- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
औरैया। बेला थाना क्षेत्र के बिधूना रोड़ निवासी रविन्द्र बाबू मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा ने गुरुवार को थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है की करीब नौ माह पूर्व जिला कानपुर देहात थाना रसूलाबाद के गांव बंदरहा निवासी पिंटू यादव पुत्र हाकिम सिंह यादव ने उनके गेस्ट हाउस में सटरिंग लगाने के नाम पर एक लाख पांच हजार रूपये लिए थे,लेकिन आजतक सटरिंग नहीं लगायी जिस कारण आजरात मेरी 18 फीट उंची दीवार गिर गयी जिससे मेरी गेस्ट हाउस का सामान पूर्ण रूप से नष्ट हो गया। 28 मई को गेस्ट हॉउस में उनके बेटे की शादी भी है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया है की जांच की जा रही है।
ऑटो बाइक की भिंडत में दो महिला बच्चे समेत सात घायल 6 रेफर
अछल्दा कस्बा ब्लॉक चौराहा निवासी रोहित कुमार पुत्र तेज सिंह गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब अपनी ससुराल मुरादगंज से बाइक से पत्नी अंजली बेटा अर्जुन व करन के साथ अपने घर अछल्दा आ रहे थे।जैसे ही गांव बाइक अमेला बंबा से 500 मीटर फफूंद की तरफ
पहुंची वैसे ही अछल्दा की तरफ से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक में टकरा गया।जिससे ऑटो साबर सिपाहीलाल पुत्र छंगे उम्र 60 वर्षीय निवासी केशमपुर सेऊपुर थाना फफूंद व अनीता देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी ग्राम हरिराम थाना एरवाकटरा फफूंद जा रही थी जो नीचे जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल अवस्था में पड़ा देख ऑटो चालक रंजीत कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी टीकमपुर थाना फफूंद ने 108 एंबुलेश को सूचना कर आनन फानन में सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर अमरदीप चौधरी
ने घायलों का प्रथम उपचार के बाद दो महिला समेत छः घायलों को गंभीर चोटे आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल चिचोली रेफर कर दिया।
आगामी गणतंत्र दिवस 2026 को देश में विशेष योगदान करने वाले व्यक्तियों को किया जाएगा पुरुस्कृत
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शासन के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भॉति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पदम भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार ऐसे खिलाडि़यों, महानुभाव,महानुभावों को प्रदान किया जायेगा जो ओलम्पिक,अन्तर्राष्ट्रीय,राष्ट्
ओलम्पिकध्अन्तर्राष्ट्रीयध्राष्
फोटो सहित निर्धारित प्रारूप पत्र पर व्यक्तित्व व कृतित्व (खेल से सम्बन्धित) के सम्बन्ध में ‘साइटेशन‘ (दो प्रतियों में) प्राप्त कर दिनांक 28 मई 2025 तक कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, ककोर स्थित कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी कमरा नंबर 33 में उपलब्ध कराने का कष्ट
करें तथा दिनांक 28 मई 2025 के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें।
मिशन समाधान के तहत डीएम व एसपी ने अवैध कब्जा भूमि को कराया मुक्त
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने मिशन समाधान के तहत की जा रही कार्यवाहियों के अन्तर्गत तहसील अजीतमल व विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत तिवरलालपुर में पहुंचकर राजाराम द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए शमशान की भूमि तथा कुम्हारी कला की भूमि पर अवैध रूप से गोबर डालकर कब्जा किया हुआ था जिसकी राजस्व टीम द्वारा नपती कराते हुए कब्जा हटवाया और लेखपाल को निर्देशित किया कि शमशान वाली भूमि पर टिन शेड आदि लगवाए तथा कुम्हारी कला की भूमि पर पात्रों को कुम्हारीकला के पट्टा आवंटन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम की जलनिकासी सही न होने के कारण रास्ता आदि पर जलभराव को देखकर खण्ड विकास अधिकारी औरैया को निर्देशित किया कि तालाब तक जल निकासी के लिए मनरेगा अंतर्गत नाली का निर्माण कार्य कराये जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिले। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा अन्य कार्यों में भी प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा अवैध रूप से बिना कार्य कराये धनराशि आहरित की है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यों की जांच कराने को कहा।
उक्त के उपरांत उक्त द्वय अधिकारियों ने तहसील सदर व विकास खण्ड औरैया की ग्राम पंचायत बखारिया के मजरा सैनपुर निवासी प्रेम नारायण द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पत्र का संज्ञान लेते हुए स्थल पर पहुंचकर शिकायती भूमि विवाद को देखा और मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर , नायब तहसीलदार व लेखपाल से नपती कराते हुए मामले का पटाक्षेप कराया तथा पक्षध्विपक्ष ने किये गये निस्तारण पर अपनी सहमति दी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार सदर प्रकाश चौधरी, लेखपाल, राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
वीजीएम में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश शासन की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत आज विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय, दिबियापुर में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी गिरीश तिवारी ने विद्यार्थियों का
उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिश्रम वह कुंजी है जिससे हम कोई भी ताला खोल सकते हैं।कर्म की ऊर्जा से ही हमारे व्यक्तित्व का विकास होगा और हम अपने लक्ष्य में सफल होंगे । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर रेशमा दोहरे ने कहा कि यह योजना हमारे छात्रों के लिए डिजिटल युग में आगे बढ़ने का एक स्वर्णिम अवसर है।
स्मार्टफोन और टैबलेट न केवल शिक्षा को सुगम बनाएंगे, बल्कि छात्रों को वैश्विक ज्ञान से जोड़ने का माध्यम भी बनेंगे। प्रबंधक आनंद स्वरूप गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना वास्तव में दूरदर्शिता से परिपूर्ण है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश
तिवारी ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी, प्रख्यात खिलाड़ी श्री शिव प्रताप सिंह, प्रो. इफ्तिखार हसन ,श्री नंदन पाण्डेय, डॉ. संदीप ओमर ने भी विचार प्रकट किए।इस अवसर पर डॉ रीना आर्य ,डॉ यश कुमार ,डॉ शशि भूषण सिंह, डॉ हिमांशु , डॉ योगेश मिश्रा ,डॉ श्याम
नारायण, डॉ गजेंद्र यादव, डॉ रोहित गुप्ता, डॉ निकिता अग्रवाल, डॉ विनोद कुमार, डॉ शीलू त्रिवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आंधी पानी से चरमराई विद्युत व्यवस्था
बुधवार रात्रि को आए तूफान और बरसात ने आसपास क्षेत्र के साथ ही दिबियापुर नगर की विद्युत व्यवस्था तूफान की तेज गति के चलते पूरी रात विद्युत सप्लाई बाधित रही कई जगह विद्युत के तार टूट गए और विधुत पोलों को भी नुकसान हुआ तेज गति से आए तूफान में दर्जनों पेड़ गिर गए और लोगों की दुकानों पर लगे साइन बोर्ड,टीन शेड बैनर आदि भी इस तूफान की भेंट चढ़ गए और उड़ गए विद्युत सप्लाई न आने से लोगों के इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए यह तो गनीमत रही की आंधी और पानी से तापमान में गिरावट आ गई जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से नहीं जूझना पड़ा विद्युत विभाग के कर्मचारियों, लाइनमेनो ने काफी मेहनत करके सुबह तक विद्युत आपूर्ति सामान्य कर पायी उधर फफूंद चौराहे के समीप पड़ रही पेयजल पाइपलाइन के चलते सुबह पानी की सप्लाई भी बाधित रही स्कूली बच्चों की छुट्टियां होने के चलते लोगों को खास परेशानी नहीं उठानी पड़ी वही दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में लोगों की हालत आंधी और तूफान ने खराब कर दी।
भागवत कथा के तृतीय दिवस में श्री राम जन्म व बाल लीलाओं का हुआ वर्णन
दिबियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रम्ह गोसाईं धाम मेरखपुर के प्रांगण में चल रही श्रीमदभागवत कथा एवं श्रीराम कथा के तृतीय दिवस में रात्रिकालीन बेला में परम पूज्य राम कथा व्यास आचार्य संजय पाण्डेय महाराज जी ने वाणी से भक्तों को श्रीराम जन्म की दिव्य कथामृत का पान कराया।कथा का अमृत पान करते हुए परीक्षित बृजेश अवस्थी को बताया कि पृथ्वी पर भगवान का अवतार कब और कैसे होता हैय।
महाराज श्री ने कथा में बताया कि जब जब होय धरम की हानि,बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी ,तब तब धर प्रभु मनुज शरीरा, हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा ,जब जब पृथ्वी पर अधर्म,अत्याचार,अनाचार,अनति,
तेज आंधी से उड़े टीन शेड हुआ नुकसान
रात तेज आंधी के आने से टीन शेड उखड़ गए जगह जगह पेड़ गिरे विजली के पोल टूटने से आपूर्ति बाधित रही। तेज आंधी के चलते ग्राम नगला उम्मेद में प्रेम सिंह पुत्र महाराम दीवाल गिरने से कोई जनहानि नही हुई।नगला उम्मेद में कृष्ण गोपाल पुत्र राम भरोसे का सोलर पैनल उखड़ कर दूर जा गिरा। गांव भीखेपुर में पेड़ धराशाई हुए।गांव फतेहपुर निवासी जितेंद्र यादव का टीन शेड उखड़ गए 200 कुंतल भूसा उड़ गया फतेहपुर लाइन का बिजली का पोल का टूटने से तार क्षतिग्रस्त होने से 10 घन्टे करीब आपूर्ति बाधित रही।महेवा मार्ग स्थित छछुद ,चिमकुनी आदि स्थानों पर पेड़ टूटकर धराशाई हुए जो रोड़ पर पड़े रहने से मार्ग बाधित रहा है।