Breaking News

LUCKNOW:चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में हुई मौत पर कमिश्नर सख्त,इन्स्पेक्टर सहित 5 पर FIR

-चिनहट थाने में मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,आदेश पुत्र अज्ञात, आदेश के चाबा (नेता) और थाना अध्यक्ष चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी व अन्य बनाये गये आरोपी

  • REPORT BY:NITIN TIWARI ||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।राजधानी के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद परिजनों के आक्रोश कों देखते हुए पुलिस ने आख़िरकार चिनहट इंस्पेक्टर सहित पांच लोगो के विरुद्ध चिनहट थाने में मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस मामले में किसी कों  छोड़ा नहीं जायेगा, जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञात हो कि चिनहट पुलिस की हिरासत में मोहित नामक युवक की मौत होने के बाद नाराज परिजनों ने लोहिया अस्पताल में हंगामा और नारेबाजी कर चिनहट इंस्पेक्टर कों हटाने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर आनन फानन में हरकत में आये। उन्होंने सख्ती बरतते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कमिश्नर के निर्देश मिलते ही मृतक की मां तपेश्वरी देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।देवा रोड के अपट्रांन चौकी के जैनाबाद की रहने वाली  स्व० शिवगिरी प्रसाद पाण्डेय की पत्नी और मोहित की मां तपेस्वरी देवी ने पुलिस कों दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पच्चीस अक्टूबर कों  हमारे लड़के और आदेश पुत्र अज्ञात निवासी लौलाई चिनहट लखनऊ से मामूली विवाद हो गया था दोनो लोगो के द्वारा 112 पर काल की गयी पुलिस आयी और  हमारे छोटे बेटे मोहित को रात लगभग 10 बजे चिनहट  थाने लेकर गयी हमारा बड़ा बेटा सोभाराम रात लगभग 11 बजे उससे मिलने चिनहट थाने गया तो पुलिस द्वारा बड़े बेटे सोभाराम को बन्द कर दिया कहा तुम दारु पिये हो जबकि द्वितीय पक्ष को छोड दिया कि आदेश के चाचा नेता है। उन्होने कहा इन लोगो को थाने ले जाओ वही इन लोगो का काम खत्म करावा  देगे पुलिस में हमारी अच्छी पकड़ है दोनो बेटे को अलग अलग स्थान पर रखा बहुत देर बाद दोनो लोगो को एक जगह किया तथा विपक्षी आदेश को बहुत देर बाद लाकर बन्द किया रात मे दोनो बेटो को एक साथ बन्द करने से पहले मेरे छोटे बेटे मोहित को इतना मारा कि उसकी लाकप मे ही मौत हो गयी।पुलिस कों दी गईं तहरीर में कहा गया कि  सुबह जब हमारे परिवार के लोग मिलने गये तो चिनहट पुलिस द्वारा किसी भी परिवार को मिलने नहीं दिया गया दिन में लगभग एक बजे हमारे बडे लडके सोभाराम ने फोन करके हमे बताया कि आप लोग लोहिया हास्पिटल आ जाओ चिनहट पुलिस द्वारा मोहित को इतना मारा गया है कि वह मर गया उसे लोहिया हास्पिटल लाये है जब हम लोग लोहिया हास्पिटल पहुंचे तो पता चला कि मोहित मर गया है। हम लोग दूर से ही शव को दिखाया और लाश को पोस्टमॉर्टम  के लिये भेज दिया हम लोगो को नजदीक से लाश को देखने भी नही दिया। मां ने पुलिस कों दी तहरीर में कहा है कि इस  घटना का सजान लेते हुए आदेश पुत्र अज्ञात, आदेश के चाबा (नेता) और थाना अध्यक्ष चिनहट अश्वनी चतुर्वेदी व अन्य संलिप्त पुलिस के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे। तपेश्वरी देवी की तरीर पर चिनहट थाने के आरक्षी सुरेन्द्र कुमार और  प्रेमवीर ने अपने ही इंस्पेक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने इस मुक़दमे में पांच लोगो कों आरोपी बनाते हुए पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर और भी लेंगे एक्शन 

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद और भी कार्रवाई करने के मूड में दिख रहे है,माना जा रहा है कि वह इन्पेक्टर को तो निलंबित करेंगे ही,साथ में पर्यवेक्षणीय अफसरों को भी अपनी कार्रवाई की जद में ले सकते है,फ़िलहाल उन्होंने अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए है,उन्होंने कहा है कि वह किसी को मनमानी की छूट नहीं देने वाले है,जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *