दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती पति को देखने गई पत्नी की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों ने घर का ताला खोलकर हजारों रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात सहित और अन्य सामान चुरा ले गए।इस चोरी की घटना का मुकदमा लिखाने के लिए थाने पर पीड़िता गई थी, लेकिन सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं लिखा था। पीड़िता अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की कार्यप्रणाली किस प्रकार की है सवालिया निशान खड़े होते हैं।पूजा सिंह पत्नी सत्येन्द्र सिंह निवासी कैलाश विहार गिन्दनखेडा थाना सरोजनीनगर ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरे पति का लोकबंधु अस्पताल में 29/4/25 को आपरेशन हुआ था, उस दिन शाम को करीब 7 बजे मैं अपने मकान ताला बन्द करके अपने पति की देखभाल करने हेतु लोकबंधु अस्पताल चली गयी। पूजा सिंह ने बताया कि मै 30/4/25 को प्रातः 10 बजे घर वापस पहुँची तो देखा मकान का ताला खुला था तथा घर का सामान अस्त व्यस्त था तथा अलमारी का लेकर टूटा हुआ था एव अलमारी से 43000 नकदी व कुछ जेवरात व मेरे दो टेबलेट सैमसंग कंपनी के जिसमे से एक टेबलेट मे बी.एस.एन.एल का सिम पड़ा था किसी के द्वारा चोरी कर लिये गये इसके अलावा मेरा एक एंड्राइड फोन रेडमी कंपनी जिसका IΜΕΙ ΝΟ 1-863982048151554-2-8663982048151562 है वह भी चोरी हो गया है अब तक काफी तलाश करने के उपरान्त कुछ भी पता नही चल पा रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *