Breaking News

मोहनलालगंज:साहब मैं जिंदा हूं.फिर भी नौ माह से नही मिल रही पेंशन…?,क्लिक करें और भी खबरें

निगोहां थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम व एसीपी ने सुनी फरियादियों की शिकायते

-बुजुर्ग ने शिकायत करते हुये कहा उसे नौ माह से नही मिल रही पेंशन,क्यो सत्यापनकर्ता ने कागजो में मृतक दिखा दिया

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।निगोहां थाने में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये‌।एसडीएम व एसीपी से बुजुर्ग माता प्रसाद निवासी शिर्ष ने लिखित शिकायत करते हुये बताया साहब मै जिंदा हू उसके बाद भी नौ‌ माह से वृद्वावस्था पेंशन नही मिल रही है क्यो कि सत्यपानकर्ता ने कागजो में मुझे मृत बता दिया,जिसके चलते रूकी पेंशन दोबारा चालू कराने के लिये ब्लाक अफसरो से लेकर तहसील समाधान दिवसो में कई शिकायते भी कर चुका हू लेकिन अब तक रूकी हुयी पेंशन बहाल नही हो सकी है‌।खुद को जिंदा साबित करने के लिये अफसरो के आफिसो के चक्कर लगाते लगाते थक चुका हू।एसीपी रजनीश वर्मा ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये बीडीओ को फोन से पर वार्ता कर बुजुर्ग की रूकी हुयी पेंशन तत्काल बहाल कराने के निर्देश दिये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया थाना समाधान दिवस में कुल 15शिकायतें दर्ज हुयी है जिनमें से पांच शिकायतो का मौके पर निस्तारण कराया गया है।

कई शिकायतो के बाद भी सरकारी चकमार्ग से नही हटा अवैध कब्जा…

मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी ने राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव से विपिन द्विवेदी निवासी गौरा ने लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०-2389 रकबा-0.1300हेक्टेयर जो कि सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग दर्ज है,जिस पर पदमजा ग्रुप कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहा है।शिकायतकर्ता ने कहा सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत पूर्व में थाना समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी चकमार्ग से बिल्डर का अवैध कब्जा नही हटाया जा सका है।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने नायाब तहसीलदार को राजस्व टीम को मौके पर भेजकर तत्काल चकमार्ग से तत्काल जांच कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।

 बिल्डर ने मऊ माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त कर प्लाटिंग के लिये रास्ता,जेई की तहरीर पर अज्ञात बिल्डर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के फुलवरिया में बिल्डर ने प्लाटिंग साइड पर जाने के लिये सिचाई विभाग की मऊ माइनर की एक पटरी काटकर कच्चा रास्ता बना लिया।सोशल मीडिया पर बिल्डर द्वारा माइनर की पटरी काटकर अवैध रुप से खनन की मिट्टी से रास्ता बनाने का मैसेज वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा तो सहायक अभियन्ता घनश्याम तिवारी ने जेई रमेश चन्द्र को मौके पर जाकर जांच के बाद माइनर की पटरी क्षतिग्रस्त करने वालो के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये।जेई रमेश ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला अज्ञात बिल्डर ने बिना विभागीय अनुमति लिये म ऊ माइनकर की दायी पटरी को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर प्लाटिंग के लिये कच्चा रास्ता बना लिया।जिसके बाद जेई रमेश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगो के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया जेई की तहरीर पर अज्ञात लोगो पर 2/3लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओ में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

मासूम से हैवानियत का आरोपी तांत्रिक भेजा गया जेल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार को मासूम बच्ची को समोसा दिलाने के बहाने अपनी झोपड़ी में ले जाकर हैवानियत करने वाले गिरफ्तार तांत्रिक मैकूलाल को शनिवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हि बीते शुक्रवार को मोहनलालगंज के एक गांव में झांड फूक करने वाले तांत्रिक मैकूलाल ने 5साल की मासूम बच्ची को समोसा खिलाने का लालच देकर अपनी झोपड़ी में ले जाकर हैवानियत की थी। मासूम जोर जोर से चिल्लाने व चिखाने लगी तो तांत्रिक उसे झोपड़ी में छोड़कर भाग निकला।रोते हुये खेत पहुंचकर मासूम ने अपनी मां से तांत्रिक की करतूतो के बारे में बताया तो उसके होश उड़ गये थे।।जिसके बाद गुस्से में आये परिजनो व ग्रामीणो ने तांत्रित को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के विरूद्व रेप समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

20ली०देशी कच्ची शराब पकड़ी,तीन गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने आगामी त्यौहारो में अवैध नशे की बिक्री की रोकथाम के लिये शनिवार को अभियान चलाकर तीन तस्करो को 20ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनो तस्करो के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया क्षेत्र के कुड़ौली चौराहे के पास से पुलिस टीम ने तीन तस्करो को 20ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुछताछ में दो महिला तस्करो ने अपना नाम आशा देवी व नन्क ई व एक तस्कर ने अपना नाम बजरंगी निवासीगण कुड़ौली मजरा भीलमपुर बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *