-आजमगढ़,जलौन व गोंडा जिले की अदालतों ने सुनाया फैसला,रंग लायी पुलिस की मेहनत
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के आजमगढ़,जलौन व गोंडा जिले में पुलिस की प्रभावी पैरवी से तीन आरोपियों को न्यायलय ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है ।इसी के साथ न्यायलय ने अर्थ दण्ड भी लगाया है ।न्यायलय के सजा के फैसले से पीडितो के परिजन काफी खुश है।
यूपी पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ जिले के थाना मेहनाजपुर पुलिस की प्रभावी पैरवी से न्यायालय ने थाना मेहनाजपुर पर दर्ज धारा 302 के मुकदमें के आरोपी मनोज को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।वही जलौन जिले के थाना कोतवाली उरई पुलिस की प्रभावी पैरवी से न्यायालय ने थाना कोतवाली उरई पर दर्ज धारा 366/376 के आरोपी दीपक को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।यूपी पुलिस के मुताबिक गोंडा जिले के थाना कोतवाली देहात पुलिस की प्रभावी पैरवी से न्यायालय ने थाना कोतवाली देहात पर दर्ज धारा 304/504 के मुकदमें के आरोपी उमेश चन्द्र को 10 वर्ष कारावास व 55 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है ।