अम्बेडकरनगर:एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुन दिया न्याय का भरोसा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना।जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष दिया।डॉ. कौस्तुभ ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और फरियादियों को निष्पक्ष व न्यायसंगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों के न्यायोचित व शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर फरियादी को न्याय मिले।किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा और पारदर्शिता के साथ समाधान किया जाएगा।समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की सराहना की और न्याय मिलने की उम्मीद जताई।पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो,तो बिना किसी हिचकिचाहट पुलिस से संपर्क करें। पुलिस प्रशासन हर समय जनसामान्य के साथ खड़ा है।

प्रदर्शन करने से रोका जाना अलोकतांत्रिक: सुनील मिश्र

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 दिसम्बर को विभिन्न जनसमस्याओं और मुद्दों को लेकर सरकार को जगाने के लिए विधानसभा का घेराव प्रस्तावित था उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय अम्बेडकरनगर पर कही।उन्होंने कहा परंतु सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से जनपद के लगभग समस्त कांग्रेसजनो को घर पर रोक लिया गया। पूर्ववर्ती सरकार ने कभी भी इस तरीके से कार्य नहीं किया। इस दौरान मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”, रवीश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत वर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, सुखीलाल वर्मा,कटेहरी ब्लाक अध्यक्ष देवमणि पाठक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव “सोनू”,राजीव कसौधन समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

 जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीण विकास,कृषि एवं किसान कल्याण,पंचायती राज,आवास, पशुपालन,महिला एवं बाल विकास, जल निगम,शिक्षा,खाद एवं रसद विभाग,श्रम एवं रोजगार सहित जनपद में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की योजना/ परियोजनावार गहन समीक्षा की गई।इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु सभी आवश्यक प्रबंधन नियमित सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी गौशालाओं में काऊ कोर्ट,आलाव आदि व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के कार्यों को तीव्र गति से करने और पाइपलाइन डालने के उपरांत मार्गो के रेस्टोरेशन कार्य को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त निर्माण कार्यों को उनकी आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार, डीपीआरओ,जिला विकास अधिकारी,डीसी मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

 खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर गोविन्द साहब मेला एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर पनीर,मिठाई,देशी घी इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल 9 नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक, उत्तर प्रदेश की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया।संग्रहित किये गये नमूनों में अनिल जूस कार्नर टाण्डा चौक के प्रतिष्ठान से पनीर,अनोखा स्वाद फास्ट फूड एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट, मीरानपुरा टाण्डा के प्रतिष्ठान से पनीर,रोहित इण्टरप्राइजेज,सुरहुरपुर के प्रतिष्ठान से लालीपाप,होटल स्वप्निल, पुरानी तहसील अकबरपुर के प्रतिष्ठान से पनीर व अरहर दाल,क्वालिटी बेकर्स रोडवेज के पास अकबरपुर के प्रतिष्ठान से पनीर,प्रकाश ट्रेडर्स, रामनगर के प्रतिष्ठान से देशी घी,रामनाथ निषाद, गोविन्द साहब मेला के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई।सन्तराम,गोविन्द साहब मेला के प्रतिष्ठान से बर्फी। नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही प्रचालित की जायेगी।जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  सुरेन्द्र वर्मा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय,दिनेश कुमार राय,  चन्द्र प्रकाश यादव तथा आदर्श प्रताप सम्मिलित रहेें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *