मोहनलालगंज:मजदूर की हत्या मामले में पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूंछतांछ,क्लिक करें और भी खबरें

-पिटाई के बाद मजदूर की बेल्ट से गला कसकर हत्या,शव को समाधि पर फेक फरार हुये आरोपी
-पत्नी की तहरीर पर छ:नामजद पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,हिरासत में आधा दर्जन 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ।नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव में सोमवार सुबह हुई मजदूर की पिटाई के बाद बेल्ट से गला कसकर हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर छ: लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुलिस करीब आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पु़छताछ में जुटी है।सूचना पाकर एसीपी व थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा।मगंलवार की सुबह परिजन मृतक के शव का अन्तिम संस्कार करेगे।

जानकारी के मुताबिक नगराम क्षेत्र के कुबहरा गांव में मजदूर महेश कुमार(35) अपनी पत्नी सुनीता व दिव्यांग बेटे शिवा के साथ रहता था।
पत्नी सुनीता ने बताया बीते रविवार की रात नौ बजे के करीब पति महेश घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे।सोमवार की सुबह ग्रामीणो ने पति महेश का शव गांव के बाहर स्थित लवकुश के खेत मे पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर देखा गया तो पति का उसकी बेल्ट से गला कसा हुआ था ओर सिर समेत अन्य जगह चोट के निशान थे।जिसके बाद कोहराम मच गया।बड़े भाई तिवारी ने बताया 24अगस्त 2022में गांव के ही सहजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ओर सुसाइड नोट में मेरे भाई महेश व उसकी पत्नी सुनीता की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया था,जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भाई व उसकी पत्नी को जेल भेज दिया।बड़े भाई ने कहा ऎसे में मृतक सहजराम की समाधि पर भाई महेश का खून से लतपथ शव मिला।इससे यही प्रतीत होता है पुरानी रजिंश को लेकर ही मृतक सहजराम के बेटे लवकुश समेत परिजनो ने मेरे भाई की पिटाई के बाद बेल्ट से ही गला कसकर हत्या कर शव को समाधि पर फेक दिया होगा।सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।मृतक की पत्नी सुनीता ने लवकुश व उसकी मां ,बहन समेत छ: के विरूद्व हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के तहरीर दी।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मृतक की पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर छ: नामजद के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।पुलिस की आधा दर्जन टीमो को हत्या की घटना के खुलासे के लिये लगाया गया है।जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

रंजिश समेत अन्य बिन्दुओ पर पुलिस पड़ताल में जुटी…

मजदूर महेश का हत्या कर फेका गया शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल पर जुट गयी है,हालाकि परिजनो द्वारा रंजिश के चलते एक परिवार पर लगाये गये आरोपो समेत अन्य बिन्दुओ पर जांच कर रही है।

दो तरह के चप्पल मौके से मिले…

पुलिस को घटना स्थल पर एक चप्पल तो मृतक महेश का लेकिन दूसरा एक और  चप्पल भी पड़ा मिला,आंशका है हत्या करने के बाद मौके से भागे आरोपी ने अंधेरा होने के चलते ध्यान नही दिया होगा इस लिए उसका एक चप्पल मौके पर ही छुट गया होगा ओर वो मृतक का एक चप्पल पहनकर चला गया होगा।पुलिस को मृतक की शर्ट की जेब में एक गुटखा की पुड़िया व पैंट की जेब में एक देशी शराब का टेट्रा पैक व खीरा मिला है।पुलिस को आंशका है मजदूर को शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी होगी।

पीएम के बाद मजदूर का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम…

मृतक मजदूर महेश का शव पोस्टमार्टम के बाद देर शाम कुबहरा गांव स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,पत्नी सुनीता व बुजुर्ग मां सूर्जकली बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़ी,दिव्यांग बेटा शिवा भी पिता का शव देख अपने आंसू नही रोक सका,पिता शत्रोहन व भाईयों तिवारी,साहबदीन व बाबूलाल भी अपने आंसू नही रोक पा रहे थे।मगंलवार की सुबह परिजन मृतक के शव का अन्तिम संस्कार करेगे।

दवा दिलाने के बहाने पति ने पत्नी को घर से ले जाकर गला कसकर की हत्या

– शव को मोहनलालगंज के पुरनपुर गांव के पास किसान पथ की पटरी के नीचे बीस फिट गहरी खाई में फेंका

-मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत चार के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया,फरार पति की तलाश तेज

निगोहां क्षेत्र के उतरावां मजरा रमपुरा गांव निवासी रामनरेश ने बताया अपनी बेटी सविता का 2015 में संजय निवासी डराईन मजरा‌ मोहद्दीनपुर थाना पीजीआई के साथ विवाह किया था।कुछ माह पहले बेटी सविता को पति के किसी महिला से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली तो उसने पति से विरोध जताया था तो पति संजय ने देवर अजय व सास सुंदारा देवी,ससुर के साथ मिलकर बेटी की पिटाई कर दी थी ओर चुप रहने की धमकी भी दी थी।सोमवार की सुबह बेटी सविता को दवा दिलाने के बहाने पति संजय ने घर से ले जाकर पुरनपुरन गांव के पास किसानपथ किनारे ईट से सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला दबाकर हत्या करने के बाद बेटी का शव किसान पथ के नीचे बनी पटरी के किनारे स्थित 20फिट गहरी खाई में फेक दिया ओर मौके से आरोपी फरार हो गये।घटना को अजांम देने के बाद बेटी के देवर अजय ने मेरे बेटे अरविंद के पास पांच बजे के करीब फोन कर बेटी की मृत्यु होने की सूचना दी।जिसके बाद परिजनो संग मौके पर पहुंचा तो बेटी सविता का खून से लतपथ शव खाई में पड़ा हुआ था।सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन आक्रोशित हो गये ओर आरोपियो की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव को मौके से उठाये जाने पर अड़ गये।जानकारी पाकर एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत व एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनो को आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर करीब एक घंटे बाद परिजनो का आक्रोश शांत हुआ।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मृतका के पिता रामनरेश ने पति,देवर व सास,ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुये पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की‌।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया मृतका के पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर चार आरोपियो के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियो को हिरासत में लेकर फरार पति की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *