इस्लामाबाद:पाकिस्तान का भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को देश छोड़ने का फरमान

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को अवांछित घोषित कर उसे पाकिस्तान छोड़ने को कहा है।यह कार्रवाई पाकिस्तान ने भारत के दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक राजनयिक को देश छोड़ने के आदेश के 24 घंटे के अंदर की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को विदेश मंत्रालय में बुलाकर उसे सरकार के इस निर्णय से अवगत कराया है।पाकिस्तान ने इस राजनयिक को 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ने को कहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग का कोई भी अफसर अपने विशेषाधिकारों का किसी भी तरह दुरुपयोग नहीं कर सकता है।

बता दे कि भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को बुधवार को अवांछित घोषित करते हुये उसे 24 घंटे के अंदर देश छोड़ देने को कहा था।इस पाकिस्तानी कर्मचारी को विशेषाधिकार के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था।जबाब में पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *