-स्पीकर ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ
-
REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ ।ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल को भी आज जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। लखनऊ में तो अनगिनत स्थानों पर हनुमान भक्तों ने भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। यूपी विधानसभा के तत्वावधान में भी आज विशाल भंडारा हुआ। उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर आयोजित भंडारे में विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विधानसभा के भंडारे में विधानसभा कर्मियों और बड़ी संख्या में बजरंगबली के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लखनऊ ही नही अब तो करीब करीब पूरे प्रदेश में बड़े मंगल पर भंडारों की धूम रहती है। यह प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे सहित विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वही दूसरी ओरज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर यूपी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भंडारे का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रसाद वितरण कर किया। इस अवसर पर सदस्य विधानसभा नीरज बोरा भी उपस्थित रहे।इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा के. अध्यक्ष सतीश महाना ने आज राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल द्वारा आयोजित भंडारे में सहभागिता कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहे।
स्टांप तथा पंजीयन मंत्री ने तीसरे बड़े मंगल पर हजरतगंज में कराया गया भंडारा
-प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना कर बांटा प्रसाद,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित कई मंत्री हुए शामिल
स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल द्वारा आज हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामना की।श्री जायसवाल ने कहा कि हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से लखनऊ में विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बड़ा मंगल उत्तर भारतीय लोक आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है। लखनऊ की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है। हनुमान जी समाज को शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं। एक-दूसरे की मदद करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में धर्म की विजय होगी और मानवता का कल्याण होगा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने प्रसाद वितरण में भागीदारी की।
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सीतापुर, फर्रूखाबाद, बाराबंकी, सोनभद्र व गोण्डा हेतु 851.98 लाख मंजूर
प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित नव निर्मित,निर्माणाधीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सीतापुर, फर्रूखाबाद, बाराबंकी, सोनभद्र तथा गोण्डा के ट्रांजिट हॉस्टल के लिए कुल 851.98 लाख रूपये मंजूर किए हैं।समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया है। आदेशानुसार जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मुर्तजानगर सीतापुर हेतु 175.32 लाख रुपये, तीरगांव-बाराबंकी हेतु 163.14 लाख रुपये, मोहम्मदाबाद-फर्रूखाबाद हेतु 168.49 लाख रुपये, घोरावल-सोनभद्र हेतु 181.89 लाख रुपये तथा विशम्भरपुर-गोण्डा हेतु 163.14 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। इन कार्यों हेतु यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर गूंजा नारी शक्ति का जयघोष
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में आज समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में महान शासिका, समाज सुधारक और नारी सशक्तिकरण की प्रतीक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती बड़े धूमधाम से और श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वक्तव्यों, निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रानी अहिल्याबाई के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं को प्रस्तुत किया।कार्यक्रमों में यह संदेश दिया गया कि किस तरह अहिल्याबाई होल्कर ने विपरीत परिस्थितियों में साहस, सेवा और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित शासन चलाकर इतिहास रचा। उन्होंने धर्म, परोपकार और समाज सुधार को अपनी शासन नीति का आधार बनाया और पूरे देश में मंदिरों, धर्मशालाओं और जनकल्याणकारी संस्थाओं का निर्माण कर धर्म व संस्कृति की पुनर्स्थापना में योगदान दिया।इस आयोजन को लेकर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वह नारी सशक्तिकरण, धर्मनिष्ठ शासन और सामाजिक न्याय की प्रतीक थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में इस प्रकार के आयोजन कर छात्रों को भारतीय इतिहास की महान महिलाओं के योगदान से अवगत कराना और उनमें नेतृत्व व सेवाभाव को प्रोत्साहित करना समाज कल्याण विभाग का उद्देश्य है। समाज कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के अवसर पर यह आयोजन नारी गरिमा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को समझने का सशक्त माध्यम बना है।
सूचना निदेशालय में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन,प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने किया प्रसाद वितरण
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पं. दीनदयाल सूचना परिसर के प्रांगण में सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद द्वारा भण्डारे का शुभारम्भ करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वस्थ रहने की मंगलकामना की। इसके पहले निदेशक सूचना विशाल सिंह द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारम्भ किया गया। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है। यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक है।इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय वर्मा सहित गणमान्य लोगों ने प्रसाद वितरण में भागीदारी की।
विकसित कृषि संकल्प अभियान हेतु हुई सहकारिता विभाग भूमिका पर बैठक,किसानों को सहकारिता विभाग की जानकारी उपलब्ध करायी जाये- राठौर
सहकारिता भवन के डेटा सेन्टर के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में आज बैठक हुई। बैठक के माध्यम से विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 को सफल बनाने में सहकारिता विभाग की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक बैंकिंग सहकारिता अनिल कुमार सिंह, पीसीएफ के प्रबन्ध निदेशक चन्द्रभूषणत्रिपाठी, पीसीयू के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, यूपीसीबी के प्रबन्ध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ, यूपीएसएस के प्रबन्ध निदेशक एनके सिंह, कृषि विभाग से आरके सिंह तथा राज्य विपणन प्रबन्धक इफको के कार्यकारी निदेशक आदि उपस्थित रहे।इस बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जिला बैंकों के सभापति, इफको के जनपदीय प्रतिनिधि, सहायक निबन्धक सहकारिता मण्डलीय उपआयुक्त, संयुक्त आयुक्त सहकारिता द्वारा वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया।
मंत्री के समक्ष प्रदेश के सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्री एवं प्रमुख सचिव सहकारिता से विभाग द्वारा यूपी में खरीद फसलों को आधुनिकता प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीक से कृषकों को जागरूक करने एवं विकास के रास्ते कृषि के वास्ते कृषि संकल्प महाअभियान 2025 को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। सहकारिता विभाग में सहकारी समितियों की भूमिका, कृषि निवेश, उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं नैनो उर्वरकों का प्रचार एवं सहकार से समृद्धि योजना को कृषकों एवं जनमानस तक पहुंचाने, कृषकों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 03 प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराकर लाभान्वित कराने, जिला सहकारी बैंकों में मोबाइल वैन, एटीएम द्वारा भुगतान की सुविधा प्रदान कराने, प्राकृतिक खेती, मृदा परीक्षण, ड्रोन तकनीक एवं उपयोग उन्नत तकनीकि को कैसे बढ़ावा दिया जाय, तिलहन-दलहन, मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत कृषकों की खरीफ एवं रबी फसलों को निर्धारित मूल्य पर क्रय करने हेतु कृषकों को अधिक से अधिक जानकारी कैसे दी जाय विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखी।सहकारिता मंत्री ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसानों को आधुनिक तकनीकि की जानकारी न होने से उत्पादन कम हो पा रहा है। केवल चिन्हित किसान ही योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं, लघु एवं मध्यम किसान योजनाओं का लाभ जानकारी के अभाव में नहीं उठा पा रहे हैं, जिनको जागरूक करना आवश्यक है। किसानों को सबसे सस्ता लोन जिला सहकारी बैंक देता है, जिसका किसान लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए किसानों को हर तरह सहकारिता विभाग की जानकारी उपलब्ध करायी जाये।
कृषि विभाग से आये आर.के. सिंह ने इस योजना के विषय में 15 दिन का अभियान में कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों के सम्मिलित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा यह अभियान कृषि विभाग का है जिसमें सहकारिता विभाग सहयोगी के रूप में कार्य करेगा।
इन्वेस्ट यूपी ने मुंबई में निवेशक राउंडटेबल, निवेशकों ने दिखाया भरोसा
उत्तर प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी इन्वेस्ट यूपी द्वारा आज मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक उच्च स्तरीय निवेशक राउंडटेबल का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की तथा संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी औद्योगिक इकाइयों के प्रमुखों ने भाग लिया और यूपी की प्रगतिशील नीतियों और निवेश अनुकूल माहौल की सराहना करते हुए डेटा सेंटर, हरित ऊर्जा, सीमेंट और सेमी कंडक्टर जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश की प्रतिबद्धता जताई।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार तेज़, पारदर्शी और ईमानदार निवेश माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रगतिशील उद्यमों का स्वागत करते हैं और उनकी विकास यात्रा में भागीदार बनने का संकल्प लेते हैं।डॉ. निरंजन हीरानंदानी, अध्यक्ष, हीरानंदानी समूह नेयोट्टा डेटा सर्विसेज द्वारा 30 मेगावाट क्षमता का डेटा सेंटर केवल 18 महीनों में स्थापित करने में मिली सफलता को साझा किया। उन्होंने इसकी क्षमता 30 मेगावाट और बढ़ाने की घोषणा की। प्रमोद पतवारी सीएफओ बलरामपुर चीनी मिल्स ने सरकार के निरंतर सहयोग की प्रशंसा की और बायोप्लास्टिक जैसे नवाचार में विस्तार की योजना जताई।यूपीडीएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख निवेश प्रस्तावों की घोषणा की गई।
बलरामपुर चीनी मिल्स का पॉलीलैक्टिक एसिड प्लांट स्थापना के लिये यूपी सरकार से करार
प्रदेश को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड से लखीमपुर खीरी के कुंभी चीनी मिल में 250 टीपीडी टन प्रति दिन क्षमता का पॉलीलैक्टिक एसिड पीएलए प्लांट स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन एमओयू किया हैं। इस समझौते में 2,850 करोड़ का महत्वपूर्ण निवेश शामिल है और इससे 225 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह समझौता ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और बलरामपुर चीनी मिल्स के चेयरमैन विवेक सरोगी की मौजूदगी में इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय किरण आनंद, आईएएस और बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरोगी के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस प्लांट में परिचालन मई 2025 में शुरू होने की उम्मीद है, जो औद्योगिक नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है।मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने राज्य की सतत औद्योगिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, उत्तर प्रदेश सतत औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा किया गया यह महत्वपूर्ण निवेश न केवल हरित प्रौद्योगिकी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, बल्कि भारत के पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में हमारी स्थिति को भी सुदृढ़ करता है.
इन्वेस्ट यूपी के सीईओ, विजय किरण आनंद ने इस बात पर जोर दिया कि परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में स्थापित किया जाएगा और सतत औद्योगिक विकास के माध्यम से एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, विवेक सरावगी ने राज्य सरकार के साथ मिलकर किए जा रहे प्रयासों पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य बायोप्लास्टिक के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना और एक हरित भविष्य के निर्माण में योगदान देना है।
सुभारती यूनिवर्सिटी को मिला उत्कृष्ट संस्थान का सम्मान
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय को नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस में एजूकेशन टेक समिट में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने उत्कृष्ट संस्थान का सम्मान देकर सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल को राज्यमंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह ने प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में सुभारती विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय प्रगति और योगदान की प्रशंसा की। सुभारती विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक उपयोग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया है, जिसे इस सम्मान से भी मान्यता मिली है।
जन समस्याओं के समाधान हेतु जवाबदेही तय होनी चाहिए-केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग परB जनता दर्शन में फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। निर्देश दिए कि समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान किया जाय और समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये।
जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लापरवाही नहीं होनी चाहिए उत्पीड़न , भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो, कठोर कार्यवाही की जाय।उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। फरियादियों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि परेशान न हो, समस्याओं का समाधान भी होगा, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं भी मिलेंगी। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटना, चकबंदी,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी ।जनता दर्शन मे हरदोई, आजमगढ़,अयोध्या, शाहजहांपुर, कौशांबी, संत कबीर नगर, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, बस्ती, प्रयागराज, उन्नाव, सीतापुर, बस्ती, अलीगढ़, एटा,सहारनपुर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, जालौन, मथुरा, आजमगढ़, इटावा, सहित लगभग दो दर्जन से अधिक जिलो से आये लोगो ने अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत मण्डलायुक्त प्रयागराज हाथरस, प्रतापगढ़, औरैया, उन्नाव व गाजीपुर के जिलाधिकारी व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए दिशा निर्देश दिए। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाय और सार्थक समाधान कराया जाय।
ऊर्जा मंत्री पहुंचे भदोही,पंचायत सम्मेलन में लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मंगलवार को भदोही पहुंचे, ज्ञानपुर के चित्रांगन लॉन में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत आयोजित जिला पंचायत सम्मेलन में प्रतिभाग किया।उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एके शर्मा ने कहा कि देश प्राचीन संस्कृतिक विरासत, ज्ञान-विज्ञान व आध्यात्म की बदौलत विश्व गुरू था। मुगलकाल और अंग्रेजी शासन के दौरान इसमें गिरावट आयी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद के नेतृत्व में देश अपने पुराने गौरव एवं वैभव को पुनः प्राप्त कर समृद्ध बन रहा है। अंग्रेजी शासन में भारतीय संस्कृति, घरेलू उद्योग और अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया था। प्राचीनकाल में हमारा देश सांस्कृतिक रूप से तथा ज्ञान-विज्ञान में बहुत ही समृद्ध था।
उन्होंने कहा कि 800 वर्षों के बाद आज देश में अगर कोई अहिल्याबाई होल्कर के सपनों को साकार कर रहा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने भारतीय सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास को महत्व दिया और मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे। देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, महिलाओं को मुक्त रसोई गैस, गरीबों का मुक्त इलाज आदि की व्यवस्था उन्होंने की है। अहिल्याबाई होल्कर और नरेंद्र मोदी के शासन को और उनके लोकहितकारी कार्यों को इतिहास हमेशा याद रखेगा। मोदी और योगी की शासन व्यवस्था पूरी तरह से लोक कल्याण को समर्पित है। गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा। देश की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध किया जा रहा है। वर्ष 2014 के पहले जो देश विश्व में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी, आज मोदी जी के नेतृत्व में वह चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा के लंबे समय तक शासन करने के बाद भी 1.50 लाख मजरों का विद्युतीकरण नहीं किया गया था। इसमें से 1.25 लाख मजरों का विद्युतीकरण योगी सरकार में कराया गया। शेष 25 से 30 हज़ार मजरो का विद्युतीकरण कराया जा रहा है। भदोही जिले में भी 37 मजरो का विद्युतीकरण कराया जाना है। प्रदेश सरकार लोगों के सड़क, पानी, बिजली की जरूरतो और व्यवस्था को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिणांचल और पूर्वांचल की विद्युत व्यवस्था का निजीकरण करने के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। बिजली विभाग के कार्मिकों की मनमानी की वजह से तथा विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निजीकरण की व्यवस्था की जा रही है। सरकार और निजी भागीदारी से विकास को गति मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3:50 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं में से 05 प्रतिशत ने एक बार भी बिजली का बिल नहीं दिया। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचाना, आंदोलन करना, लोगों के जीवन को कष्ट में डालने का कार्य करना देशद्रोह की श्रेणी में आएगा। आगरा और ग्रेटर नोएडा के विद्युत व्यवस्था को कांग्रेस और बीएसपी के शासन के दौरान निजी हाथों को सोपा गया था, जिसके परिणाम बेहद सार्थक रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में विद्युत कार्मिक विद्युत आपूर्ति में बाधा डालेंगे और आंदोलन में भाग लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मानसून से पहले परियोजनाओं को हर हाल में पूरा किया जाए-जयवीर
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। कार्य समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में पर्यटन विकास की रूपरेखा तथा आगामी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से बातें हुई। मीटिंग में मंत्री ने पर्यटन योजना, प्रचार के अंतर्गत सोशल मीडिया के कार्य और संस्कृति विभाग के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात शुरू होने से पहले सभी जारी विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो। समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आमजन को बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक स्थलों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करें। बैठक में प्रदेश के प्रमुख और अल्पज्ञात पर्यटन स्थलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार के संदर्भ में भी विमर्श हुआ। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से राज्य के गंतव्यों का प्रचार करने के लिए नई सोच और रणनीतियों को अपनाया जाना चाहिए, जिससे हमारे राज्य का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृहद प्रचार हो सके। राज्य के बौद्ध स्थलों, कार्यों और धरोहरों के प्रचार-प्रसार को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। प्रदेश सरकार पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।