लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सरदार नगर मे निकली मतदाता जागरूकता रैली

गोरखपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र खंड विकास अधिकारी सरदार नगर, सुप्रिया व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राधेश्याम जायसवाल की अध्यक्षता मे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विकासखंड सरदार नगर मुख्यालय से होते हुए आमकोल, सरैया, मार्चहवा टोला, मेन रोड व मार्केट होते हुए होते हुए हनुमान मंदिर पर रैली का समापन किया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन मे सभी मतदाताओं की बढ़-चढ़ कर भागीदारी हो जिससे की मतदान प्रतिशत मे वृद्धि हो सके इसके लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे सारे कम छोड़ दो सबसे पहले ओट दो, इत्यादि स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

रैली संयुक्त रूप से विकास विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, एन आर एल एम , इत्यादि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी आई यस वी छोटे लाल यादव, सचिव हीरालाल, मनीष सिंह, जाहिरुल हक खा, सरिता यादव जीतेन्द्र कुमार, अरविन्द, संजय सिंह, खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा उर्मिला यादव, बीएम एम संतोष कुमार ग्राम प्रधान टेलहनापार, सरैया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, समूह की महिलाओ इत्यादि उपस्थित रही।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *