बरेली:राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया महिला चिकित्सालय का निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

बरेली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आज जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अध्यक्षा ने नवजात शिशु देखभाल इकाई एवं पोस्टओपरेटिव वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां पर भर्ती शिशुओं के उपचार के बारे में
जानकारी ली।

उक्त के उपरांत उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना केअन्तर्गत  बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया और पोषण टोकरी व
बेबी क्लॉथ किट वितरित किया गया तथा सभी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अध्यक्षा द्वारा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई एवं दो बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग कीअध्यक्षा ने 300 बेडेड अस्पताल में पहुंच कर वहाँ श्तेरे मेरे सपनेश्श्(विवाह पूर्व संवाद केन्द्र) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल,सदस्य राज्य महिला आयोग पुष्पा पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा सहित अस्पताल के डॉक्टर उपस्थित रहे।

भाजपा ने मनाई रानी अहिल्याबाई जी की 300 वीं जयंती

भारतीय जनता पार्टी  के द्वारा पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई जी की 300 वीं जयंती के अवसर पर जिला संगोष्ठी सिद्धिविनायक कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य रहे।संगोष्ठी की शुरुआत रानी अहिल्याबाई जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि दुर्विजय सिंह शाक्य ने अपने संबोधन में रानी अहिल्या बाई होल्कर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रानी अहिल्याबाई जी का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के चौँडी गांव में श्हुआ था, भारतीय इतिहास में नारियों ने हमेशा प्रेरणादायक भूमिका निभाई और रानी अहिल्या बाई जी ने अपनी दूरदर्शिता, धर्म, और मानवता के प्रति समर्पण से समाज को नई दिशा दी।काशी विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने वाली अहिल्याबाईं जी ने प्राचीनता और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

उन्होंने मालवा साम्राज्य की होल्कर महारानी के रूप में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया और प्रजा को ईश्वर मानकर उनकी सेवा की।वह सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की अग्रदूत थी,उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के कालखंड में जिस साहस,भक्ति और समर्पण से पूर्व से पश्चिम
और उत्तर से दक्षिण तक देश के अनेक तीर्थस्थलों का पुनरुद्धार कराया वह भारतीय इतिहास का अद्वितिय अध्याय है।उन्होंने बताया कि प्राचीनता और आधुनिकता का संगम जो उनके जीवन में था आज देश उसे आदर्श मानकर आगे बढ़ रहा है।जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि कहा पूर्णश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी भारतीय इतिहास की उन महान नारियों में से है जिन्होंने नारी शक्ति की प्रशासनिक दक्षता और धर्मिता का ऐसा आदूतिय उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी स्मृति आज भी भारतीय जनमानस में श्रद्धा के साथ अंकित है। रानी अहिल्याबाई जी एक आदर्श के रूप में हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्य्क्ष दुर्विजय सिंह संयोजक,जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ डी सी वर्मा, विधायक डॉ एम पी आर्य,पूरण लाल लोधी,डॉ हरिशंकर गंगवार, शिव मंगल राठौर,स्वाति सिंह,डॉ निर्भय गुर्जर,मेघनाथ सिंह कठेरिया,अजय सक्सेना,अभय चौहान, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, राहुल साहू,अंकित शुक्ला,ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल,भूपेंद्र कुर्मी,सत्येंद्र यादव,चौयरमैन बुद्धसेन मौर्य,वीरपाल मौर्य,डॉ नरेंद्र गंगवार,शैलेन्द्र विक्रम सिंह,देवेंद्र सक्सेना,मंजू कोरी,नेहा कन्नौजिया,मुकेश राजपूत, शिवम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बिजली विभाग की वर्टिकल व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगे अधिकारी,कर्मचारी- व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता से की शिकायत

व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के साथ पदाधिकारों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता नगरीय,रामपुर गार्डन से शिकायत की है।

महानगर अध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला कहा कि बिजली विभाग द्वारा स्टेडियम टॉवर के सामने गली में 6 माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद मोबाइल ट्रांसफार्मर ट्रॉली खड़ी कर रखी है। जिससे जनता को परेशानी हो रही है। जब हैल्प डेक्स पर फोन करते हैं तो फोन भी नहीं उठता और अधिकारियों के सीयूजी नंबर बंद रहते हैं शिकायत करते हुए उन्होंने मांग भी की है कि बिजली कटौती से पहले उपभोक्ताओं को उसकी जानकारी होनी चाहिए,हेल्प डैस्क काउंटर की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए एवं जानकारी लेने वालों को तत्काल रूप से जानकारी देनी
चाहिए इसी के साथ उन्होंने बताया कि होली चौराहा मठिया के बराबर में संजय नगर बीचो-बीच एक खंभा खड़ा है जिससे कि यातायात बाधित हो रहा है उसको भी तत्काल रूप से हटना चाहिए। शिकायत करने वालों में महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ,सोमेश मेहरोत्रा,परमजीत सिंह,सत्येंद्र पटेल,अभिषेक गंगवार, राहुल पटेल ,विष्णु शुक्ला ,सोनू, सुभाष आदि मौजूद रहे।

लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के महंत क्या छिपाना चाहते हैं आमजनता से ? पत्रकारों ने की जांच की मांग

बरेली रामगंगा के पास बने लेटे हुए हनुमान जी (श्री राम जानकी मंदिर) के महंत सोवरन दास द्वारा भक्तों से की गई अभद्रता के विरोध में आज संस्थापक राष्ट्रीय सचिव सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मेजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें महंत पर कार्रवाई और जांच कराने की मांग की गयी।

वहीं संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने घटना की जानकारी देते बताया 20 मई को ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को विगत वर्षों की भांति हम कुछ नगर के श्रद्धालु जो वहां वानर सेवा व मंदिर में हनुमान चालीसा करने गए थे साथ में हर बार की तरह नगर के कई प्रतिष्ठित लोग भी थे। हम लोग इससे पहले भी वानर सेवा हनुमान चालीसा, गंगा आरती के वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे, जिसके साक्ष्य सोशल साइट्स पर उपलब्ध हैं इससे लोग प्रेरित होते थे तो इस बार कुछ पत्रकार बंधु भी प्रेरित होकर दर्शन करने और वानर सेवा हेतू हनुमान मंदिर आए हुए थे।

वानर सेवा और हनुमान चालीसा के बाद उन पत्रकारों ने मंदिर की प्राचीनता एवं लेटे हुए हनुमान जी के बारे में जानकारी ली और कहा कि यहां पर इतना विशिष्ट मंदिर है परंतु फिर भी यहां भक्त लोग कम क्यों आते हैं इस बात पर तथाकथित मंहत भड़क गया और अभद्रता करने लगे साथ ही मंदिर जीर्णोद्धार में अग्रणी योगदान देने वाले विधायक को भी अपशब्द कहे तब हम लोगों ने इसका विरोध किया जिसकी सारी रिकार्डिंग हमारे पास है। दूसरी ओर महंत ने पत्रकारों के विरुद्ध  रंगदारी मांगने जैसे गम्भीर आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है जिसके पीछे महंत को मंदिर की सम्पत्ति का सार्वजनिक होने का डर और वर्तमान में योगी सरकार से मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए मिलने वाली भारी भरकम करोड़ों की धनराशि के खर्च में दखलंदाजी को रोकना भी हो सकता है वैसे भी पूर्व में जिन मंदिरों की अकूत सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने वाले महंतों के पंजों को खतरा महसूस हुआ है वहां खून की होली भी सरेआम खेली जा चुकीं हैं।

ज्ञापन देने वालों में सौरभ शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, मनोज शर्मा,राहुल सक्सेना,दुष्यंद्र सिंह, कमल जगवानी,सुदेश गुप्ता, अंकुर चौहान,विमल भारद्वाज, मंजीत सिंह नागपाल,अमित शर्मा संजू भैया,अनुराधा सक्सेना, सुषमा गौतम,सुरभि चौहान,मोनिका सिंह,हिना भोजवानी,लवलीन कपूर,निखिल शर्मा,नितेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रशिक्षण केंद्र में गर्मी में गश खाकर गिरी 6 छात्राएं-जिम्मेदार मौन

बरेली प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने आई 6 छात्राएं अचानक भीषण गर्मी के चलते गश खाकर गिरी गई उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी विपीन हॉस्पिटल के सामने गली में चलने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षण केंद्र में आज सुबह गश खाकर 6 छात्राएं गिरी अलग-अलग स्थान पर रहने वाली नेहा,मधु,मोनिका,फारिया,रीता, पिंकी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका भर्ती करने आई शिक्षिका ने बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आज सुबह जब अलग-अलग स्थान से आने वाली छात्राएं प्रशिक्षण केंद्र में अपनी क्लास रूम में मौजूद थीं तभी अचानक कुछ छात्राएं गर्मी के कारण जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ीं जिससे अफरा तफरी मच गई उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल लाने के बाद घर वालों को सूचना दी गई। छात्राओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा।

प्रशिक्षण केंद्र पर छात्रों को भीषण गर्मी से बचने के लिए समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण छात्राएं बेहोश हुई हैं लेकिन जिम्मेदार मौन हैं क्योंकि उनका लक्ष्य सरकार से मिलने वाली ग्रांट से सुविधाएं नहीं केवल संख्यात्मक लक्ष्य बढ़ाने पर जोर दिया जाता है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *