LUCKNOW:UP के गाजीपुर,फतेहपुर व इटावा जिले में मुठभेड़,पांच बदमाश घायल

-कई  गिरफ्तार, असलहे और लूट व चोरी का माल बरामद

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ:यूपी के गाजीपुर,फतेहपुर व इटावा जिले पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये ।पुलिस ने इस दौरान बदमाशों के कई साथियों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से असलहे और लूट व चोरी के माल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश और पुलिस कप्तानों के नेत्रत्व में यूपी को अपराध और अपराधियों से मुक्त करने के उद्देश्य से हुई है।पुलिस पकडे गये बदमाशों के साथियों और सरक्षणदाताओं की तलाश कर रही है,उन पर भी कार्रवाई की तैयारी है ।

पुलिस के मुताबिक गाजीपुर जिले के थाना करण्डा पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने जमुआंव मोड़ पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस टीम ने जबाबी कार्रवाई की तो पुरस्कार घोषित अभिषेक उर्फ गोलू घायल हो गया,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल और एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया । घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी थाना करण्डा पर दर्ज मुकदमें में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष,थाना थरियांव, थाना हथगांव पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम ने ग्राम नौबस्ता के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश करन सिंह उर्फ पिन्टू,कृष्णा घायल हो गये,पुलिस ने इन्हें उनके साथी मंजीत के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटी गयी स्विफ्ट कार, घटना में प्रयोग हुई कार,दो मोबाइल फोन, नगद रूपये, दो अवैध तमंचा 315 बोर तथा जीवित व खोखा कारतूस बरामद कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक थाना थरियांव क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था,जिसको लेकर थाना थरियांव पर मुक़दमा दर्ज कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद कार इसी घटना से सम्बन्धित हैं।

पुलिस के मुताबिक इटावा जिले के थाना फ्रेड्स कालोनी पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम नहर की पटरी के किनारे जामुन की बगिया के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश रोहित उर्फ बन्टी घायल हो गया,पुलिस ने उसे उसके साथी दीपक,रामनरेश उर्फ कल्लू के साथ गिरफ्तार किया,वही इनकी निशादेही पर सुनील को भी गिरफ्तार किया।पकडे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चॉदी के आभूषण, चोरी का एक लाइसेन्सी पिस्टल, 87 हजार 320 रूपये नगद, 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 12 जीवित, 03 खोखा कारतूस, 94 जीवित कारतूस 0.32 बोर, 02 ऑटो वाहन बरामद किया।पुलिस के मुताबिक थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसको लेकर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मुक़दमा दर्ज कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।आरोपियों के पास से गिरफ्तार बरामद आभूषण चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित हैं।पकड़े गये रामनरेश के विरूद्ध इटावा जिले के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट के बीस मुकदमें तथा रोहित के विरुद्ध इटावा के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट के 10 मुकदमें व दीपक के विरूद्ध इटावा के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के करीब आठ मुकदमें दर्ज हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *