-फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेगमेंट में जियो एयर फाइबर की 87.7% ग्राहक बाजार हिस्सेदारी
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ: 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेगमेंट में रिलायंस जियो ने उत्तर प्रदेश पूर्व में अपना प्रभुत्व और मजबूत कर लिया है । सेवा क्षेत्र में जियो एयर फाइबर ने इस सेगमेंट की ग्राहक बाजार हिस्सेदारी का 87.7% हिस्सा हासिल कर लिया है। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मार्च 2025 के महीने के लिए जारी नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार है।
जियो एयर फाइबर के कर्ताधर्ताओं की माने तो ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, सेवा क्षेत्र में 31 मार्च 2025 तक जियो एयर फाइबर के साथ 4.26 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े, जबकि एयरटेल 59,990 ग्राहकों के साथ कहीं पीछे रहा । ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी यूपी में कुल 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक संख्या 4.86 लाख से अधिक है ।
जियो एयर फाइबर के कर्ताधर्ताओं की माने तो ट्राई द्वारा जारी 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक डेटा के अनुसार, मार्च 2025 तक, देश में जियो के साथ 55 लाख से अधिक जियो एयर फाइबर ग्राहक जुड़े, जबकी एयरटेल का 5जी एफडब्ल्यूए ग्राहक आधार 11 लाख से अधिक था। नवीनतम ट्राई आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी यूपी में 4.16 करोड़ से अधिक ग्राहक आधार के साथ, जियो मोबाइल वायरलेस सेगमेंट में भी सबसे आगे है।
जियो एयर फाइबर के कर्ताधर्ताओं की माने तो ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में जियो ने 3.19 लाख से भी अधिक उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़ा, वहीँ एयरटेल ने लगभग 54 हज़ार उपभोक्ता खो दिये । इसी अवधि में दुसरे टेलीकॉम ऑपरेटर भी बहुत कम उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़ पाये -जैसे वोडाफोन आईडिया मात्र लगभग 66 हज़ार उपभोक्ता जोड़ पाया, वहीँ बीएसएनएल भी मात्र 416 उपभोक्ता जोड़ने में कामयाब रहा ।
जियो एयर फाइबर के कर्ताधर्ताओं की माने तो माइल कनेक्टिविटी की चुनौतियों से निपट कर, ऐसी जगहों पर वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करता है जहाँ पारंपरिक फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) की तैनाती मुश्किल होती है ।राष्ट्रीय स्तर पर भी जियो 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में आगे है और जियो एयर फाइबर ने मार्च 2025 तक देश में ग्राहक बाजार हिस्सेदारी का 82.3% हिस्सा हासिल किया ।