मोहनलालगंज:शराब के नशे में धुत भाईयो ने दम्पति को पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

-वारदात को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार,मुकदमा दर्ज

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में  शराब के नशे में धुत सगे भाईयो ने पति-पत्नी व ससुर की लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।पीड़िता की पत्नी की तहरीर पर पुलिस आरोपी भाईयो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौली निवासी रेखा ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते सोमवार की रात आठ बजे के करीब अमीर चन्द्र व उसका भाई जितेन्द्र कुमार शराब के नशे में धुत होकर उसके दरवाजे पर आकर भद्दी -भद्दी गालियां दे रहे थे,विरोध करने पर दबंग भाईयो ने लाठी डंडो से उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी।चीख पुकार सुनकर बचाने आये पति संजय व ससुर रामकिशोर की भी बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी भाईयो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

सगे भाईयो ने महिला पर तलवार से हमला कर घायल,मुकदमा‌ दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र गोपालखेड़ा के चमराही निवासी शिव देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की देर रात वो घर पर अकेली थी तभी विपक्षी पवन व उसका भाई आकाश व दीपू जबरन उसका रास्ता बंद करते हुये गाली देने लगे,जब उसने विरोध जताया तो तीनो भाईयो ने बुरी तरह पिटाई कर तलवार से उसके बाये हाथ पर हमला कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पिटाई के दौरान कान में पहने सोने के टप गिर गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल शिव देवी को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तीन सगे भाईयो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

अवैध रिवॉल्वर लेकर घूम रहा किशोर गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने मगंलवार को अवैध रिवॉल्वर लेकर घूम रहे एक किशोर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बाल‌अपचारी के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र में कनकहा चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह व कांस्टेबल सुरेश चन्द्र मिश्रा गश्त करते हुये फत्तेखेड़ा से जबरौली की तरफ जा रहे थे तभी एक प्लाटिंग कम्पनी के पास खड़ा किशोर पुलिस टीम को देखकर भगाने लगा,जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ने के बाद जामा तलाशी ली तो किशोर के पास से एक कंट्रीमेड अवैध रिवाल्वर बरामद हुआ।पुलिस मे किशोर के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर सरंक्षण में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया।

सड़क दुर्घटना में घायल दुकानदार की इलाज के दौरान मौत

मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौली मजरा बरियारखेड़ा निवासी श्री राम ने बताया बड़े बेटे राम विनोद(45वर्ष) ने भौदंरी में गाड़ियो के पंचर बनाने की दुकान खोल रखी थी.बीती 18‌मई को वो सड़क किनारे अपनी दुकान पर पंचर बना रहा था तभी शराब के नशे में धुत होकर अपने दो साथियो को बिठाकर बाइक चला रहे शाहीद ने बेटे रामविनोद को जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।वही बाइक को मौके पर छोड़कर शाहीद व उसके दोनो साथी मौके से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायल बेटे को इलाज के लिये केजीएमयू लेकर गये,जहां भर्ती कर डाक्टरो ने इलाज शुरू किया लेकिन मगंलवार की सुबह हालत बिगड़ने पर बेटे राम विनोद की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।पीएम के बाद मृतक दुकानदार का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।देर शाम परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार किया।मृतक के परिवार में पत्नी सुषमा‌ व दो बेटे शिवम व सत्यम है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया बाइक की टक्कर से घायल पंचर दुकानदार की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है,परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

मोहनलालगंज में तीसरे बड़े मंगल पर भंडारो का हुआ आयोजन

मोहनलालगंज कस्बे में ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मगंल पर‌ संकट मोचन हनुमान मंदिर व बाला जी मंदिर में दर्शन के लिए  भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मंदिर में भक्तो ने सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरण किया।मोहनलालगंज कस्बे में कपड़ा व्यापारी विजय सोनी व उनके बेटे सावन सोनी  समेत व्यापारी राकेश जायसवाल ने भंडारे का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी व हलुवे के प्रसाद का वितरण किया।पुरसेनी में बीसीसी हाईट्स के पास काग्रेंस नेता अनिल त्रिपाठी व युवा नेता रामू त्रिपाठी ने प्रसाद का वितरण किया।गनियार में बार एसोसिएशन के पूर्व  वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह ने विशाल भंडारे का आयोजन किया,जिसमें बड़ी सख्या में अधिवक्ताओ व क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।डेहवा में सुनील मिश्रा व उनके बेटे शुभम मिश्रा ने सुदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया।गौरा में व्यापारी बब्लू जायसवाल व मनोज जायसवाल ने भंडारे का आयोजन कर राहगीरो को पूड़ी सब्जी व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।डेहवा में ब्लू आर्किड रिसार्ट के‌ जनरल मैनेजर सोमेन गोस्वामी व मैनेजर विनय पांडे ने भंडारे का आयोजक कर राहगीरो को प्रसाद बांटा।हुलासखेड़ा के पदमिनखेड़ा में भाजपा‌ किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभय सिंह के द्वारा आयोजित भंडारे में ग्रामीणो समेत क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

बुजुर्ग के हत्यारोपी को आजीवान कारावास,20 हजार का अर्थदण्ड

मोहनलालगंज के डेहवा गांव में पांच साल पहले  बुजुर्ग किसान की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।आरोपी को बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।मोहनलालगंज पुलिस व अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश इस मामले में सजा सुनाई।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मोहनलालगंज ‌कोतवाली क्षेत्र के डेहवा गांव निवासी बुजुर्ग किसान भभूती प्रसाद की 28जून2020 को खेत में सोते वक्त विपक्षी रामशंकर मौर्या ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी।मृतक बुजुर्ग के बेटे संतराम की तहरीर पर आरोपी रामशंकर पर हत्या का मुकदमा‌ दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आँपरेशन कन्विक्शन के तहत आरोपी रामशंकर  को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने के लिये जिला सत्र न्यायालय में अभियोजन विभाग की मदद से प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह व पैरोकार सुनील कुमार अथक पैरवी कर रहे थे।जिसके फलस्वरूप न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ ‌ने हत्यारोपी रामशंकर को सश्रम‌ आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही बीस हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *